Jharkhand Transfer-Posting News: झारखंड सरकार ने आठ आईपीएस अधिकारियों की ट्रांसफर-पोस्टिंग की है. इसके तहत अनूप बिरथरे को रांची का डीआईजी बनाया गया, वहीं शुभांशु जैन को नया सिटी एसपी और हारिस बिन जमां को रांची का नया ट्रैफिक एसपी बनाया गया है. इस संबंध में गृह, कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग ने अधिसूचना जारी कर दी है. यहां पढ़ें आठ आईपीएस अधिकारियों की ट्रांसफर-पोस्टिंग.
इन आईपीएस अधिकारियों की ट्रांसफर-पोस्टिंग
झारखंड सरकार ने रेल महानिदेशक अनिल पालटा को स्थानांतरित करते हुए अगले आदेश तक गृह, रक्षा वाहिनी एवं अग्निशमन सेवा का महानिदेशक बनाया गया है. वहीं प्रशिक्षण महानिदेशक अनुराग गुप्ता को स्थानांतरित करते हुए अपराध अनुसंधान विभाग का महानिदेशक बनाया गया है. श्री गुप्ता को भारतीय पुलिस सेवा के पदस्थापन अवधि तक के लिए अपराध अनुसंधान विभाग का अपर पुलिस महानिदेशक (Additional Director General of Police) के पद को महानिदेशक कोटि में उत्क्रमित किया जाता है.
पुलिस हेडक्वार्टर का महानिरीक्षक बने मनोज कौशिक
झारखंड सशस्त्र पुलिस के अपर पुलिस महानिदेशक प्रशांत सिंह को स्थानांतरित करते हुए झारखंड पुलिस हाउसिंग कॉरपोरेशन लिमिटेड का अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक बनाया गया है. वहीं, पदस्थापन की प्रतीक्षा में बैठे पुलिस महानिरीक्षक मनोज कौशिक को अगले आदेश तक पुलिस हेडक्वार्टर का महानिरीक्षक बनाया गया है. श्री कौशिक अपने कार्यों के अतिरिक्त प्रभात कुमार के अवकाश अवधि तक के लिए पुलिस महानिरीक्षक (प्रोविजन) तथा विशेष शाखा के महानिरीक्षक के प्रभार में रहेंगे.
एसीबी के आईजी बने पंकज कंबोज
प्रक्षेत्रीय पुलिस महानिरीक्षक पंकज कंबोज को स्थानांतरित करते हुए अगले आदेश तक भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो का महानिरीक्षक बनाया गया है. श्री कंबोज अपने कार्यों के अतिरिक्त प्रक्षेत्रीय पुलिस महानिरीक्षक, रांची के प्रभार में रहेंगे. इसके अलावा एसटीएफ के पुलिस उप महानिरीक्षक अनूप बिरथरे को स्थानांतरित करते हुए रांची का पुलिस उप महानिरीक्षक बनाया गया है.
रांची के सिटी एसपी बने शुभांशु जैन
जमशेदपुर के एएसपी शुभांशु जैन को स्थानांतरित करते हुए अगले आदेश तक के लिए रांची का सिटी एसपी बनाया गया है. वहीं, गिरिडीह के ट्रैफिक एएसपी हारिस बिन जमां स्थानांतरित करते हुए अगले आदेश तक रांची का ट्रैफिक एसपी बनाया गया है.