Jharkhand Crime News: नाराज ग्राहक ने एक्सिस बैंक के डिप्टी मैनेजर को मारा चाकू, जानें पूरा मामला

श्री शर्मा को हाथ, गर्दन और छाती में चोटें आयी हैं. श्री शर्मा बरियातू के हरिहर सिंह रोड, कृपा अपार्टमेंट के फ्लैट नंबर-104 में रहते हैं. उनके बयान पर लोअर बाजार थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है

By Prabhat Khabar | January 7, 2023 8:48 AM

एक्सिस बैंक की सेवा से नाराज ग्राहक मो फिरोज उर्फ छोटू ने कांटाटोली ब्रांच के डिप्टी मैनेजर अंकुर शर्मा पर चाकू से हमला कर गंभीर रूप से घायल दिया. घटना शुक्रवार दोपहर 3:45 बजे बैंक की सीढ़ियों पर हुई. घटना के बाद आरोपी अपनी बाइक बैंक के नीचे पार्किंग में छोड़ फरार हो गया. इधर, बैंक के कर्मचारियों ने अंकुर शर्मा को घायल अवस्था में ऑर्किड अस्पताल पहुंचाया, जहां उनका इलाज किया गया.

श्री शर्मा को हाथ, गर्दन और छाती में चोटें आयी हैं. श्री शर्मा बरियातू के हरिहर सिंह रोड, कृपा अपार्टमेंट के फ्लैट नंबर-104 में रहते हैं. उनके बयान पर लोअर बाजार थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है. एक्सिस बैंक की कांटाटोली शाखा रांची-टाटा मार्ग में होटल जेनिस्टा के प्रथम तल पर स्थित है. शाखा के डिप्टी मैनेजर अंकुर शर्मा ने पुलिस को बताया कि इदरीश कॉलोनी निवासी मो फिरोज उर्फ छोटू ने बैंक से लोन ले रखा है.

शुक्रवार दोपहर वह बैंक की शाखा में पहुंचा और डिप्टी मैनेजर से बकझक करने लगा. उसका आरोप था कि उसके लोन एकाउंट का मेंटेनेंस और सर्विस चार्ज अधिक लिया जा रहा है. कुछ दिन पहले भी उसने ऐसी ही शिकायत की थी, जिसके बाद उसके कुछ रुपये वापस भी कर दिये गये थे. लेकिन, इस बार वह ज्यादा आवेश में दिख रहा था. जब वह ऊंची आवाज में बात करने लगा, तो डिप्टी मैनेजर और बगल में बैठे अन्य अधिकारी उसे समझाने का प्रयास करने लगे.

वह नहीं माना, तो दोनों उसे सीढ़ी से नीचे ले जाने लगे. इसी दौरान उसने फोल्डिंग वाला चाकू निकाला और अंकुर पर अंधाधुंध वार कर दिया. हो-हल्ला सुनकर बैंक का सुरक्षा गार्ड और होटल के बैरा सहित कई लाेग मौके पर पहुंचे. लेकिन, तब तक आरोपी फरार हो गया था. पुलिस ने आरोपी की बाइक जब्त कर ली है.

Next Article

Exit mobile version