Pink City Bus Route : राजधानी रांची के तीन रूटों पर चलेंगी पिंक बसें, जानें किन किन रूटों पर होगा इसका परिचालन

नये रूट पर एक पिंक सिटी बस कचहरी से सर्कुलर रोड, लालपुर, कांटाटोली होते हुए धुर्वा गोल चक्कर तक जायेगी और दूसरी पिंक सिटी बस बिरसा चौक से तुपुदाना तक चलेगी.

By Prabhat Khabar | April 6, 2021 10:51 AM

Jharkhand News, Ranchi News, Pink City Bus Service In Ranchi रांची : शहर के अब तीन रूटों पर चार महिला स्पेशल पिंक सिटी बस का संचालन होगा. इस संबंध में नगर आयुक्त मुकेश कुमार ने सोमवार को दिशा-निर्देश जारी किया. जारी आदेश के अनुसार, पूर्व की तरह दो बसें कचहरी से मेन रोड होते हुए राजेंद्र चौक तक चलेंगी.

नये रूट पर एक पिंक सिटी बस कचहरी से सर्कुलर रोड, लालपुर, कांटाटोली होते हुए धुर्वा गोल चक्कर तक जायेगी और दूसरी पिंक सिटी बस बिरसा चौक से तुपुदाना तक चलेगी.

नगर आयुक्त ने कहा कि दो नये रूटों पर बसों का संचालन शुरू किया जा रहा है. अगर महिला यात्रियों का रिस्पांस अच्छा रहा, तो बसों की संख्या और बढ़ायी जायेगी. कचहरी से राजेंद्र चौक तक जानेवाले सवारियों को पांच रुपये किराया देना होगा. कचहरी से धुर्वा गोल चक्कर जानेवालों को 20 रुपये किराया देना होगा.

Posted By : Sameer Oraon

Next Article

Exit mobile version