झारखंड पेट्रोल सब्सिडी योजना :1 लाख से अधिक गरीब हुए बाहर, लाभ लेने में इन जिलों के राशनकार्डधारी हैं आगे

Jharkhand News: जनवरी में पेट्रोल सब्सिडी लेने वालों की संख्या सवा लाख थी, जो जून में घट कर 13894 हो गयी है. सरकार ने पेट्रोल सब्सिडी योजना शुरू करने के बाद री-रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू की है. पेट्रोल सब्सिडी योजना का लाभ लेने वालों में पूर्वी सिंहभूम व रांची के राशनकार्डधारी आगे हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 8, 2022 10:19 AM

Jharkhand Patrol Subsidy Scheme: झारखंड सरकार की ओर से शुरू की गयी पेट्रोल सब्सिडी योजना से एक लाख से अधिक गरीब बाहर हो गये हैं. पेट्रोल की बढ़ती कीमतों से राहत दिलाने के लिए झारखंड सरकार ने जनवरी में राशन कार्डधारियों को पेट्रोल पर 25 रुपये प्रति लीटर सब्सिडी देने की योजना शुरू की है. बावजूद लगातार सब्सिडी लेने वालों की संख्या घटती जा रही है. रांची में पेट्रोल की कीमत 100 रुपये होने के बावजूद झारखंड में राशनकार्डधारी इस योजना का लाभ नहीं ले रहे हैं. जनवरी में जहां पेट्रोल सब्सिडी लेने वालों की संख्या 1.15 लाख थी, जो जून में घट कर 13,894 हो गयी है. सरकार ने पेट्रोल सब्सिडी योजना शुरू करने के बाद री-रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू की है. योजना के लाभ लेनेवालों को हर माह री- रजिस्ट्रेशन कराना है. इनको प्रत्येक माह विभागीय पोर्टल या ऐप पर जाकर री-रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी करनी है. पेट्रोल सब्सिडी योजना का लाभ लेने वालों में पूर्वी सिंहभूम व रांची के राशनकार्डधारी आगे हैं.

जनवरी में शुरू हुई थी योजना

विभाग की ओर से पेट्रोल सब्सिडी का लाभ ले रहे लाभुकों के मोबाइल पर मैसेज भेजकर री-रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू की गयी है, ताकि लोगों को दिक्कत नहीं हो. विभागीय अधिकारियों के अनुसार मैसेज पर क्लिक करने के बाद लाभुक के मोबाइल पर एक ओटीपी नंबर आता है. इसको भरने से ही री-रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी हो जाती है. जनवरी में जब योजना शुरू हुई थी, तो 1,45,197 लोगों ने सब्सिडी के लिए आवेदन दिया था. इसमें 1,15,536 आवेदन स्वीकृत करने के बाद इन्हें 10 लीटर तक के पेट्रोल पर 25 रुपये प्रति लीटर की सब्सिडी प्रदान की गयी. फरवरी में 73,493 लोगों ने आवेदन दिया, जिसमें 55,223 के आवेदन स्वीकृत हुए. वहीं 11,879 लोगों ने री-रजिस्ट्रेशन कराया.

Also Read: झारखंड CM के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा समेत साहिबगंज व रांची में 17 ठिकानों पर ED की छापामारी

मंत्री ने अफसरों को दिया निर्देश, करें जागरूक

खाद्य आपूर्ति मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव ने पेट्रोल सब्सिडी योजना की समीक्षा के बाद अधिकारियों को निर्देश दिया है कि वह लोगों को जागरूक करें. यह सुनिश्चित किया जाये कि कम से कम योग्य पाये गये राशनकार्डधारियों को इस योजना का लाभ मिल पाये. खाद्य आपूर्ति विभाग ने चालू वित्तीय वर्ष 2022-23 में पेट्रोल सब्सिडी योजना के लिए 61.25 करोड़ रुपये का प्रावधान किया है. इसके माध्यम से योग्य राशनकार्डधारियों को 250 रुपये प्रतिमाह की दर से राशि उपलब्ध करायी जा रही है.

Also Read: Shravani Mela 2022: Baba Baidyanath App से आप घर बैठे ऐसे ले सकेंगे देवघर श्रावणी मेले की पूरी डिटेल्स

पूर्वी सिंहभूम और रांची के कार्डधारी लाभ लेने में आगे

पेट्रोल सब्सिडी योजना का लाभ लेने वालों में पूर्वी सिंहभूम व रांची के राशनकार्डधारी आगे हैं. जून में पूसिंहभूम में 3006 व रांची में 2701 लोगों ने री-रजिस्ट्रेशन कराया है. वहीं सिमडेगा व खूंटी में लाभ लेने वालों की संख्या 100 से भी कम है. झारखंड में 64 लाख राशनकार्डधारी योजना का लाभ उठा रहे हैं. इसमें लाल व पीला राशनकार्डधारियों की संख्या 59.46 लाख है. हरा राशन कार्डधारी पांच लाख है.

माह आवेदन स्वीकृत री-रजिस्ट्रेशन

जनवरी 1,45,197 1,15,356

फरवरी 73,493 55,223 11,879

मार्च 14,754 10,198 13,507

अप्रैल 10,098 6,295 25,092

मई 4,191 1,897 18,384

जून 3,380 1,504 13,894

रिपोर्ट : सतीश कुमार, रांची

Next Article

Exit mobile version