Jharkhand Weather Forecast : झारखंड के इन जिलों में बदलेगा मौसम का मिजाज, मेघ गर्जन के साथ होगी बारिश, वज्रपात की भी आशंका, मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट

Jharkhand Weather Forecast, रांची न्यूज : झारखंड में मौसम का मिजाज बदलने वाला है. राज्य के बोकारो, धनबाद, रामगढ़, रांची, पाकुड़, देवघर, दुमका, गोड्डा, जामताड़ा और साहिबगंज में हल्के मेघ गर्जन और वज्रपात के साथ हल्की बारिश हो सकती है. मौसम विज्ञान विभाग ने इस बाबत येलो अलर्ट जारी किया है. आम लोगों से सतर्क रहने की अपील की है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 11, 2021 12:54 PM

Jharkhand Weather Forecast, रांची न्यूज : झारखंड में मौसम का मिजाज बदलने वाला है. राज्य के बोकारो, धनबाद, रामगढ़, रांची, पाकुड़, देवघर, दुमका, गोड्डा, जामताड़ा और साहिबगंज में हल्के मेघ गर्जन और वज्रपात के साथ हल्की बारिश हो सकती है. मौसम विज्ञान विभाग ने इस बाबत येलो अलर्ट जारी किया है. आम लोगों से सतर्क रहने की अपील की है.

झारखंड में आज मौसम करवट लेगा. मौसम विज्ञान विभाग ने अपने पूर्वानुमान में बताया है कि बोकारो, धनबाद, रामगढ़, रांची, पाकुड़, देवघर, दुमका, गोड्डा, जामताड़ा और साहिबगंज में हल्के मेघ गर्जन और वज्रपात के साथ हल्की बारिश हो सकती है. मौसम विज्ञान विभाग ने इस बाबत येलो अलर्ट जारी किया है.

Also Read: Corona Vaccination In Jharkhand : रांची में आज इन 54 केंद्रों पर टीकाकरण, जानिए कोरोना वैक्सीन लगवाने के लिए कौन है आपका नजदीकी सेंटर, पढ़िए पूरी लिस्ट

मौसम विज्ञान विभाग ने इस बाबत येलो अलर्ट जारी किया है. मौसम वैज्ञानिकों ने लोगों को सतर्क रहने और सावधान रहने की अपील की. उन्होंने लोगों को हिदायत दी है कि पेड़ों के नीचे नहीं रहें. बिजली के खंभों से दूर रहें. किसान अपने खेतों में नहीं जायें. मौसम सामान्य होने की प्रतीक्षा करें.

Also Read: झारखंड के साहिबगंज की बिटिया व एक्ट्रेस कल्याणी बनीं सेंसर बोर्ड की सदस्य, प्रेमातुर फिल्म में जल्द आयेंगी नजर, कोरोना को लेकर की ये अपील

Posted By : Guru Swarup Mishra

Next Article

Exit mobile version