Janmashtami 2020 : रांची में वर्चुअल श्री कृष्ण जन्माष्टमी दही हांडी प्रतियोगिता कल, आज कराएं रिजस्ट्रेशन, विजेता होंगे पुरस्कृत

रांची : कोरोना के कहर के कारण राजधानी रांची में इस बार वर्चुअल श्री कृष्ण जन्माष्टमी दही हांडी प्रतियोगिता आयोजित की गयी है. आज रात नौ बजे तक प्रतिभागी समिति द्वारा जारी किये गये मोबाइल नंबर पर रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. 12 अगस्त को रात 10 बजे तक प्रतिभागियों को अपनी-अपनी तस्वीर भेजनी है. 13 अगस्त को विजेताओं के नाम की घोषणा की जायेगी. इसके बाद विजेताओं को पुरस्कृत किया जायेगा.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 11, 2020 2:37 PM

रांची : कोरोना के कहर के कारण राजधानी रांची में इस बार वर्चुअल श्री कृष्ण जन्माष्टमी दही हांडी प्रतियोगिता आयोजित की गयी है. आज रात नौ बजे तक प्रतिभागी समिति द्वारा जारी किये गये मोबाइल नंबर पर रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. 12 अगस्त को रात 10 बजे तक प्रतिभागियों को अपनी-अपनी तस्वीर भेजनी है. 13 अगस्त को विजेताओं के नाम की घोषणा की जायेगी. इसके बाद विजेताओं को पुरस्कृत किया जायेगा.

श्री कृष्ण जन्माष्टमी दही हांडी प्रतियोगिता का आयोजन इस बार वर्चुअल होगा. समिति के संरक्षक संजय सेठ ने बताया कि रांची में 2012 से दही हांडी कृष्ण जन्मोत्सव की शुरुआत की गई थी, जो धीरे-धीरे झारखंड के गांव-गांव तक पहुंच गया. इस वर्ष कोरोना महामारी को ध्यान में रखते हुए समिति द्वारा यह निर्णय लिया गया है कि दही हांडी प्रतियोगिता एवं राधा कृष्ण प्रतियोगिता का आयोजन वर्चुअल होगा.

सांसद संजय सेठ ने बताया कि 12 अगस्त को कृष्ण जन्मोत्सव का आयोजन होगा. दोनों प्रतियोगिताओं के लिए एक नंबर जारी किया गया है. आज रात 9:00 बजे तक ह्वाट्सएप नंबर पर रजिस्ट्रेशन कराया जा सकता है. 12 अगस्त को प्रतिभागी रात 10:00 बजे तक दही हांडी और राधा कृष्ण बाल सज्जा की फोटो ह्वाट्सएप कर सकते हैं. समिति के पदाधिकारी सभी प्रतिभागी के घर जाकर निरीक्षण करेंगे. 13 अगस्त को रिजल्ट घोषित किया जायेगा. इसके बाद विजेताओं को पुरस्कृत किया जायेगा.

समिति के अजय मारु ने बताया कि दही हांडी प्रतियोगिता समिति के अध्यक्ष मुकेश काबड़ा की देखरेख में आयोजित की जायेगी. प्रतिभागी अपने-अपने घर के बाहर या बालकोनी में दही हांडी टांग कर सजावट कर सकते हैं. दही हांडी प्रतियोगिता का रजिस्ट्रेशन मुकेश काबड़ा के मोबाइल नंबर 9334459081 पर करायें और इसी पर फोटो भेजें. अपना नाम और पता अवश्य देंगे.

समिति के संजीव विजयवर्गीय ने बताया कि राधाकृष्ण बाल सजा प्रतियोगिता समिति की पूनम आनंद की देखरेख में संपन्न होगा. प्रतिभागी पूनम आनंद के मोबाइल नंबर 9431100761 पर रजिस्ट्रेशन कराएं. इसी नंबर पर फोटो भी भेजेंगे. अपना नाम व पता जरूर दें.

Posted By : Guru Swarup Mishra

Next Article

Exit mobile version