होली में दूसरे राज्यों से आने-जाने वाले लोगों की परेशानी बढ़ सकती है. होली आठ मार्च को है. ऐसे में लोगों को ट्रेनों में कंफर्म टिकट नहीं मिल रहा है. अगर आप भी होली में अपने गृह राज्य जाने की सोच रहे हैं तो आपको परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. क्योंकि, होली से पूर्व कई ट्रेनों में लंबी वेटिंग लिस्ट हो गयी है. ऐसे में यात्री अन्य विकल्प की भी तलाश कर रहे हैं.
जिन ट्रेनों में लंबी वेटिंग लिस्ट है, उसमें ट्रेन संख्या 15027 (हटिया-गोरखपुर मौर्या एक्सप्रेस) ट्रेन में 05 मार्च को स्लीपर में 110 वेटिंग, थर्ड एसी में आरएसी 40, सेकेंड एसी में आरएसी 25, 06 मार्च को स्लीपर में वेटिंग 170, थर्ड एसी में 32 वेटिंग, सेकेंड एसी में वेटिंग 28 है.
ट्रेन संख्या 18624 (हटिया-इस्लामपुर) में 05 मार्च को टूएस में वेटिंग 142, स्लीपर में वेटिंग 123, सेकेंड एसी में आरएसी 26, 06 मार्च को स्लीपर में वेटिंग 151, थर्ड एसी में वेटिंग 40, सेकेंड एसी में वेटिंग 30 है. सिकंदराबाद-दरभंगा एक्सप्रेस ट्रेन में 6 मार्च को स्लीपर में 250 वेटिंग, थर्ड एसी में 150 वेटिंग.
एल्लेपी-धनबाद एक्सप्रेस में 6 मार्च का टिकट नहीं मिल रहा है. एलटीटी-हटिया एक्सप्रेस ट्रेन में 5 मार्च को स्लीपर में 200 वेटिंग, 06 मार्च को 150 वेटिंग है. पुणे-हटिया एक्सप्रेस ट्रेन में पांच मार्च को 200 वेटिंग है. सीनियर डीसीएम निशांत कुमार ने कहा कि ट्रेनों की वेटिंग लिस्ट पर प्रतिदिन निगरानी रखी जा रही है. वेटिंग लिस्ट लंबा होने पर कोच की संख्या बढ़ायी जायेगी.