झारखंड में पीटीआइ के पत्रकार की आत्महत्या की जांच के लिए बनेगी एसआइटी

झारखंड में अपने घर में फांसी के फंदे से झूलते मिले पत्रकार की मौत की जांच के लिए रांची पुलिस ने एसआइटी (विशेष जांच दल) का गठन करने की बात कही है. रांची के पुलिस अधीक्षक नौशाद आलम अंसारी ने गुरुवार (13 अगस्त, 2020) को पत्रकारों को यह जानकारी दी. मृतक पत्रकार अपने घर में फांसी के फंदे से झूलता हुआ मिला था और माना जा रहा है कि काम के अत्यधिक तनाव की वजह से उसने आत्महत्या कर ली है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 13, 2020 5:03 PM

रांची : झारखंड में अपने घर में फांसी के फंदे से झूलते मिले पत्रकार की मौत की जांच के लिए रांची पुलिस ने एसआइटी (विशेष जांच दल) का गठन करने की बात कही है. रांची के पुलिस अधीक्षक नौशाद आलम अंसारी ने गुरुवार (13 अगस्त, 2020) को पत्रकारों को यह जानकारी दी. मृतक पत्रकार अपने घर में फांसी के फंदे से झूलता हुआ मिला था और माना जा रहा है कि काम के अत्यधिक तनाव की वजह से उसने आत्महत्या कर ली है.

गुरुवार सुबह जैसे ही पुलिस को न्यूज एजेंसी प्रेस ट्रस्ट ऑफ इंडिया (पीटीआइ) के रांची ब्यूरो के प्रमुख पीवी रामानुजम की मौत की जानकारी मिली, लालपुर थाना की पुलिस उनके बरियातू स्थित घर पहुंची. शव को फंदे से उतारा और उसका पंचनामा करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया. रांची के वरीय पुलिस पदाधिकारी भी दिवंगत पत्रकार के घर पहुंचे.

पीवी रामानुजम की पत्नी से पूछताछ की गयी. इसके बाद रांची के एसपी ने कहा कि उनकी पत्नी के बयान से ऐसा लगता है कि अत्यधिक काम के दबाव में आकर न्यूज एजेंसी पीटीआइ के इस पत्रकार ने आत्मघाती कदम उठाया है. हालांकि, पुलिस इस बारे में जांच पूरी होने से पहले कुछ भी नहीं कहेगी. एसपी नौशाद आलम अंसारी ने कहा कि पत्रकार की मौत की जांच के लिए एक स्पेशल इन्वेस्टिगेटिव टीम का गठन किया जायेगा.


Also Read: आ गयी महेंद्र सिंह धौनी की कोरोना जांच रिपोर्ट, चार्टर्ड प्लेन से कल चेन्नई जायेंगे

उन्होंने कहा कि रांची में एक पत्रकार अपने घर में फांसी के फंदे से झूलता पाया गया. पत्रकार की पत्नी ने बताया कि पिछले 4-5 दिन से वह तनाव में थे. उनके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. उधर, रिम्स में दिवंगत पत्रकार की कोरोना जांच भी करायी गयी है. कोरोना की जांच रिपोर्ट आने के बाद उनके शव को उनके परिजनों के हवाले कर दिया जायेगा.

फिलहाल उनका शव पोस्टमार्टम हाउस में रखा गया है. रामानुजम के असामयिक निधन पर झारखंड की राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू, सूबे के मुखिया हेमंत सोरेन, राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री एवं जनजातीय मामलों के केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा समेत तमाम राजनीतिक दलों के नेताओं और मीडिया जगत से जुड़े लोगों ने शोक व्यक्त किया है.

Also Read: झारखंड के कामगारों को साल में 100 दिन रोजगार, नहीं तो मिलेगा बेरोजगारी भत्ता, 15 अगस्त को सीएम हेमंत सोरेन कर सकते हैं एलान

Posted By : Mithilesh Jha

Next Article

Exit mobile version