रांची : राजधानी के शहरी इलाकों में अपराधी बेखौफ लगातार घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. शहर में बाइकर्स गैंग फिर से सक्रिय हो गया है. हथियारों से लैस अपराधी फायरिंग कर, किसी की हत्या कर आराम से फरार हो जा रहे हैं. अपर बाजार की रंगरेज गली में गार्ड पर फायरिंग की घटना इसका ताजा उदाहरण है. वर्ष 2021 और वर्ष 2022 में हुए अपराध के आंकड़ों की तुलना करें, तो पता चलता है कि रांची जिले में गृहभेदन, चोरी और अपहरण जैसी घटनाओं में बढ़ोतरी हुई है.
राजधानी में हाल के दिनों की प्रमुख घटनाएं
04 मार्च 2023 : नगड़ा टोली में शिक्षक रवींद्र कुमार से बाइक सवार दो अपराधी 3.75 लाख रुपये से भरा बैग छीनकर फरार हो गये.
03 मार्च 2023 : एदलहातू से अपहरणकर्ता कार से नौ वर्षीय शौर्य नामक बच्चे का अपहरण कर फरार हो गये.
03 मार्च 2023 : टाटीसिलवे थाना क्षेत्र के महिलौंग सरला बिरला स्कूल के पास अपराधियों ने जमीन कारोबार से जुड़े अनिल यादव की गोली मारकर हत्या कर दी.
02 मार्च 2023 : कोतवाली थाना क्षेत्र के अपर बाजार रंगरेज गली में बाइक सवार तीन बैखौफ अपराधियों ने गार्ड पर फायरिंग की.
01 मार्च 2023 : मैकलुस्कीगंज थाना क्षेत्र के जोभिया में नक्सलियों ने ईंट भट्ठा में हमला कर दो मजदूरों को गोली मार दी.
21 फरवरी 2023 : ओरमांझी थाना क्षेत्र के पिस्का मोड़ के पास अपराधियों ने रंगदारी के लिए भाजपा नेता चतुर साहू पर फायरिंग की