शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो को लगा नया फेफड़ा, करने लगा काम

शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो का नया फेफड़ा काम करने लगा

By Sameer Oraon | November 12, 2020 8:28 AM

रांची : चेन्नई के एमजीएम अस्पताल में भर्ती राज्य के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो का नया फेफड़ा काम करने लगा है. लंग ट्रासप्लांट के बाद एकमो मशीन का सपोर्ट हटाने के बाद उनकी स्थिति में सुधार हो रहा है.

नये फेफड़े के कारण ऑक्सीजन का स्तर 70 फीसदी बढ़ गया है. इलाज कर रहे लंग ट्रांसप्लांट विशेषज्ञ व इंटरवेंशनल पल्मोनोलॉजी के क्लिनिकल डायरेक्टर डॉ अपार जिंदल ने बताया कि उम्मीद के हिसाब से शिक्षा मंत्री की स्थिति में सुधार दिख रहा है.

अब वह 30 फीसदी ही ऑक्सीजन सपोर्ट पर हैं. तीन हफ्ते बाद वह पूरी तरह से स्वस्थ हो जायेंगे. उन्होंने बताया कि बुधवार को शिक्षा मंत्री पूरी तरह होश मेें आ गये. मंगलवार को शिक्षा मंत्री का लंग ट्रांसप्लांट किया गया था.

posted by : sameer oraon

Next Article

Exit mobile version