स्कूल में दादा-दादी, नाना-नानी व मातृ सम्मेलन

जाह्नवी सरस्वती शिशु विद्या मंदिर मैक्लुस्कीगंज में दादा-दादी, नाना-नानी व मातृ सम्मेलन का आयोजन किया गया.

By Prabhat Khabar Print | May 23, 2024 7:52 PM

मैक्लुस्कीगंज. जाह्नवी सरस्वती शिशु विद्या मंदिर मैक्लुस्कीगंज में दादा-दादी, नाना-नानी व मातृ सम्मेलन का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत बतौर मुख्य अतिथि मायापुर की मुखिया पुष्पा खलखो, प्रधानाचार्य लखन कुमार गुप्ता व आगंतुक दादी मां ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया. प्रधानाचार्य ने कार्यक्रम के उद्देश्य की जानकारी दी. उन्होंने अभिभावकों से बच्चों में भारतीय संस्कार डालने की अपील की. पश्चिमी सभ्यता के हावी होने से सभी को बचने की सलाह दी. उन्होंने अभिभावकों से कहा कि बच्चों को अपने घर में बुजुर्गों की स्नेहशील छाया अंतिम समय तक मिलता रहे, यह सुनिश्चित करें. मुख्य अतिथि पुष्पा खलखो ने कहा कि समाज के अधिक से अधिक लोगों को शिशु मंदिर की संस्कारयुक्त उत्तम शिक्षा का लाभ मिले. उन्होंने मातृ शक्ति से विद्यालय से जुड़ने का आग्रह किया. कार्यक्रम को सफल बनाने में संजय प्रसाद, रमाशंकर सिंह, ममता गुप्ता, सरिता गुप्ता, विजय कुमार, पिंकी कुमारी, सरिता कुमारी, मांती देवी, सुशीला कुजूर, अंजलि कुमारी, लालरतन लाल ने सहयोग किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version