Mandar By Election 2022: मांडर उपचुनाव के लिए नामांकन की अंतिम तिथि आज, गंगोत्री कुजूर भरेंगी पर्चा

मांडर उपचुनाव के लिए नामांकन पत्र भरने की आखिरी तिथि छह जून है. भाजपा की प्रदेश उपाध्यक्ष व पूर्व विधायक गंगोत्री कुजूर अंतिम दिन नामांकन करेंगी. सात जून को नामांकन पत्रों की स्क्रूटनी होगी.

By Prabhat Khabar | June 6, 2022 11:02 AM

रांची : मांडर उपचुनाव के लिए नामांकन पत्र भरने की आज अंतिम तिथि है, भाजपा प्रत्याशी और पूर्व विधायक गंगोत्री कुजूर आज पर्चा भरेंगी. इससे पहले 2 जून को बंधु तिर्की की बेटी शिल्पी नेहा तिर्की ने नामांकन किया था. वह महागठबंधन की प्रत्याशी है. जबकि माकपा ने सुभाष मुंडा को प्रत्याशी बनाया है. इस उपचुनाव के लिए छह उम्मीदवार मैदान पर हैं. बता दें कि सात जून को नामांकन पत्रों की स्क्रूटनी होगी. नौ जून तक नाम वापसी की आखिरी तिथि है. 23 जून को मांडर में उपचुनाव के लिए मतदान होना है.

इंडियन नेशनल लीग प्रत्याशी नहीं देगा :

इंडियन नेशनल लीग मांडर में अपना उम्मीदवार नहीं देगा.लीग यहां सीपीआइएम प्रत्याशी को समर्थन देगा.इसी क्रम में प्रो रफीउद्दीन ने सीपीआइ (एम) दफ्तर में सुखनाथ लोहरा, सुरजीत सिन्हा, समीर दास, सुभाष मुंडा से मिल कर उन्हें समर्थन दिया.

मांडर उपचुनाव को ग्रीन इलेक्शन के रूप में मनायें :

रांची के उपायुक्त छवि रंजन ने विश्व पर्यावरण दिवस पर समाहरणालय में पौधरोपण किया. इसे लोकतंत्र का वृक्ष नाम दिया गया. इस मौके पर डीसी ने कहा कि लोकतंत्र में जनता सर्वोपरि है. मौके पर उन्होंने मांडर उपचुनाव को ग्रीन इलेक्शन के रूप में मनाने की अपील की.

प्लास्टिक व थर्मोकोल का इस्तेमाल नहीं

मांडर उपचुनाव में सिंगल यूज प्लास्टिक या थर्मोकोल का प्रयोग चुनाव कार्य के दौरान नहीं होगा. इसको लेकर रांची के उपायुक्त छवि रंजन ने चुनाव से जुड़े पदाधिकारियों को आदेश दिया है. साथ ही मांडर विधानसभा के सभी 429 मतदान केंद्रों पर चरणबद्ध तरीके से पौधरोपण करने को कहा गया है. वहीं, मतदान केंद्रों पर इको फ्रेंडली वस्तु जैसे- पत्ता, दोना, कागज, जूट, मिट्टी के बर्तन आदि का उपयोग करना है.

Next Article

Exit mobile version