झारखंड सरकार ने आठ आइपीएस अधिकारियों का तबादला व पदस्थापन किया है. अधिसूचना जारी कर दी गयी है. रेल डीजी अनिल पाल्टा को होमगार्ड का डीजी सह अग्निशमन का महासमादेष्टा बनाया गया है. जबकि, ट्रेनिंग डीजी अनुराग गुप्ता को सीआइडी डीजी बनाया गया है. इसके लिए सीआइडी एडीजी के पद को डीजी रैंक का बनाया गया है.
वहीं, जैप एडीजी प्रशांत सिंह को झारखंड पुलिस हाउसिंग निगम का अध्यक्ष सह एमडी बनाया गया है. तीन साल बाद रांची को नया ट्रैफिक एसपी मिल गया है. 2017 बैच के हारिस बिन जमां को ट्रैफिक एसपी बनाया गया है. जबकि, शुभांशु जैन को रांची का नया सिटी एसपी बनाया गया है.
पहले कहां थे अब कहां गये
अनिल पाल्टा, रेल डीजी डीजी होमगार्ड सह अग्निशमन
अनुराग गुप्ता, डीजी ट्रेनिंग डीजी सीआइडी
प्रशांत सिंह, डीजी जैप अध्यक्ष सह एमडी, झा. पुलिस हाउसिंग निगम
मनोज कौशिक, प्रतीक्षारत आइजी मुख्यालय
पंकज कंबोज, आइजी रांची प्रक्षेत्र आइजी एसीबी, आइजी रांची के प्रभार में रहेंगे
अनूप बिरथरे, एसटीएफ डीआइजी डीआइजी रांची
हारिस बिन जमां, एएसपी गिरिडीह ट्रैफिक एसपी रांची
शुभांशु जैन, एएसपी जमशेदपुर सिटी एसपी रांची