अरगोड़ा अंचल कार्यालय में आवासीय प्रमाणपत्र के लिए 35 से अधिक मामले लंबित हैं. लेकिन यहां के अधिकारियों व कर्मचारियों की लापरवाही के कारण लोग कार्यालय का चक्कर काटने को विवश हैं. काम करने की कार्यशैली ऐसी है कि लोग अधिकारियों व कर्मियों के इंतजार में घंटों गुजार रहे हैं, बावजूद काम नहीं हो रहा है. फाइलें धूल फांक रही हैं. लोग परेशान हैं.
अंचल कार्यालयों का जंजाल, लोग बेहाल-03
केस - 1
चुन्नी लाल क्षेत्री, पिता मैथू लाल क्षेत्री, डोरंडा ने सुधार आवेदन ऑनलाइन जमा किया है. पिछले तीन माह से वह अंचल कार्यालय का चक्कर लगा रहे हैं, लेकिन कर्मी उन्हें अगले सप्ताह आने के नाम पर सिर्फ आश्वासन ही दे रहे हैं.
केस - 2
कडरू निवासी हरमन मिंज नामांतरण कराने को लेकर पिछले कई माह से परेशान हैं. उनका कहना है कि जब भी अंचल कार्यालय आते हैं डांट-फटकार दिया जाता है. कहा जाता है काम होगा, धैर्य रखें.
केस-3
उर्मिला देवी कहती हैं कि वृद्धा पेंशन के लिए आवेदन किया है. जब दो माह जानकारी लेने अंचल कार्यालय गयी, तो कहा गया कि फाॅर्म में त्रुटि होने के कारण उसे रिजेक्ट कर दिया गया है. फिर दोबारा जमा करने के बाद भी तीन माह से आवेदन लटका हुआ है.
केस - 4
अरगोड़ा निवासी सोमरा मुंडा ने कहा कि जमीन का दाखिल-खारीज कराने को लेकर छह माह से दौड़ रहे हैं. कभी कर्मचारी नहीं मिलता है, तो कभी बड़ा बाबू. कामकाज छोड़ कर कितना दिन दौड़े.
प्रभात खबर को दें सूचना
रांची जिले के अंचलों में आम लोगों को हो रही परेशानी को प्रभात खबर हर दिन प्रकाशित कर रहा है. इसके हेहल अंचल और नामकुम अंचल का हाल प्रकािशत हो चुका है़ अब अरगोड़ा अंचल का हाल छाप रहे हैं. अगर आपको भी अंचल कार्यालय में म्यूटेशन, जाति, आय प्रमाण पत्र, पेंशन सहित अन्य किसी कार्य में परेशानी आ रही है, तो दस्तावेज के साथ विवरण मेल करें. फोन नंबर भी भेज सकते हैं. rajib.pandey@prabhatkhabar.in पर अपनी समस्या साझा कर सकते हैं. हम आपकी परेशानी को प्रमुखता से प्रकाशित करेंगे.