झारखंड सरकार द्वारा संचालित आकांक्षा प्रवेश का रिजल्ट जैक ने जारी कर दिया है. परीक्षा में शामिल अभ्यर्थी अपना रिजल्ट जैक की आधिकारिक वेबसाइट www.jacresults.com पर देख सकते हैं. मेरिट लिस्ट में चयनित विद्यार्थियों की सूची शिक्षा विभाग के पास जल्द भेज दी जाएगी. आकांक्षा प्रवेश परीक्षा इस वर्ष को 2 अप्रैल को आयोजित हुई थी.
इंजीनियरिंग, मेडिकल और क्लैट की तैयारी के लिए झारखंड सरकार आकांक्षा के तहत हर साल प्रवेश परीक्षा आयोजित कराती है. इसमें चयनित छात्रों-छात्राओं की तैयारी समेत रहने, खाना पीने का खर्च नहीं लगता है. सभी खर्च सरकार खुद वहन करती है. इस साल प्रवेश के लिए आवेदन करने की तारीख 18 फरवरी से 28 फरवरी तक थी. परीक्षा में लगभग 35 हजार विद्यार्थी शामिल हुए थे.
150 सीटें की गयी थी निर्धारित
जैक आकंक्षा प्रवेश परीक्षा के लिए झारखंड सरकार द्वारा 150 सीटें निर्धारित की जाती है. शिक्षा पदाधिकारियों को पहले ही निर्देश दे दिया जाता है कि वो हर स्कूल से कम से कम 15 छात्रों का आवेदन सुनिश्चित करायें. 10वीं बोर्ड में शामिल होने वाले कोई भी छात्र इस प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन कर सकता है.
कैसे करें चेक
सबसे पहले आपको www.jacresults.com पर जाना होगा
साइट खुलने के बाद आपको Results of Akanksha Examination 2023 का विकल्प दिखाई देगा. वहां क्लिक करें
इसके बाद आपको चयनित उम्मीदवारों का नाम दिखाई पड़ जाएगा, इस लिस्ट में आपको अपने मार्क्स और प्रतिशत की भी जानकारी मिल जाएगी.
हजारीबाग जिले से 1875 विद्यार्थियों ने लिया था भाग
इस बार हजारीबाग जिले से आकांक्षा (मेडिकल, इंजीनियरिंग, क्लैट) 2023 प्रवेश परीक्षा में इंजीनयरिंग के लिए 1875 विद्यार्थियों ने भाग लिया था. 656 विद्यार्थी परीक्षा से अनुपस्थित रहे हैं. जबकि मेडिकल के लिए 1261 विद्यार्थियों में से 896 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए थे. इस बार शहर के 7 केंद्रों पर परीक्षा संचालित हुई थी.