Ranchi: एकलव्य स्कूल विवाद मामले को लेकर आयोजित बैठक में दो गुटों के बीच झड़प, पुलिस को करना पड़ा लाठी चार्ज

रांची के चान्हों में हुए एकलव्य आवासीय विद्यालय विवाद मामले को दूर करने को लेकर एक बैठक हुई जिसमें 2 ग्रुपों के बीच झड़प हो गयी, जब पुलिस मामले कराने पहुंची तो उनलोगों ने पुलिस पर पर ही पथराव कर दिया जिसमें कई पुलिसकर्मी घायल हो गये.

By Prabhat Khabar | December 8, 2021 9:08 AM

Jharkhand News, Ranchi News रांची : सिलागांई में मंगलवार को एकलव्य आवासीय विद्यालय विवाद को दूर करने के लिए ग्रामसभा होनी थी. यहां पर सिर्फ ग्रामीणों को आना था, लेकिन प्रशासन द्वारा रोके जाने के बाद भी हरवे-हथियारों से लैस विरोधी पक्ष के लोग पहुंच गये. मौके पर एकलव्य विद्यालय के समर्थक व विरोधी पक्ष के बीच झड़प हो गयी.

पुलिस प्रशासन का कहना है कि जब लोगों को रोका गया तो वे पथराव करने लगे. इसमें खलारी डीएसपी के वाहन का पिछला शीशा टूट गया. कई पुलिसकर्मी भी चोटिल हो गये. उसके बाद स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने हल्का बल प्रयोग किया गया, जिसमें ग्रामीणों को भी चोटें आयी हैं. उल्लेखनीय है कि सिलागांई में 22 नवंबर को उग्र भीड़ ने एकलव्य आवासीय विद्यालय की निर्माणाधीन चहारदीवारी ढाह दी थी.

मंगलवार को ग्राम सभा में बाहरी लोगों के प्रवेश को रोकने के लिए चान्हो-सिलागांई मुख्य मार्ग के अलावा गांव के अन्य चार पहुंच पथ पर पुलिस प्रशासन ने बैरिकेडिंग की थी. फिर भी शहीद वीर बुधु भगत के स्मारक स्थल के पास एकलव्य विद्यालय के निर्माण का विरोध कर रहे पक्ष के लोग खेत व अन्य रास्तों से सिलागांई में प्रवेश कर गये थे. ग्रामसभा कराने के लिए रांची से सदर एसडीओ दीपक दुबे व अपर समाहर्ता राजेश बरवार पहुंचे थे.

रात नौ बजे जाम समाप्त

चान्हो थाना में प्राथमिकी दर्ज कराने के बाद रात करीब नौ बजे आक्रोशित लोगों ने जाम हटाया. मौके पर मौजूद पूर्व विधायक देवकुमार धान के अनुसार, लाठी चार्ज व मारपीट करनेवाले लोगों पर कार्रवाई की मांग को लेकर 11 दिसंबर को मुख्यमंत्री आवास तक मार्च करने का निर्णय लिया गया. लगातार छह घंटे जाम के चलते एनएच-75 पर वाहनों की लंबी कतार लग गयी थी.

Posted By : Sameer Oraon

Next Article

Exit mobile version