हाट-बाजार लगने दें, दवा और आवश्यक वस्तुएं लोगों को उपलब्ध करायें : सीएम

रांची : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने मंगलवार को प्रोजेक्ट भवन में राज्य के सभी जिला के उपायुक्तों से लॉक डाउन के दूसरे दिन की स्थिति की समीक्षा वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से की. वीसी के दौरान ही कहा कि मंगलवार की रात से पूरे देश में लोगों के स्वास्थ्य की रक्षा और उन्हें सुरक्षित रखने के लिए बाहर निकलने पर पूर्ण रूप से पाबंदी लगा दी गयी है. आप सभी लोग तैयार रहें.

By Pritish Sahay | March 25, 2020 2:33 AM

रांची : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने मंगलवार को प्रोजेक्ट भवन में राज्य के सभी जिला के उपायुक्तों से लॉक डाउन के दूसरे दिन की स्थिति की समीक्षा वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से की. वीसी के दौरान ही कहा कि मंगलवार की रात से पूरे देश में लोगों के स्वास्थ्य की रक्षा और उन्हें सुरक्षित रखने के लिए बाहर निकलने पर पूर्ण रूप से पाबंदी लगा दी गयी है. आप सभी लोग तैयार रहें. राज्य की किसी भी व्यक्ति को किसी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े, यह सुनिश्चित करें. भूख की स्थिति उत्पन्न न हो.

लोगों को दवा समेत अन्य जरूरी सामान उपलब्ध कराये जायें. सीएम ने डीसी से कहा कि लोगों में डर का माहौल न बने, इस बात का ध्यान रखें. वीडियो कांफ्रेसिंग के दौरान मंत्री आलमगीर आलम, रामेश्वर उरांव, डॉ डीके तिवारी, एमवी राव, मुख्यमंत्री के ओएसडी गोपालजी तिवारी, मुख्यमंत्री के प्रेस सलाहकार अभिषेक प्रसाद, मुख्यमंत्री के वरीय आप्त सचिव सुनील श्रीवास्तव उपस्थित थे.

क्वारेंटाइन सेंटर में सभी को अलग-अलग रखें : मुख्यमंत्री ने कहा कि क्वारेंटाइन सेंटर में सभी को अलग-अलग रखने की व्यवस्था होनी चाहिए, ताकि पीड़ित को किसी तरह की परेशानी न हो. इसके लिए होटल, हॉस्टल, खाली पड़े भवन को तैयार करें.

मजदूरों को उनके गांव तक पहुंचाएं, इसे गंभीरता से लें

मुख्यमंत्री ने सभी उपायुक्तों को निर्देश दिया कि झारखंड के विभिन्न जिले कई राज्यों की सीमा पर स्थित हैं. ऐसे में सैकड़ों की संख्या में मजदूर झारखंड स्थित अपने घर लौट रहे हैं और लॉक डाउन की स्थिति में वे सीमावर्ती क्षेत्रों में फंस गये हैं. इन सभी मजदूरों व अन्य को उनके गंतव्य तक पहुंचाने में मदद करें. इसको आप सभी गंभीरता से लें. परिवहन के लिए वाहन की व्यवस्था भी करें.

होम क्वारेंटाइन नहीं, सरकार के क्वारेंनटाइन में रहेंगे : मुख्यमंत्री ने कहा कि होम क्वारेंटाइन में लोगों की सही निगरानी नहीं हो सकती. ऐसे लोग दूसरों के संपर्क में आयेंगे, जिससे आनेवाले समय में समस्या उत्पन्न हो सकती है. सभी जिला के उपायुक्त यह सुनिश्चित करें कि बाहर से आनेवाले लोगों को सरकार की निगरानी में 14 दिनों तक रखा जाये. उनके लिए पूरी व्यवस्था करें. भय का माहौल नहीं बने. बस जागरूक कर उन्हें अपनी निगरानी में रखें.

हाट-बाजार लगने दें, सिर्फ आवश्यक वस्तुओं की बिक्री होगी

मुख्यमंत्री ने उपायुक्तों को निर्देश दिया कि ग्रामीण क्षेत्रों में बाजार-हाट लगने दें, लेकिन इसमें इस बात का ध्यान रखें कि बाजार में सब्जी, फल, खाद्यान्न, मसाला समेत आवश्यक वस्तु की ही बिक्री हो. कपड़ा, खाने-पीने की दुकानें नहीं लगे. दुकानों में कम से कम 20 फीट का फासला हो.

और क्या-क्या निर्देश दिया सीएम ने

गरीबों के लिए राशन की व्यवस्था करें

पंचायत स्तर पर बाहरी लोगों की सूची तैयार करें

मास्क, किट की समस्या ना हो, यह सुनिश्चित करें.

प्रखंड स्तर पर क्वारेंटाइन सेंटर का निर्माण करें

निजी अस्पतालों को भी अलर्ट में रखें

होम डिलीवरी के माध्यम से लोगों को खाद्यान्न व दवा उपलब्ध हो, यह सुनिश्चित करें

ग्राम, पंचायत और प्रखंड स्तर पर गठित समिति के सदस्यों का मोबाइल व व्हाट्सएप नंबर उपलब्ध करायें

कोरोना वायरस को लेकर लोगों में जागरूकता हेतु प्रचार-प्रसार पर ध्यान दें

बाहर नहीं निकलने की पाबंदी आपके स्वास्थ्य के लिए : सीएम

रांची. प्रधानमंत्री द्वारा पूरे देश में लॉक डाउन की घोषणा के बाद सीएम ने कहा कि यह और पहले होना चाहिए था. कल और आज पूरे राज्य का जायजा लिया है. कई मामलों में हमारी तैयारी अच्छी भी है और कई मामलों में शुरुआती है. उम्मीद है कि हम सारी तैयारी पूरी कर लेंगे. सीएम प्रोजेक्ट भवन में पत्रकारों से बात कर रहे थे. उन्होंने कहा कि खुशी की बात है कि हमारे राज्य में कोई पॉजिटिव नहीं पाया गया है. दुआ करते हैं कि कोई मिले भी नहीं. सीएम ने आम लोगों से अपील की है कि इस संक्रमण के समय में हमलोगों के पास जीतने का एक मात्र उपाय है जनसहयोग.

Next Article

Exit mobile version