रांची: राजधानी रांची में यातायात पर बढ़ते वाहनों के दबाव को देखते हुए और नये ट्रैफिक थाना बनाये जायेंगे. मुख्य सचिव सुखदेव सिंह की अध्यक्षता में हुई समीक्षा बैठक में इस प्रस्ताव पर सहमति बनी. प्रोजेक्ट भवन में आयोजित बैठक में अधिकारियों ने कहा कि रांची में चार ट्रैफिक थाना हैं. रांची के बड़े चौक-चौराहे जैसे करमटोली चौक, जेल चौक, कांटाटोली चौक, रातू रोड चौक, सुजाता चौक सहित अन्य जगहों पर यातायात व्यवस्था सुदृढ़ करने पर जोर दिया गया. इन जगहों पर ट्रैफिक में व्यवधान उत्पन्न कर रहे बिजली पोल व सिग्नल हटाने और लेफ्ट कट की व्यवस्था करने के लिए कहा गया है.
रांची ट्रैफिक पुलिस को मिलेंगे आवश्यक उपकरण : रांची ट्रैफिक पुलिस की ओर से यातायात सुगम करने के लिए मांगे गये उपकरणों को देने का निर्देश मुख्य सचिव ने परिवहन सचिव को दिया. पुलिस मुख्यालय को भी ब्रेथ एनालाइजर, वाहन, बॉडी वार्न कैमरा देने के लिए कहा गया. इससे पूर्व हुई बैठक में कई जगहों पर से बिजली पोल, सिग्नल, साइकिल स्टैंड, पेड़ और ट्रैफिक बूथ हटाने के लिए कहा गया था, उसके बारे में भी जानकारी ली गयी.
जिन स्थानों पर ऐसी चीजें हैं और जो यातायात में रुकावट उत्पन्न करती हैं, उन्हें हटाने का निर्देश दिया गया. बैठक में मुख्य सचिव के अलावा गृह सचिव वंदना डाडेल, डीजीपी अजय कुमार सिंह, पथ निर्माण सचिव सुनील कुमार, आइजी अभियान एवी होमकर, रांची डीसी राहुल कुमार, एसएसपी किशोर कौशल, सिटी एसपी शुभांशु जैन, ट्रैफिक एसपी हारिस बिन जमां और नगर निगम के सहायक आयुक्त सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे.