झारखंड के 56 संस्थानों में इंस्टीट्यूशन इनोवेशन काउंसिल की होगी स्थापना

इंस्टीट्यूशन इनोवेशन काउंसिल का मुख्य कार्य संस्थान में युवा छात्रों के नये विचारों और आइडिया के साथ स्टार्ट अप पर काम करने और उन्हें प्रोटोटाइप में बदलने के लिए प्रोत्साहित व प्रेरित करना है.

By Prabhat Khabar | February 7, 2024 4:08 AM

संजीव सिंह, रांची

केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने झारखंड के 56 संस्थानों में इंस्टीट्यूशन इनोवेशन काउंसिल (आइआइसी) स्थापित करने की मंजूरी दे दी है. केंद्र के निर्देश पर एआइसीटीइ ने इसकी अधिसूचना भी जारी कर दी है. इनमें कई विवि, कॉलेज, स्कूल व तकनीकी संस्थान शामिल हैं.

झारखंड के इन संस्थानों को मिली स्वीकृति : 

आइआएम रांची, सीयूजे, यूनिवर्सिटी कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग हजारीबाग, आइआइटी धनबाद, बीआइटी सिंदरी, एनआइटी जमशेदपुर, बीआइटी मेसरा, कोल्हान विवि, अमेटी विवि, गिरिजा इंस्टीट्यूट ऑफ पॉलिटेक्निक रामगढ़, पाकुड़ पॉलिटेक्निक, बीएसके कॉलेज बड़हरवा, यूनिवर्सिटी पॉलिटेक्निक बीआइटी मेसरा, सुभाष इंस्टीट्यूट गिरिडीह, जेवियर इंस्टीट्यूट ऑफ पॉलिटेक्निक, झारखंड राय विवि, इक्फाइ विवि, चाईबासा इंजीनियरिंग कॉलेज, बीआइटी एक्सटेंशन देवघर, रामगढ़ इंजीनियरिंग कॉलेज, मॉडल महिला कॉलेज, एक्सआइटीइ गम्हरिया,

Also Read: झारखंड के सिमडेगा में बोले राहुल गांधी, बीजेपी के नफरत के बाजार में खोल रहे हैं मोहब्बत की दुकान

आदर्श कॉलेज राजधनवार, गवर्नमेंट पॉलिटेक्निक आदित्यपुर, गवर्नमेंट टूल रूम, डीएवी हजारीबाग, डीएवी कोयलानगर, केंद्रीय विवि मैथन, रामकृष्ण मिशन विद्यापीठ, केंद्रीय विद्यालय नंबर वन बोकारो, डीएवी पब्लिक स्कूल, मोतीलाल नेहरू स्कूल जमशेदपुर, इंडो दानिस टूल रूम, खंडोली इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, विवेकानंद विद्या मंदिर, डीएवी गांधीनगर, अल कबीर पॉलिटेक्निक, बीए कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग, गवर्नमेंट पॉलिटेक्निक, पीआर इंस्टीट्यूट, गवर्नमेंट पॉलिटेक्निक खुटरी, केके कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग, सीपीआइ, मैरीलेंड इंस्टीट्यूट, चांडिल पॉलिटेक्निक, अरका जैन विवि, सिल्ली पॉलिटेक्निक, दुमका इंजीनियरिंग, कैंब्रिज इंस्टीट्यूट ऑफ पॉलिटेक्निक, आइएसएम रांची, रामचंद्र चंद्रवंशी इंस्टीट्यूट, रामगोविंद इंस्टीट्यूट, जीजीएसइएसटीसी केंद्र चास, दुमका इंजीनियरिंग कॉलेज, केंद्रीय विद्यालय मैथन आदि शामिल हैं.

आइआइसी के कार्य :

इंस्टीट्यूशन इनोवेशन काउंसिल का मुख्य कार्य संस्थान में युवा छात्रों के नये विचारों और आइडिया के साथ स्टार्ट अप पर काम करने और उन्हें प्रोटोटाइप में बदलने के लिए प्रोत्साहित व प्रेरित करना है. काउंसिल विद्यार्थियों के नये आइडिया को मूर्त रूप देने में मदद करेगी. केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय समय-समय पर विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करने के लिए पुरस्कार, प्रतियोगिता, हैकथॉन और विचार प्रतियोगिता का आयोजन करेगा.

Next Article

Exit mobile version