रेमडेसिविर के कालाबाजारी पर रोक लगाने के लिए झारखंड सरकार पूछेगी आपको कितना डोज मिला, सीएस से भी मांगी गयी ये जानकारी

इस बाबत विकास आयुक्त सह अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अरुण कुमार सिंह ने सभी सिविल सर्जनों को पत्र लिख कर 15 अप्रैल से लेकर पांच मई तक इस्तेमाल किये गये रेमडेसिविर के बाबत जानकारी मांगी है. छह मई तक रिपोर्ट भेजने का निर्देश दिया गया है. सचिव ने कहा कि इस रिपोर्ट में किस मरीज को रेमडेसिविर का कितना इंजेक्शन लगा. किस डॉक्टर के परामर्श पर रेमडेसिविर दिया गया. साथ ही डॉक्टर व मरीज के फोन नंबर समेत जानकारी मांगी गयी है.

By Prabhat Khabar | May 4, 2021 6:24 AM

Corona Update In Jharkhand, Remdesivir Black Marketing रांची : रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी मामले पर अंकुश लगाने को लेकर झारखंड सरकार का रुख अब सख्त हो रहा है. स्वास्थ्य विभाग रेमडेसिविर को लेकर प्रतिदिन इसके आवंटन की सूची जारी कर रहा है. साथ ही मरीजों से भी पूछा जायेगा कि आपको रेमडेसिविर का कितना डोज मिला है.

इस बाबत विकास आयुक्त सह अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अरुण कुमार सिंह ने सभी सिविल सर्जनों को पत्र लिख कर 15 अप्रैल से लेकर पांच मई तक इस्तेमाल किये गये रेमडेसिविर के बाबत जानकारी मांगी है. छह मई तक रिपोर्ट भेजने का निर्देश दिया गया है. सचिव ने कहा कि इस रिपोर्ट में किस मरीज को रेमडेसिविर का कितना इंजेक्शन लगा. किस डॉक्टर के परामर्श पर रेमडेसिविर दिया गया. साथ ही डॉक्टर व मरीज के फोन नंबर समेत जानकारी मांगी गयी है.

श्री सिंह ने बताया कि सूची आने के बाद विभाग सभी मरीजों से फोन कर यह जानकारी लेगा कि उन्हें कितना डोज रेमडेसिविर मिला है. जिनका निधन हो गया है, उनके परिजनों से इसकी जानकारी ली जायेगी. श्री सिंह ने कहा कि किसी भी सूरत में जरूरी दवा की कालबाजारी नहीं होने दी जायेगी. पूरे महकमे को अलर्ट पर रखा गया है.

अपर मुख्य सचिव ने सभी सीएस को लिखा पत्र, मांगी जानकारी

15 अप्रैल से पांच मई तक इस्तेमाल हुए रेमडेसिविर की मांगी गयी जानकारी

Posted By : Sameer Oraon

Next Article

Exit mobile version