झारखंड में लगातार दूसरे दिन कोरोना संक्रमण से ठीक हुए लोगों की संख्या बढ़ी, 809 लोग हुए स्वस्थ

Coronavirus in Jharkhand : झारखंड में लगातार दूसरे दिन कोरोना वायरस संक्रमण (Coronavirus infection) से अधिक संख्या में लोग ठीक हो रहे हैं. शुक्रवार (7 अगस्त, 2020) को राज्य में 809 लोग कोरोना को मात दी है. इसके साथ ही राज्य में करीब 7500 लोग ठीक हुए हैं. वहीं, एक दिन में 618 नये कोरोना संंक्रमित मिले हैं, जबकि 6 लोगों की मौत हो चुकी है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 7, 2020 10:43 PM

Coronavirus in Jharkhand : रांची : झारखंड में लगातार दूसरे दिन कोरोना वायरस संक्रमण (Coronavirus infection) से अधिक संख्या में लोग ठीक हो रहे हैं. शुक्रवार (7 अगस्त, 2020) को राज्य में 809 लोग कोरोना को मात दी है. इसके साथ ही राज्य में करीब 7500 लोग ठीक हुए हैं. वहीं, एक दिन में 618 नये कोरोना संंक्रमित मिले हैं, जबकि 6 लोगों की मौत हो चुकी है.

लगातार दूसरे दिन स्वस्थ हुए लोगों की संख्या में इजाफा

झारखंड में शुक्रवार का दिन भी राहत भरा रहा. शुक्रवार को राज्य में 809 लोग कोरोना संक्रमण से ठीक हुए हैं. इसके साथ ही राज्य में अब तक 7,491 लोग कोरोना से स्वस्थ हुए हैं. पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण से स्वस्थ हुए लोगों में से चतरा जिले में 9, देवघर में 3, धनबाद में 38, गढ़वा में 6, गिरिडीह में 48, गोड्डा में 15, गुमला में 28, हजारीबाग में 34, जामताड़ा में 2, खूंटी में 6, कोडरमा में 36, लातेहार में 112, पाकुड़ में 26, रामगढ़ में 1, रांची में 369, साहिबगंज में 38, सरायकेला में 6, सिमडेगा में 20 और पश्चिमी सिंहभूम जिले में 12 लोगों ने कोरोना को मात दी है.

एक दिन में 618 लोग कोरोना पॉजिटिव

झारखंड में शुक्रवार को 618 लोगों कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं. इसके साथ ही राज्य में अब तक 16,482 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं. शुक्रवार को कोरोना के 618 नये संक्रमितों में से बोकारो जिले में 26, चतरा में 23, देवघर में 15, धनबाद में 59, पूर्वी सिंहभूम में 56, गढ़वा में 5, गिरिडीह में 109, गोड्डा में 3, गुमला में 4, हजारीबाग में 53, खूंटी में 10, कोडरमा में 5, लातेहार में 2, लोहरदगा में 12,पलामू में 4, रामगढ़ में 24, रांची में 160, साहिबगंज में 19, सरायकेला में 16, सिमडेगा में 8 और पश्चिमी सिंहभूम जिले में 5 नये काेरोना संक्रमित मिले हैं.

Also Read: सदर अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में कोरोना संक्रमितों का हंगामा, मच्छर काटने से परेशान हैं लोग
6 लोगों की हुई मौत

शुक्रवार को राज्य में 6 लोगों की मौत कोरोना से हुई है. इसके साथ ही राज्य में अब तक 151 लोगों की मौत कोरोना से हो चुकी है. पिछले 24 घंटे में जिन 6 लोगों की मौत कोरोना से हुई है, उसमें धनबाद जिला में 1, पूर्वी सिंहभूम में 1, हजारीबाग में 2, पलामू में 1 और रामगढ़ जिला में 1 व्यक्ति की मौत हुई है.

राज्य में 8,840 एक्टिव केस

राज्य में शुक्रवार तक 8,840 एक्टिव केस शेष है. इसके तहत बोकारो जिले में 239, चतरा में 211, देवघर में 356, धनबाद में 398, दुमका में 122, पूर्वी सिंहभूम में 1806, गढ़वा में 308, गिरिडीह में 177, गोड्डा में 406, गुमला में 263, हजारीबाग में 431, जामताड़ा में 69, खूंटी में 241, कोडरमा में 298, लातेहार में 156, लोहरदगा में 88, पाकुड़ में 187, पलामू में 330, रामगढ़ में 211, रांची में 1767, साहिबगंज में 187, सरायकेला में 213, सिमडेगा में 141 और पश्चिमी सिंहभूम जिले में 238 एक्टिव केस है.

बीएससीटी-हरला व महिला थाना के जवान भी निकले कोरोना पॉजिटिव

बोकारो जिला में शुक्रवार को कोविड 19 के 26 नये कोरोना केस की पुष्टि हुई. इसकी पुष्टि डीसी राजेश कुमार सिंह व सीएस डॉ एके पाठक ने की. सीएस डॉ पाठक ने बताया संक्रमित में दुन्दीबाग बाजार से 15 वर्षीय लड़का, दुन्दीबाग बाजार से ही 20 वर्षीय लड़का, सेक्टर 11 कश्मीर कॉलोनी का 17 वर्षीय लड़का, महुदा से आया 31 वर्षीय पुरुष, चास से 22 वर्षीय महिला, चास से ही 21 वर्षीय महिला, बीएस सिटी थाना से 36 वर्षीय जवान, बीएस सिटी थाना से ही 38 वर्षीय जवान, बीएस सिटी थाना से 40 वर्षीय जवान, हरला थाना से 40 वर्षीय जवान, महिला थाना से 53 वर्षीय जवान, डॉक्टर हॉस्टल बीजीएच का 30 वर्षीय व्यक्ति, नर्सिंग हॉस्टल बीजीएच से 33 वर्षीय महिला, सेक्टर 4ए से 30 वर्षीय महिला, सेक्टर 4सी से 61 वर्षीय पुरुष, रिम्स रांची से प्राप्त रिपोर्ट में इलेक्ट्रोस्टील का तीन व्यक्ति क्रमशः 30, 54 व 28 वर्षीय पुरुष, रामनगर का 42 वर्षीय पुरुष, रामनगर का ही 34 वर्षीय पुरुष, एसडीएच बेरमो से 28 वर्षीय महिला, टुपका डीह से 48 वर्षीय पुरुष, एएमएलओ बोकारो से 32 वर्षीय पुरुष, जरीडीह बाजार का 45 वर्षीय पुरुष, करगली बाजार का 31 वर्षीय पुरुष, टुपकाडीह से 28 वर्षीय पुरुष शामिल है. सभी को कोविड अस्पताल में शिफ्ट किया गया.

साहिबगंज में 38 संक्रमितों ने कोरोना को दी मात

साहिबगंज जिले में शुक्रवार को एक साथ 38 संक्रमित मरीज ठीक हुए, जिसे जिला प्रशासन ने सम्मान पूर्वक कोविड19 अस्पताल से घर के लिए रवाना किया. वहीं, जिले में 19 नये संक्रमित मरीजों की पुष्टि डीसी चितरंजन कुमार ने किया. इसमें पीएस बरहरवा से एक महिला तथा एक पुरुष, तालझारी प्रखंड से एक महिला, सदर अस्पताल साहिबगंज का एक कर्मी, नील कोठी राजमहल से एक पुरुष, झिक्तिया पतना से एक पुरुष, डिस्टिक जेल से चार व्यक्ति, जैप 9 के तीन जवान, कुलीपाड़ा साहिबगंज से एक पुरुष, दहला साहिबगंज से एक पुरुष व एक महिला, कोदर्जनना साहिबगंज से एक गर्भवती महिला, महादेवगंज साहिबगंज से एक पुरुष, सकरोगढ़ साहिबगंज से एक महिला है.

यह सभी कोविड19 जांच के दौरान ट्रूनेट मशीन से पॉजिटिव पाये गये हैं. सभी संक्रमित मरीजों को राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज, लोहंडा स्थित कोविड19 अस्पताल में शिफ्ट किया गया है. साथ ही इन सब का कांटेक्ट ट्रेसिंग भी किया जा रहा है.

Posted By : Samir Ranjan.

Next Article

Exit mobile version