झारखंड के सरकारी अंग्रेजी माध्यम के विद्यालयों (मॉडल स्कूल) में नामांकन के लिए अब 11 मार्च तक आवेदन जमा लिया जायेगा. जैक ने परीक्षा फॉर्म जमा करने की तिथि बढ़ा दी है. इसे लेकर दिशानिर्देश भी जारी किया गया है. जैक ने अपने पत्र में कहा है कि विद्यार्थी अब 11 मार्च तक आवेदन जमा कर सकते हैं. आवेदन ऑनलाइन जमा लिया जा रहा है.
फॉर्म जैक की वेबसाइट www.jac.jharkhand.gov.in/jac/ के माध्यम से जमा लिया जा रहा है. विद्यार्थियों द्वारा जमा आवेदन संबंधित जिला के डीइओ 13 मार्च तक अनुमोदित कर सकते हैं. राज्य में कुल 89 मॉडल विद्यालय हैं, जिनका केंद्रीय विद्यालय की तर्ज पर संचालन हो रहा है.
प्रवेश परीक्षा से होता है नामांकन : विद्यालय में नामांकन जैक के द्वारा प्रवेश परीक्षा के माध्यम से लिया जाता है. इसमें सफल विद्यार्थियों का नामांकन कक्षा छह में होता है. विद्यालय में कुल 40 बच्चों का नामांकन लेने का प्रावधान है. राज्य के अधिकतर मॉडल विद्यालयों में प्रति वर्ष सीटें खाली रह जाती हैं. सभी डीइओ, डीएसइ, बीइइओ, क्षेत्र शिक्षा पदाधिकारी व संकुल संसाधन केंद्र समन्वयक को निर्देश दिया गया है कि वह अधिक से अधिक बच्चों का आवेदन जमा कराना सुनिश्चित करायें.
आउट ऑफ स्कूल बच्चों की जानकारी मांगी :
झारखंड शिक्षा परियोजना ने आउट ऑफ स्कूल बच्चों की जानकारी देने का निर्देश दिया है. झारखंड शिक्षा परियोजना द्वारा जिलों को भेजे गये पत्र में कहा गया है कि इस संबंध में पूर्व में भी जिलों को निर्देश दिया गया था. इसके बाद भी अधिकतर जिलों द्वारा इस संबंध में जानकारी नहीं दी गयी है. जिलों को जल्द से जल्द पोर्टल पर इसकी जानकारी अपलोड करने को कहा गया है.
साक्षरता प्रमाण पत्र के लिए परीक्षा 19 मार्च को :
नव भारत साक्षरता अभियान के तहत साक्षरता प्रमाण पत्र के लिए परीक्षा 19 मार्च को होगी. स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग द्वारा इस संबंध में पत्र जारी किया गया है. परीक्षा राष्ट्रीय स्तर पर एनओआइएस द्वारा ली जायेगी. परीक्षा में शामिल होने के लिए पंजीयन को लेकर जिलों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये हैं.
आकांक्षा प्रवेश परीक्षा का फॉर्म भरने की तिथि बढ़ी
आकांक्षा प्रवेश परीक्षा में शामिल होने के लिए आवेदन जमा करने की तिथि बढ़ा दी गयी है. विद्यार्थी 11 मार्च तक ऑनलाइन आवेदन जमा कर सकते हैं. इसमें सफल विद्यार्थियों को राज्य सरकार द्वारा मेडिकल, इंजीनियरिंग और क्लैट की नि:शुल्क तैयारी करायी जाती है. वर्ष 2023 की मैट्रिक परीक्षा में शामिल होनेवाले विद्यार्थी आकांक्षा की परीक्षा में शामिल हो सकते हैं.
छह तक पोर्टल पर अंक अपलोड करने का निर्देश
मैट्रिक व इंटर की प्रायोगिक परीक्षा व आंतरिक मूल्यांकन का अंक छह मार्च तक पोर्टल पर अपलोड करने का निर्देश दिया गया है. झारखंड एकेडमिक काउंसिल के सचिव महीप कुमार सिंह ने सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी के साथ वीडियो कॉन्फ्रेसिंंग की.जैक सचिव ने परीक्षा की तैयारी को जिला स्तर पर की गयी तैयारी की जानकारी ली. चार मार्च से परीक्षा सामग्री का वितरण शुरू होगा. जिन जिलों के द्वारा परीक्षकों का नाम नहीं भेजा गया है उन्हें परीक्षकों का नाम जल्द भेजने को कहा गया.