एचइसी भविष्य में कैसे चलेगा, इस पर छह मार्च को नयी दिल्ली में भारी उद्योग मंत्री की अध्यक्षता में अहम बैठक होनी थी. अभी इस बैठक को टाल दिया गया है. बैठक अब होली के बाद होगी. पिछले दिनों एचइसी के सीएमडी नलिन सिंघल ने एचइसी अधिकारियों व श्रमिक संगठनों के साथ बैठक में कहा था कि एचइसी को लेकर महत्वपूर्ण बैठक दिल्ली में होगी, जिसमें एचइसी को भविष्य में चलाने को लेकर निर्णय लिया जायेगा.
वहीं एचइसी के एक अधिकारी ने बताया कि बैठक में शास्वत कमेटी ने पूर्व में एचइसी को लेकर एक रिपोर्ट बनायी थी. इसमें कहा गया था कि एचइसी के पास जो संसाधन है, ऐसा देश में एक ही जगह पर किसी भी कंपनी में नहीं है. एचइसी सामरिक दृष्टि से रक्षा उपकरण बनाने के लिए महत्वपूर्ण है.
इसलिए एचइसी को ऊर्जा मंत्रालय के अधीन किया जाना चाहिए. अधिकारी ने बताया कि पिछले दिनों सांसद संजय सेठ के नेतृत्व में दिल्ली गये एचइसी के श्रमिक संगठनों ने भी भारी उद्योग मंत्री को शास्वत कमेटी के प्रस्ताव पर अमल करने की मांग की थी. जिस पर भारी उद्योग मंत्री ने कहा था कि वह जल्द ही बैठक कर एचइसी को लेकर निर्णय लेंगे.