रांची: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) सेना के कब्जेवाली जमीन के मालिक जयंत कर्नाड सहित 13 लोगों को समन भेज कर पूछताछ के लिए हाजिर होने का निर्देश दिया है. जिन्हें समन जारी किया गया है, उनमें सीए नरेश केजरीवाल की पत्नी माया केजरीवाल सहित अन्य के नाम शामिल हैं. इडी ने मंगलवार को नगर निगम के टैक्स कलेक्टर दिलीप शर्मा का बयान दर्ज किया. दिलीप शर्मा ने प्रदीप बागची के खिलाफ फर्जी दस्तावेज के आधार पर होल्डिंग नंबर लेने के आरोप प्राथमिकी दर्ज करायी थी. वहीं, रांची के पूर्व उपायुक्त छवि रंजन से तीसरे दिन भी पूछताछ जारी रही.
ईडी ने सेना के कब्जेवाली जमीन की खरीद-बिक्री के सिलसिले में जमीन के मालिक जयंत कर्नाड को समन भेज कर 10 मई को हाजिर होने का निर्देश दिया है. जांच में पाया गया है कि कर्नाड परिवार ने सेना के कब्जे से जमीन वापस लेने और किराया बढ़ाने के लिए लंबी कानूनी लड़ाई लड़ी. इससे जमीन का किराया तो बढ़ा, लेकिन कोर्ट से सेना को संबंधित जमीन से हटाने में कामयाबी नहीं मिली. इस बीच जयंत कर्नाड ने सेना के कब्जेवाली जमीन 13 लोगों से बेच दी. खरीदारों ने म्यूटेशन के लिए आवेदन दिया, लेकिन जमीन पर कब्जा नहीं होने के आधार पर बड़गाईं अंचल ने म्यूटेशन आवेदन को खारिज कर दिया. इसके बाद प्रदीप बागची ने फर्जी दस्तावेज के सहारे जमीन का मालिक कर जमीन जगत बंधु टी स्टेट को बेच दी. इडी ने कर्नाड द्वारा की गयी खरीद-बिक्री में शामिल लोगों के समन जारी कर पूछताछ के लिए हाजिर होने का निर्देश दिया है. इसमें सीए नरेश केजरीवाल की पत्नी माया केजरीवाल का नाम भी शामिल है. नरेश केजरीवाल मनी लाउंड्रिंग के एक अन्य मामले में आरोपी है. उन पर दवा घोटाले के आरोपी डॉ प्रदीप कुमार की मनी लाउंड्रिंग कराने का आरोप है.
ईडी ने मंगलवार को भी रांची नगर निगम के टैक्स कलेक्टर दिलीप मिश्रा का बयान दर्ज किया और पूरे मामले की जानकारी ली. इसके अलावा लखन सिंह, राजेश राय और बिपिन सिंह से पूछताछ की. पूछताछ में दस्तावेज में जालसाजी करनेवाले दूसरे लोगों के सिलसिले में जानकारी मिली. हालांकि, जांच जारी रखने के उद्देश्य से इन नामों को सार्वजनिक नहीं किया जा रहा है. इडी के अधिकारियों ने रांची के पूर्व उपायुक्त छवि रंजन से जमीन कारोबारियों से उनके संबंधों के सिलसिले में पूछताछ की.
इन्हें नोटिस भेजा गया
नाम--हाजिर होने की तिथि
जयंत कर्नाड--10 मई
प्रमोद प्रसाद--11 मई
प्रेरणा सोनी--11 मई
हरिशंकर परशुरामपुरिया--11
माया केजरीवाल--12 मई
सचिदानंद प्रसाद--12 मई
शांति साव--12 मई
राजकिशोर साहू--13 मई
दीपशिखा धानुका--13 मई
सपना भारती--13 मई
सुधांशु कुमार--13 मई
संजय कुमार--15 मई
जानकी देवी--15 मई