बरियातू थाना क्षेत्र के एदलहातू से अगवा हुए नौ वर्षीय शौर्य को लेकर पुलिस के हाथ अब तक खाली हैं. रविवार शाम तक पुलिस को न तो बच्चे और न ही अपहरणकर्ताओं का कोई सुराग मिल पाया है. अपहरण की घटना में प्रयुक्त कार के नंबर को ट्रैक करते हुए बरियातू थानेदार ज्ञानरंजन ने आरोपी तक पहुंचने का प्रयास किया. लेकिन, घटना में प्रयुक्त कार का नंबर फर्जी निकला. पुलिस को आशंका है कि अपहरण को योजनाबद्ध तरीके से अंजाम दिया गया है.
इधर, बच्चे का सुराग ढूंढ़ने के लिए परिजन इधर-उधर भटक रहे हैं. कार के नंबर को ट्रैक कर आरोपी को तलाशने में जब बरियातू थानेदार को सफलता नहीं मिली, तो उन्होंने शौर्य के पिता राजू गोप से पूरे घटनाक्रम के बारे में दोबारा पूछताछ की. पिता ने बताया कि शौर्य शुक्रवार रात करीब 8:30 बजे बिस्किट लाने के लिए निकला था. उसके बाद वह घर नहीं लौटा. किसी से पुरानी दुश्मनी या विवाद से भी राजू गोप ने इनकार किया.
इधर, घटना की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी ने बच्चे की तलाश और अपहरणकर्ताओं को पकड़ने के लिए स्पेशल टीम गठित की है. टीम के सदस्य भी सभी संभावित बिंदुओं पर जानकारी जुटा रहे हैं. केस की गुत्थी सुलझाने के लिए पुलिस सीसीटीवी फुटेज से भी सुराग हासिल करने का प्रयास कर रही है. पुलिस को आशंका है कि संभवत: बच्चे को पहले से जाननेवाले किसी व्यक्ति ने उसका अपहरण किया है.