डोरंडा डाकघर में 40 लाख का फर्जीवाड़ा, केस दर्ज

डोरंडा प्रधान डाकघर के डाक सहायक लोकेश कुमार सिंह पर पांच जाली एक वर्षीय टीडी खाता खोल करीब 40 लाख रुपये गबन करने का मामला सामने आया है. इस मामले में रांची के सहायक डाक अधीक्षक विश्वजीत राय की शिकायत पर डोरंडा थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है.

By Prabhat Khabar | May 30, 2020 5:12 AM

रांची : डोरंडा प्रधान डाकघर के डाक सहायक लोकेश कुमार सिंह पर पांच जाली एक वर्षीय टीडी खाता खोल करीब 40 लाख रुपये गबन करने का मामला सामने आया है. इस मामले में रांची के सहायक डाक अधीक्षक विश्वजीत राय की शिकायत पर डोरंडा थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है.

प्राथमिकी के अनुसार डोरंडा डाकघर में लोकेश कुमार सिंह ने ऑपरेटर आइडी का इस्तेमाल कर 40 लाख के पांच टीडी खाता खोला. इन खातों को डाक सहायक डेविड किशोर और श्वेता कुमारी ने सुपरवाइजर आइडी से वेरीफाई भी किया था. पांच में से तीन खातों में दस-दस लाख और दो खातों में पांच-पांच लाख जमा किये गये थे.

सभी खाता 12 दिसंबर, 2018 से लेकर 22 दिसंबर 2018 के बीच खोले गये थे. इन खातों के एवज में सरकारी खाते में चेक अथवा नकद के माध्यम से कोई राशि जमा नहीं की गयी थी.

इसके साथ ही जांच में यह भी पाया गया कि विकासनगर (सिंह मोड़, हटिया) निवासी जिस पुष्कर आनंद के नाम पर जाली खाता खोला गया था. बाद में उपयुक्त पांचों खाता का सीआइएफ बदल दिया गया.

पांचों खाता अधिकृत एजेंट के माध्यम से खोला गया था. खाता खोलने के एवज में एजेंट को 19 हजार कमीशन भी दिये गये थे.

Posted By : Shaurya Punj

Next Article

Exit mobile version