स्वास्थ्य सचिव ने क्षेत्रीय नेत्र संस्थान का किया निरीक्षण, निर्माण कार्य जल्द पूरा करने का दिया निर्देश

निर्माण कार्य की धीमी प्रगति पर सचिव ने नाराजगी जतायी, संवेदक को दिया निर्देश.

By Prabhat Khabar Print | April 17, 2024 12:12 AM

रांची. स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव अजय कुमार सिंह ने मंगलवार को रिम्स में बन रहे क्षेत्रीय नेत्र संस्थान का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने रिम्स निदेशक से प्रगति रिपोर्ट पर चर्चा की. उन्होंने रिसेप्शन, ओपीडी, माइनर ओटी, वार्ड आदि के निर्माण कार्यों का जायजा लिया. उन्होंने निर्माण कार्य की धीमी प्रगति पर नाराजगी जतायी और संवेदक को कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया.

भवन में आंतरिक साज-सज्जा का काम अभी होना है. इस संबंध में निदेशक से पूरा विवरण मांगा गया है. भवन का निर्माण कार्य पूरा होने से विभाग में रेटिना विशेषज्ञ, डायबिटिक रेटिनोपैथी और छोटे बच्चों के नेत्र रोग विशेषज्ञ सहित अन्य चिकित्सक अपनी सेवा देंगे. इस लिहाज से यहां फर्नीचर, बेड के अलावा मॉड्यूलर ओटी भी तैयार किया जाना है. उन्होंने मौके पर मौजूद ठेकेदार को जल्द ही बिजली-पानी का कनेक्शन करने के साथ ही उपकरणों को लगाने का निर्देश दिया है. संभावना है कि अगले कुछ महीनों में कार्य पूरे कर लिये जायेंगे.

10 साल में भी पूरा नहीं हुआ निर्माण कार्य

एजेंसी को दो साल में बिल्डिंग तैयार कर रिम्स को हैंडओवर करना था, लेकिन 10 साल बाद भी कार्य पूरा नहीं हो पाया है. रिम्स परिसर में क्षेत्रीय नेत्र संस्थान का भवन 2014 में बनना शुरू हुआ था. इसके लिए भवन निर्माण विभाग की ओर से रिम्स फुटबॉल ग्राउंड के पास करीब तीन एकड़ जमीन चिह्नित की गयी थी. उस समय डीपीआर 39.55 करोड़ का पास हुआ था. संस्थान को पूरी तरह फंक्शनल बनाने के लिए रिम्स ने पुरानी एजेंसी को हटाने के बाद नये सिरे से टेंडर कर डीपीआर में संशोधन कर 85.2 करोड़ रुपये किया है.

Next Article

Exit mobile version