Banna Gupta Viral Video|Bird Flu in Jharkhand|होली के त्योहार से पहले झारखंड में बर्ड फ्लू की दस्तक से लोग परेशान हैं. लेकिन, स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा है कि बर्ड फ्लू से डरने की जरूरत नहीं है. जब-जब बर्ड फ्लू आया है, उन्होंने ज्यादा मुर्गा खाया है. झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री ने लोगों को यह भी बताया है कि चिकन को कैसे पकाना है. उनका यह वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो गया है.
बर्ड फ्लू पर बन्ना गुप्ता का बयान सोशल मीडिया में वायरल
इस वायरल वीडियो में स्वास्थ्य मंत्री राजधानी रांची में पत्रकारों से मुखातिब हैं. इसमें वह कह रहे हैं कि बर्ड फ्लू के कुछ मामले समाचार पत्रों के माध्यम से प्रकाश में आये हैं. इस पर पशुपालन मंत्री जल्द ही संज्ञान लेंगे और उचित कार्रवाई भी करेंगे. इस पर पत्रकारों ने कहा कि बर्ड फ्लू से लोग डरे हुए हैं, तो स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने तपाक से कहा- अरे कोई डरने-वरने का जरूरत नहीं है. जब-जब बर्डफ्लू आया है, तब-तब हम ज्यादा मुर्गा खाये हैं. उसको ज्यादा आग में भूनकर खाना है.
बोकारो और रांची में बर्ड फ्लू से मुर्गे-मुर्गियों की मौत
बता दें कि सबसे पहले झारखंड के बोकारो जिला में बर्ड फ्लू की पुष्टि हुई. इसके बाद कल यानी 3 मार्च को राजधानी रांची में भी बर्ड फ्लू की पुष्टि हो गयी. इसके बाद से लोगों में चिकन को लेकर एक डर बैठ गया है. बता दें कि पिछले दिनों केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा के रांची स्थित आवास में कुछ चिकेन की मौत हो गयी थी. उसके सैंपल की जांच करायी गयी, तो उसमें इस बात की पुष्टि हुई कि मुर्गे-मुर्गियों की मौत बर्ड फ्लू से हुई है.
सोशल मीडिया में हो रही बन्ना गुप्ता की आलोचना
पशुपालन विभाग ने सैंपल की जांच करवायी थी. इसके बाद से ही बर्ड फ्लू को लेकर लोगों की चिंता बढ़ गयी है. हालांकि, स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने लोगों को यह आश्वस्त करने की कोशिश की कि चिकन खाने से कोई नुकसान नहीं होता, लेकिन सोशल मीडिया में मंत्री के बयान को गैरजिम्मेदाराना बयान बताया जा रहा है और उनकी जमकर आलोचना हो रही है.