किसानों को मिलेगा धान का पैसा, 200 करोड़ रूपये हुआ मंजूर, सभी जिलों को भेजे गये इतने करोड़ रूपये

फिलहाल 200 करोड़ में से 158 करोड़ रुपये सारे जिलों को भेज दिये गये हैं. साथ ही निर्देश दिया गया है कि किसानों को धान का पैसा जल्द उपलब्ध कराया जाये. इधर, जिला प्रबंधकों के पास भी 163 करोड़ रुपये बचे हुए थे.

By Prabhat Khabar | May 17, 2021 8:38 AM

Jharkhand News, Ranchi News , Paddy Money Allot For Farmers In Jharkhand रांची : किसानों को धान का पैसा उपलब्ध कराने के लिए खाद्य आपूर्ति विभाग ने पहल की है. मुख्यमंत्री व विभागीय मंत्री की सहमति के बाद राज्य खाद्य निगम के विभिन्न मदों से 200 करोड़ रुपये की व्यवस्था की गयी है. यह सब कुछ कोरोना महामारी को देखते हुए किया गया है. किसानों की आर्थिक समस्या के मद्देनजर धान की राशि उपलब्ध कराने का निर्णय लिया गया है.

फिलहाल 200 करोड़ में से 158 करोड़ रुपये सारे जिलों को भेज दिये गये हैं. साथ ही निर्देश दिया गया है कि किसानों को धान का पैसा जल्द उपलब्ध कराया जाये. इधर, जिला प्रबंधकों के पास भी 163 करोड़ रुपये बचे हुए थे.

यह राशि भी किसानों को दी जायेगी. जिला प्रबंधकों से कहा गया है कि किसानों को राशि देने के बाद और कितनी राशि की जरूरत होगी, इसका ब्योरा भेजें. अब तक किसानों को धान के एवज में करीब 324 करोड़ रुपये का भुगतान किया जा चुका है. अब भी बड़ी राशि बकाया है. इस बार विभाग प्रयास कर रहा है कि किसानों को उनका पैसा समय पर मिले.

Posted By : Sameer Oraon

Next Article

Exit mobile version