राम मंदिर निर्माण : धार्मिक स्थलों की मिट्टी और जल लेकर अयोध्या रवाना

विश्व हिंदू परिषद के पदाधिकारी रविवार को 2100 पवित्र स्थलों की मिट्टी और जल लेकर अयोध्या के लिए रवाना हो गये. रास्ते में विभिन्न धार्मिक संगठनों की ओर से विभिन्न जिलों में उनका स्वागत किया गया.सोमवार को पदाधिकारी यह कलश श्री राम मंदिर ट्रस्ट के सचिव चंपत राय को सौंपेंगे. इस कलश में रखे पवित्र मिट्टी और जल का इस्तेमाल शिलान्यास समारोह के दिन (पांच अगस्त को) किया जायेगा.

By Prabhat Khabar | July 27, 2020 3:54 AM

आज अयोध्या में ट्रस्ट को सौंपा जायेगा

रांची : विश्व हिंदू परिषद के पदाधिकारी रविवार को 2100 पवित्र स्थलों की मिट्टी और जल लेकर अयोध्या के लिए रवाना हो गये. रास्ते में विभिन्न धार्मिक संगठनों की ओर से विभिन्न जिलों में उनका स्वागत किया गया.सोमवार को पदाधिकारी यह कलश श्री राम मंदिर ट्रस्ट के सचिव चंपत राय को सौंपेंगे. इस कलश में रखे पवित्र मिट्टी और जल का इस्तेमाल शिलान्यास समारोह के दिन (पांच अगस्त को) किया जायेगा.

पदाधिकारी कलश सौंपने के बाद सोमवार को ही वापस रांची के लिए रवाना हो जायेंगे और मंगलवार की रात तक रांची पहुंचेंगे. इससे पूर्व रविवार को प्रांत कार्यालय से संगठन मंत्री केशव राजू, प्रांत संगठन मंत्री देवी सिंह, प्रांत मंत्री डॉ.वीरेंद्र साहू, प्रांत प्रचार प्रसार प्रमुख संजय कुमार, रांची विभाग संयोजक अमर प्रसाद ने अष्टभुजी मां दुर्गा के सम्मुख सभी जल व मिट्टी को रखकर पूजा अर्चना की और भगवान के जयकारे के साथ रवाना हुए. कार्यक्रम में देवी प्रसाद शुक्ला, गुरुदेव तिवारी, अजय अग्रवाल, अशोक अग्रवाल, किशुन झा सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित हुए.

चंद्रशेखर धाम की मिट्टी सौंपी गयी : तुपुदाना स्थित चंद्रशेखर धाम एवं नरेश्वर धाम की पवित्र मिट्टी मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम मंदिर निर्माण के लिए ली गयी. इसे बजरंग दल एवं विहिप द्वारा अयोध्या धाम ले जाया गया. मौके पर अंकित कुमार सिंह, राजू कुमार, दीपक सिंह, अभिषेक कुमार व अन्य उपस्थित थे.

हिंदू जागरण मंच ने दी विहिप को मिट्टी : हिंदू जागरण मंच रांची महानगर ने अयोध्या में राम मंदिर निर्माण हेतू विहिप को कलश में मिट्टी सौंपी. मंच की ओर से पहाड़ी मंदिर,मां त्रिशक्ति देवी मंदिर,संतोषी मंदिर,इंद्रपुरी रामनवमी अखाड़ा से मिट्टी का संग्रह कर विहिप के क्षेत्र संगठन मंत्री केशव राजू को सौंपा गया.

Next Article

Exit mobile version