30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

झारखंड में MDM योजना से जुड़ी करीब 80 हजार रसोइया का बढ़ा मानदेय, सीएम हेमंत ने लगायी मुहर

Jharkhand News, Ranchi News, रांची : झारखंड की हेमंत सरकार ने मध्याह्न भोजना योजना से जुड़ी रसोईया सह सहायिकाओं के मानदेय में बढ़ोतरी की है. सीएम श्री सोरेन की स्वीकृति के बाद अब इन रसोइयों को हर माह 2000 रुपये मानदेय के तौर पर मिलेगा. राज्य में सरकार ने हर महीने 500 रुपये की बढ़ोतरी की है. इससे राज्य के 79,551 रसोईया सह सहायिका को लाभ मिलेगा.

Jharkhand News, Ranchi News, रांची : झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने मध्याह्न भोजन योजना (Mid Day Meal Scheme) के अंतर्गत कार्यरत रसोईया सह सहायिकाओं के मानदेय में बढ़ोतरी की है. इन रसोईया सह सहायिकाओं को अतिरिक्त राज्य सहायता स्वरूप की राशि के रूप में हर महीने 500 रुपये की बढ़ोतरी कर 1000 रुपये करने के प्रस्ताव को सीएम श्री सोरेन ने मंजूरी दी है. सीएम के इस स्वीकृति के बाद अब राज्य की रसोईया सह सहायिकाओं को अब हर महीने 2000 रुपये मानदेय के तौर पर मिलेंगे. मानदेय में की गयी वृद्धि 1 अप्रैल, 2020 से प्रभावी मानी जायेगी.

झारखंड की हेमंत सरकार ने मध्याह्न भोजना योजना से जुड़ी रसोईया सह सहायिकाओं के मानदेय में बढ़ोतरी की है. सीएम श्री सोरेन की स्वीकृति के बाद अब इन रसोइयों को हर माह 2000 रुपये मानदेय के तौर पर मिलेगा. राज्य में सरकार ने हर महीने 500 रुपये की बढ़ोतरी की है. इससे राज्य के 79,551 रसोईया सह सहायिका को लाभ मिलेगा.

10 माह का मिलता है मानदेय

केंद्र प्रायोजित मध्याह्न भोजना योजना के तहत स्कूलों में पढ़ने वाले स्टूडेंट्स के लिए भोजन पकाने के लिए कार्यरत प्रत्येक रसोईया सह सहायिका को हर महीने 1000 रुपये देने का प्रावधान है. यह मानदेय वर्ष में 10 महीनों के लिए देय होता है. इसमें केंद्र सरकार 60 प्रतिशत और राज्य सरकार 40 प्रतिशत का अंशदान करती है, लेकिन राज्य सरकार द्वारा अपने संसाधन के बलबूते इन्हें हर महीने अतिरिक्त 500 रुपये मानदेय में जोड़कर देती आ रही है. इस राशि में अब 500 रुपये और अतिरिक्त वृद्धि कर कुल 1000 रुपये कर दिया गया है. इस तरह से रसोईया सह सहायिकाओं को अब हर महीने 2000 रुपये मानदेय प्राप्त होगा.

Also Read: Basant Panchami 2021 : रांची में पहाड़ी बाबा का हुआ तिलकोत्सव, मंदिर परिसर से निकली शोभायात्रा
39 करोड़ 79 लाख 55 हजार रुपये होगा खर्च

सीएम श्री सोरेन ने रसोईया सह सहायिका के मानदेय में 500 रुपये की वृद्धि को लेकर 10 माह के लिए 39 करोड़ 79 लाख 55 हजार व्यय करने की स्वीकृति दी है. पूरे राज्य में कुल 79,551 रसोईया सह सहायिका कार्यरत हैं, जिन्हें इसका लाभ मिलेगा.

Posted By : Samir Ranjan.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें