होली के लिए राजधानी रांची का बाजार सज धज कर तैयार है. इस बार की होली में अलग तरह के रंगों के साथ साथ आपको पिचकारी में भी बहुत सी वैराइटी देखने को मिलेगी. यूं तो होली रंगों से साथ साथ मौज मस्ती और हुड़दंग का त्योहार है लेकिन जरूरत तो इसमें भी समझदारी की है. और इसका ध्यान रांचीवासी और राजधानी की दुकानें अच्छे से रख रहीं है. इसीलिए बाजारों में ज्यादा डिमांड है हर्बल गुलाल और बिना केमिकल वाले रंगों का. वहीं, बात अगर पिचकारी की करें तो बच्चों का ध्यान रखते हुए रांची की दुकानों में मौजूद है तरह तरह की पिचकारी. 30 रुपये से लेकर 1200 तक की पिचकारी. विराट कोहली की बैग वाली पिचकारी, सुपर गन वाली पिचकारियों की ढेर सारी वैराइटी, साथ ही छोटी छोटी पिचकारी. आइए जानते है कि इन पिचकारियों को लेकर कैसा है बाजार का हाल..... इस बार के होली की तैयारी पूरी है. बाजार सजकर तैयार है. बाजारों की रौनक और बच्चों के चेहरे पर मुस्कान देखते ही बन रही है. बस इंतजार है रंग बरसे का. जहां बच्चे बड़े, बुजुर्ग, सभी लोग एक साथ मिलकर रंग अबीर खेलेंगे.
Ranchi is fully prepared for Holi. In this Holi, along with different colors, you will also get to see a lot of variety in pichkari. Although Holi is a festival of fun and hubbub along with colors, but there is a need for understanding in this too. And the residents of Ranchi and the shops of the capital are taking good care of it. That's why there is more demand in the markets for herbal gulal and non-chemical colours. On the other hand, if we talk about pichkari, keeping in mind the children, different types of pichkari are available in the shops of Ranchi. Pichkari from Rs.30 to Rs.1200. Virat Kohli's Bag Pichkari, a lot of variety of super gun Pichkari, as well as small Pichkari. Let's know how is the condition of the market regarding these pichkaris..... Preparations for this year's Holi are complete. The market is ready. The brightness of the markets and the smiles on the faces of the children are visible. Just waiting for the color to rain. Where children, elders, all people together will play Rang Abir.
देश, दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, टेक & ऑटो, क्रिकेट और राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए