IRCTC/Indian Railways News : टाटानगर और हटिया से चलने वाली कई ट्रेनों के फेरे बढ़े, कई गाड़ियां चलेंगी हर दिन, देखें पूरी लिस्ट

IRCTC/Indian Railways News, Jharkand News, Ranchi News, रांची : पूर्व मध्य रेलवे (East Central Railway) ने टाटानगर और हटिया से खुलने वाली कई ट्रेनों के फेरे बढ़ाये हैं. वहीं, कई गाड़ियां रोजाना और साप्ताहिक चलेंगी. इससे यात्रियों को काफी सहूलियत मिलेगी. इस दौरान कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव और इसकी रोकथाम को लेकर जारी गाइडलाइन का पालन करने पर जोर रहेगा.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 30, 2020 7:24 PM

IRCTC/Indian Railways News, Jharkand News, Ranchi News, रांची : पूर्व मध्य रेलवे (East Central Railway) ने टाटानगर और हटिया से खुलने वाली कई ट्रेनों के फेरे बढ़ाये हैं. वहीं, कई गाड़ियां रोजाना और साप्ताहिक चलेंगी. इससे यात्रियों को काफी सहूलियत मिलेगी. इस दौरान कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव और इसकी रोकथाम को लेकर जारी गाइडलाइन का पालन करने पर जोर रहेगा.

टाटानगर- दानापुर- टाटानगर स्पेशल ट्रेन

ट्रेन संख्या (08183) टाटानगर – दानापुर स्पेशल ट्रेन 31 दिसंबर, 2020 से 30 मार्च, 2021 तक हर दिन चला करेंगी. इस दौरान यह ट्रेन 90 फेरा लगायेगी. वहीं, ट्रेन संख्या (08184) दानापुर- टाटानगर स्पेशल ट्रेन रोजाना 31 दिसंबर, 2020 से 31 मार्च, 2021 तक कुल 91 फेरा लगायेगी.

टाटानगर- छपरा- टाटानगर स्पेशल ट्रेन

ट्रेन संख्या (08181) टाटानगर जंक्शन से छपरा जाने वाली इस स्पेशल ट्रेन सप्ताह में 4 दिन चला करेंगी. टाटानगर जंक्शन से यह ट्रेन सोमवार, मंगलवार, गुरुवार और शुक्रवार को चला करेंगी. यह ट्रेन टाटानगर जंक्शन से 31 दिसंबर, 2020 से 29 मार्च, 2021 के बीच सप्ताह में 4 दिन चला करेंगी. इस दौरान यह ट्रेन 51 फेरे लगायेगी

Also Read: BSL में हादसे का सबब बना 1000 डिग्री टेम्परेचर वाला मिक्सर, कर्मी झुलसे

ट्रेन संख्या (08182) छपरा जंक्शन से टाटानगर जंक्शन के लिए बुधवार, गुरुवार, शनिवार और रविवार को चला करेंगी. यह ट्रेन छपरा जंक्शन से 31 दिसंबर, 2020 से 31 मार्च, 2021 के बीच सप्ताह में 4 दिन चलते हुए 52 फेरा लगायेगी.

हटिया- पूर्णिया काेर्ट- हटिया स्पेशल ट्रेन

ट्रेन संख्या (08626) हटिया रेलवे स्टेशन से पूर्णिया कोर्ट रेलवे स्टेशन को चलने वाली स्पेशल ट्रेन 31 दिसंबर, 2020 से रोजाना चला करेंगी. यह ट्रेन आगामी 30 मार्च, 2021 तक चलेंगी और यह 90 फेरा पूरा करेगी. वहीं ट्रेन संख्या (08625) पूर्णिया कोर्ट रेलवे स्टेशन से हटिया रेलवे स्टेशन के लिए हर दिन ट्रेन चला करेंगी. यह ट्रेन 31 दिसंबर, 2020 से 31 मार्च, 2021 तक कुल 91 फेरे लगायेगी.

हटिया- इस्लामपुर- हटिया स्पेशल ट्रेन

ट्रेन संख्या (08624) हटिया रेलवे स्टेशन से इस्लामपुर रेलवे स्टेशन के बीच रोजाना चला करेंगी. यह ट्रेन हटिया रेलवे स्टेशन से 31 दिसंबर, 2020 से आगामी 31 मार्च, 2021 तक कुल 91 फेरे लगायेगी. वहीं, ट्रेन संख्या (08623) इस्लामपुर रेलवे स्टेशन से हटिया रेलवे स्टेशन के बीच 31 दिसंबर, 2020 से आगामी 3 अप्रैल, 2021 तक रोजाना चला करेंगी. इस दौरान यह ट्रेन 94 फेरे भी लगायेगी.

Posted By : Samir Ranjan.

Next Article

Exit mobile version