25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

Guru Nanak Jayanti 2021 : गुरुपर्व की पूर्व संध्या पर सजेगा विशेष दीवान, सीएम हेमंत सोरेन को किया गया आमंत्रित

श्री गुरुनानक सत्संग सभा 19 नवंबर को प्रकाश पर्व मनायेगा. 18 और 19 नवंबर को चार दीवान सजाये जायेंगे. इसमें शिरकत करने के लिए सिख पंथ के कीर्तनी जत्था भाई जसविंदर सिंह जगाधरी वाले रांची आ रहे हैं.

Guru Nanak Jayanti 2021, रांची न्यूज : गुरुद्वारा श्री गुरु सिंघ सभा द्वारा रांची के मेन रोड स्थित गुरुद्वारा में आज गुरुपर्व की पूर्व संध्या पर शाम 7:30 बजे विशेष दीवान सजेगा. हरप्रीत सिंह दीपाली कथा वाचन और बलदेव सिंह बड़ाला वाले शबद कीर्तन करेंगे. इसी दिन गुरुनानक स्कूल परिसर में लंगर के लिए महिलाएं सब्जी काटने की सेवा करेंगी. रात से लंगर तैयार करने की सेवा शुरू हो जायेगी. यहां शुक्रवार सुबह 10:30 बजे से ही विशेष दीवान सजाया जायेगा. दोपहर 12:30 बजे लंगर बांटा जायेगा. झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को गुरुद्वारा गुरु सिंह सभा के अध्यक्ष गुरमीत सिंह की अगुवाई में मुलाकात कर प्रतिनिधिमंडल ने आमंत्रित किया.

महासचिव गगनदीप सिंह सेठी ने कहा कि गुरुनानक स्कूल में अपराह्न तीन बजे तक दीवान सजेगा. इस बार भी कोरोना के कारण स्कूल सभागार में इसका आयोजन हो रहा है. तैयारी समिति की बैठक गुरुद्वारा साहिब के प्रधान गुरमीत सिंह व गुरुनानक स्कूल के प्रधान गुरुचरण सिंह की अध्यक्षता में हुई. संचालन गुरुद्वारा गुरुसिंह सभा के महासचिव गगनदीप सिंह सेठी और गुरुनानक स्कूल के महासचिव राजेंद्र सिंह ने किया. शुक्रवार को गुरुनानक स्कूल परिसर में सजने वाले मुख्य दीवान के दौरान अटूट लंगर की व्यवस्था सिख सेवक जत्था के अध्यक्ष रणबीर सिंह शेरू व समस्त पदाधिकारी के जिम्मे होगी. लंगर सेवा सिख मोटर पार्ट्स एसोसिएशन करेगा.

Also Read: भारत-न्यूजीलैंड क्रिकेट मैच में 100 फीसदी दर्शकों की उपस्थिति की अनुमति का मामला पहुंचा हाईकोर्ट

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से गुरुद्वारा गुरु सिंह सभा के अध्यक्ष गुरमीत सिंह की अगुवाई में एक प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की. मुख्यमंत्री को प्रतिनिधिमंडल ने गुरुनानक जयंती पर आयोजित प्रकाश पर्व में सिख समाज की ओर से आमंत्रित किया. मौके पर गगनदीप सिंह शेट्टी, ज्योति सिंह मथारू, परमजीत सिंह टिंकू, त्रिलोचन सिंह बंटी उपस्थित थे.

श्री गुरुनानक सत्संग सभा 19 नवंबर को प्रकाश पर्व मनायेगा. 18 और 19 नवंबर को चार दीवान सजाये जायेंगे. इसमें शिरकत करने के लिए सिख पंथ के कीर्तनी जत्था भाई जसविंदर सिंह जगाधरी वाले रांची आ रहे हैं. प्रबंधक कमेटी व लंगर वितरण की जिम्मेदारी गुरुनानक स्कूल और गुरु गोबिंद सिंह पब्लिक स्कूल कमरे पर होगी. वरिष्ठ संगत के लिए विशेष सेवा की व्यवस्था रहेगी. सभी संगत से अपील की गयी है कि वे मास्क पहनकर आयें.

Also Read: Jharkhand News : झूठी निकली लूट की कहानी, ऐसे हुआ खुलासा, अब पुलिस करेगी कार्रवाई

गुरुनानक देव जी महाराज के 552वें प्रकाश पर्व पर गुरुद्वारा श्री गुरुनानक सत्संग सभा द्वारा निकाली जा रही प्रभात फेरी का समापन बुधवार को हुआ. अंतिम दिन सुबह 5:30 प्रभात फेरी निकाली गयी. इस दौरान सत्संग सभा की कीर्तन मंडली ने गुरमुख सदा चिआईए एक नाम करतार नानक नाम घिआईऐ सभना जीआ का आधार… व कहणा किल्लू न जावई जिस भावै तिस देइ नानक गुरमुख पाईए आपे जाणे सोइ… शब्द का गायन किया. सत्संग सभा के मीडिया प्रभारी नरेश पपनेजा ने बताया कि निशान साहिब की सेवा की गयी. मनीष मिढ़ा ने वाहेगुरु से अरदास कर निशान साहब का चोला बदलने की आज्ञा मांगी.

Posted By : Guru Swarup Mishra

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें