राज्य के गृह सचिव राजीव अरुण एक्का का वीडियो वायरल होने के बाद इडी इस प्रकरण में पूछताछ की तैयारी कर रहा है. शीघ्र ही प्रवर्तन निदेशालय (इडी) द्वारा उन्हें समन जारी किया जायेगा. पावर ब्रोकर के रूप में चिह्नित विशाल चौधरी के दफ्तर में बैठ कर श्री एक्का द्वारा फाइलें निबटाने का वीडियो, इडी को उसके ठिकानों पर छापामारी के दौरान मिला था. मनरेगा घोटाले की जांच के दूसरे चरण में इडी ने 24 मई, 2022 को विशाल चौधरी के पांच ठिकानों पर छापा मारा था.
इन ठिकानों में आशोक नगर रोड नंबर-6 स्थित आवास, आरगोड़ा चौक के पास आइडीबीआइ बैंक के ऊपर दूसरे तल्ले पर स्थित कार्यालय, अरगोड़ा स्थित एफजीएस कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड, मोरहाबादी स्थित वसुंधरा गार्डेन के टावर-बी के नौवें तल्ले का फ्लैट और मुजफ्फरपुर स्थित उसका पैतृक आवास शामिल था. इसके बाद उसके खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किया गया था. 24 नवंबर को थाइलैंड भागने के दौरान उसे दिल्ली एयरपोर्ट पर पकड़ कर इडी के हवाले किया गया था. इसके बाद इडी ने उसे पूछताछ के लिए हाजिर होने का निर्देश देकर छोड़ दिया था.
हालांकि, वह वीडियो के डर से निर्धारित तिथि के बदले बाद में पूछताछ के लिए इडी के रांची स्थित क्षेत्रीय कार्यालय में हाजिर हुआ था. छापेमारी के दौरान इडी ने विशाल चौधरी का मोबाइल जब्त कर लिया था. मोबाइल डाटा की जांच के दौरान कई वीडियो इडी को मिले थे. इसमें गृह सचिव राजीव अरुण एक्का का वायरल हुआ वीडियो भी शामिल है. बताया जाता है कि वायरल वीडियो, विशाल चौधरी ने ही अपने मोबाइल से बनाया था. उसने गृह सचिव के और भी वीडियो बनाये थे. विशाल के मोबाइल से मिले डाटा में और कई सनसनीखेज चीजों के होने की सूचना है.