Ranchi Fire: झारखंड की राजधानी रांची में आज भयावह आग लगी. गोंदा थाना क्षेत्र के अर्बन हाट में लगी आग इतनी भयावह थी कि इसकी लपटें दूर-दूर तक देखी गयीं. चारों ओर धुआं का गुबार देखा गया. अग्निशमन विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू पाने की कोशिश शुरू कर दी. काफी देर के बाद आग पर काबू पाया जा सका.
कांके के गोंदा में बन रहा है अर्बन हाट
बताया गया है कि कांके प्रखंड के गोंदा में निर्माणाधीन अर्बन हाट में रबर की पाइप रखी थी. उसी में आग लग गयी. देखते ही देखते आग ने भयावह रूप धारण कर लिया. हालांकि, तत्काल दमकल विभाग को इसकी सूचना दी गयी.
आग बुझाने के लिए भेजे गये 6 दमकल वाहन
दमकल विभाग से कई दमकल वाहन घटनास्थल पर भेजे गये. कई जगहों से दमकल वाहन को गोंदा भेजा गया. ऑड्रे हाउस से 4 दमकल वाहन भेजे गये, एक वाहन डोरंडा से पहुंच गयी है. एक और गाड़ी पिस्का मोड़ से मंगायी गयी है. आग अब नियंत्रण में है.
आग लगने के कारणों का पता नहीं चला
समाचार लिखे जाने तक आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है. आग लगने की वजह से लाखों रुपये की पाइप जल गयी. हालांकि, किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. बताया गया है कि जांच के बाद पता चल सकेगा कि आग किस वजह से लगी.