38.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

अखबार विक्रेता बंधुओं के योगदान को सराहा, बांटी खाद्य सामग्री

रांची : प्रभात खबर, लायंस क्लब इंटरनेशनल और रामकृष्ण मिशन आश्रम, मोरहाबादी के सहयोग से शनिवार को जिला स्कूल मैदान में अखबार विक्रेता बंधुओं के बीच खाद्य सामग्री का वितरण किया गया. इसमें मेन रोड और लालपुर के अखबार विक्रेता बंधु शामिल हुए. प्रभात खबर के वाइस प्रेसिडेंट विजय बहादुर ने कहा कि आप जिन […]

रांची : प्रभात खबर, लायंस क्लब इंटरनेशनल और रामकृष्ण मिशन आश्रम, मोरहाबादी के सहयोग से शनिवार को जिला स्कूल मैदान में अखबार विक्रेता बंधुओं के बीच खाद्य सामग्री का वितरण किया गया. इसमें मेन रोड और लालपुर के अखबार विक्रेता बंधु शामिल हुए. प्रभात खबर के वाइस प्रेसिडेंट विजय बहादुर ने कहा कि आप जिन कठिन परिस्थितियों में काम कर रहे हैं और घर-घर अखबार पहुंचा रहे हैं, वह काबिलेतारीफ है. मौके पर लायंस क्लब इंटरनेशनल 322 ए के सिद्धार्थ मजूमदार, राजेश चौधरी, शुभ्रा मजूमदार, सुनीता चौधरी, रामकृष्ण मिशन आश्रम मोरहाबादी के स्वामी भवेशानंद, स्वामी अभयदानंद, प्रभात खबर के सीएचआरओ अंजय शर्मा, जीएम सरकुलेशन सौविक विश्वास, मैनेजर संतोष वर्मा आदि उपस्थित थे. बिरला मैदान में भी झारखंड चैंबर की मदद से बंटी खाद्य सामग्री : रातू रोड स्थित बिड़ला मैदान में भी प्रभात खबर और झारखंड चैंबर से संबद्ध संस्था के सहयोग से अखबार विक्रेता बंधुओं के बीच खाद्य सामग्री का वितरण किया गया.

इसमें लाह कोठी और रातू रोड के अखबार विक्रेता बंधु शामिल हुए. इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का भी पूरी तरह से पालन किया गया.झारखंड चैंबर ने सिमलिया में भी 70 परिवारों को जिला प्रशासन द्वारा जारी सूची के अनुसार मदद पहुंचायी. बीएयू के समीप गोड्डा और पाकुड़ से आये 37 मजदूर फंसे हैं और उन्हें अब तक किसी प्रकार की मदद नहीं पहुंच पायी थी, वहां भी चैंबर ने पहुंच कर मजदूरों को सहायता स्वरूप राशन पैकेट का वितरण किया. चैंबर अध्यक्ष कुणाल अजमानी ने कहा कि हम यह प्रयास कर रहे हैं कि प्रदेश में आर्थिक रूप से कमजोर लोगों की अधिकाधिक सेवा कर सकें. मौके पर चैंबर अध्यक्ष कुणाल अजमानी, उपाध्यक्ष प्रवीण जैन छाबड़ा, सह सचिव विकास विजयवर्गीय, रोहित अग्रवाल, प्रवीण लोहिया, परेश गट्टानी आदि उपस्थित थे.बताया गया सोशल डिस्टेंसिंग का महत्वइस मौके पर लोगों के बीच सोशल डिस्टेंसिंग के महत्व के बारे में बताया गया. उन्हें जानकारी दी गयी कि कैसे इसका पालन कर कोरोना वायरस की शृंखला को तोड़ने में हम अहम किरदार साबित हो सकते हैं. इसके लिए सरकार और विभिन्न विभागों के द्वारा किये जा रहे प्रयास के बारे में बताया गया. जिससे लोग जागरूक होकर मदद कर सकें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें