34.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

रांची के मोरहाबादी मैदान में हुआ एक्सपो उत्सव 2022 का आगाज, राज्यपाल ने कही ये बात

EXPO Utsav 2022: जेसीआई रांची के पूर्व अध्यक्ष अनंत जैन ने महामहिम का स्वागत किया. अध्यक्ष सौरव साह ने कहा कि 2 साल से एक्सपो का आयोजन नहीं हुआ था. इसलिए लोगों को बेसब्री से इसका इंतजार था. उन्होंने बिगुल बजाकर एक्सपो का शुभारंभ किया.

Undefined
रांची के मोरहाबादी मैदान में हुआ एक्सपो उत्सव 2022 का आगाज, राज्यपाल ने कही ये बात 5

जूनियर चैंबर इंटरनेशनल रांची के 25वें एक्सपो उत्सव का आगाज हो गया है. राज्यपाल रमेश बैस ने गुरुवार (24 नवंबर 2022) को मोरहाबादी मैदान में ‘एक्सपो उत्सव 2022: ये है रांची का त्योहार’ का उद्घाटन किया. जूनियर चैंबर इंटरनेशनल रांची की ओर से आयोजित पांच दिवसीय एक्सपो उत्सव में 8 हैंगर में 325 से ज्यादा स्टॉल लगे हैं. देश-विदेश के कई स्टॉल यहां हैं, जिसमें सुई से लेकर कार, जेसीबी और मकान तक की बिक्री हो रही है.

Undefined
रांची के मोरहाबादी मैदान में हुआ एक्सपो उत्सव 2022 का आगाज, राज्यपाल ने कही ये बात 6

इस अवसर पर राज्यपाल श्री बैस ने ऐसे भव्य आयोजन के लिए जेसीआई रांची की तारीफ तो की, लेकिन कार्यक्रम की भाषा के लिए उसकी आलोचना भी की. श्री बैस ने कहा कि जब हम हिंदुस्तान में रहते हैं. हमारी मातृभाषा हिंदी है. श्री बैस ने कहा कि हमारी राजभाषा हिंदी है. फिर यहां सब कुछ अंग्रेजी में क्यों है. उन्होंने कहा कि जेसीआई की प्रार्थना या गीत भी अंग्रेजी में था. मैं अंग्रेजी नहीं जानता, मेरी समझ में कुछ नहीं आया.

Undefined
रांची के मोरहाबादी मैदान में हुआ एक्सपो उत्सव 2022 का आगाज, राज्यपाल ने कही ये बात 7

जेसीआई रांची के पूर्व अध्यक्ष अनंत जैन ने महामहिम का स्वागत किया. अध्यक्ष सौरव साह ने कहा कि 2 साल से एक्सपो का आयोजन नहीं हुआ था. इसलिए लोगों को बेसब्री से इसका इंतजार था. उन्होंने बिगुल बजाकर एक्सपो का शुभारंभ किया. पूरे एक्सपो को वाई-फाई जोन बनाया गया है. इससे लोगों को सामान खरीदने-बेचने में किसी प्रकार की दिक्कत नहीं होगी. इस बार एक स्टार्टअप जोन बनाया गया है, ताकि नये उद्यमियों को बढ़ावा मिले.

Undefined
रांची के मोरहाबादी मैदान में हुआ एक्सपो उत्सव 2022 का आगाज, राज्यपाल ने कही ये बात 8

मौके पर शहर की अन्य संस्थाओं के अध्यक्ष और सचिव भी मौजूद थे. चैंबर अध्यक्ष किशोर मंत्री, संस्था के पूर्व अध्यक्ष, सचिव, पूर्व एक्सपो चीफ और अन्य सदस्य भी मौके पर उपस्थित थे. इसके साथ ही आज से एक्सपो का शुभारंभ हुआ और अब हर दिन कुछ न कुछ इवेंट होते रहेंगे. शुक्रवार के इवेंट में एक्सपो ट्रेजर हंट, डॉग शो और एक्सपो सिल्वर तंबोला का भी प्रोग्राम है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें