दो बाइक की टक्कर में चार युवक घायल

बीजुपाड़ा-खलारी मार्ग पर चोरेया मोड़ के निकट शुक्रवार की शाम दो बाइक में सीधी टक्कर हो गयी. इस हादसे में दोनों बाइक पर सवार चार युवक घायल हो गये.

By Prabhat Khabar | May 10, 2024 7:47 PM

चान्हो. बीजुपाड़ा-खलारी मार्ग पर चोरेया मोड़ के निकट शुक्रवार की शाम दो बाइक में सीधी टक्कर हो गयी. इस हादसे में दोनों बाइक पर सवार चार युवक घायल हो गये. घायलों में चान्हो के ताला खुरहाटोली निवासी पिंटू मुंडा (21), रवि मुंडा (20), कोको नवाटोली निवासी चरवा उरांव (27) व नंदकिशोर उरांव (22) शामिल हैं. सभी को स्थानीय स्तर पर इलाज कराने के बाद रिम्स रेफर किया गया. घटना शाम करीब पांच बजे की है. बताया जाता है कि पिंटू मुंडा व रवि मुंडा बाइक से बीजुपाड़ा से अपने घर की ओर जा रहे थे, जबकि चरवा उरांव व नंदकिशोर उरांव खलारी की ओर बीजुपाड़ा की ओर आ रहे थे. इसी दौरान यह हादसा हुआ. सूचना मिलने पर पुलिस ने घायलों को चान्हो सीएचसी एवं मांडर रेफरल अस्पताल पहुंचाया. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार पिंटू मुंडा व रवि मुंडा के साथ बाइक में एक बकरा भी था. हादसे में बकरे की भी मौत हो गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version