Marriage Guidelines In Jharkhand : कोरोना काल में तय हो गयी है शादी, तो सात वचन निभाने से पहले सरकार की ये गाइडलाइंस जान लें, वरना होगी कार्रवाई

एक तरफ शादी की तारीख नजदीक आ रही है, दूसरी तरफ कोरोना का संकट भी बढ़ता जा रहा है. जिनके घर में विवाह समारोह हैं, उनकी चिंताएं बढ़ने लगी हैं. क्योंकि शादी के मंडप में दूल्हा-दुल्हन के सात वचन से पहले सरकार की शर्तें पूरी करनी होंगी. इसलिए अतिथि तुम कम ही आना है.

By Prabhat Khabar | April 8, 2021 12:38 PM

Jharkhand News, Coronavirus Jharkhand Guidelines Latest Update रांची : 22 अप्रैल से शादियों का सीजन शुरू हो रहा है. दूसरी तरफ कोरोना की दूसरी लहर के कारण शादियों पर एक बार फिर संकट मंडराने लगा है. पिछले वर्ष कोरोना की पहली लहर के कारण सैकड़ों शादियां स्थगित कर दी गयी थीं.

एक तरफ शादी की तारीख नजदीक आ रही है, दूसरी तरफ कोरोना का संकट भी बढ़ता जा रहा है. जिनके घर में विवाह समारोह हैं, उनकी चिंताएं बढ़ने लगी हैं. क्योंकि शादी के मंडप में दूल्हा-दुल्हन के सात वचन से पहले सरकार की शर्तें पूरी करनी होंगी. इसलिए अतिथि तुम कम ही आना है.

वर-वधू दोनों पक्षों की मुश्किलें बढ़ गयी हैं.

22 अप्रैल से तीन महीने बाद शहनाइयों की गूंज एक बार फिर शुरू होगी. राज्य सरकार ने नयी गाइडलाइन में शादी-समारोह में 200 मेहमानों की अनुमति का निर्देश दिया है. दूसरी तरफ आगामी शादियों के निमंत्रण पत्र भी मेहमानों के घर भेजे जा चुके हैं. ऐसे में वर-वधू दोनों पक्षों की मुश्किलें बढ़ गयी हैं. इस महीने होने वाली शादियों के लिए गार्डन, होटल आदि की बुकिंग हो चुकी है.

  • कोरोना संक्रमण से सुरक्षा के लिए शादी समारोह में अधिकतम 200 मेहमानों के शामिल होने की है अनुमति

  • सरकार की गाइडलाइन के अनुसार शादी समारोह में दो गज दूरी और मास्क अनिवार्य है

  • शादी समारोह की जानकारी संबंधित स्थानीय थाना को देनी होगी

Posted By : Sameer Oraon

Next Article

Exit mobile version