डीएसपीएमयू कुलपति ने इएलएल व रसायन शास्त्र विभाग का किया निरीक्षण

डीएसपीएमयू के कुलपति शुक्रवार को अपने नियमित विवि निरीक्षण कार्यक्रम के तहत प्रोफेशनल और पारंपरिक विभागों का निरीक्षण किया. कुलपति ने डिपार्टमेंट ऑफ इएलएल गये.

By Prabhat Khabar | May 10, 2024 7:59 PM

रांची (वरीय संवाददाता). डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय (डीएसपीएमयू) के कुलपति डॉ तपन कुमार शांडिल्य ने शुक्रवार को अपने नियमित विवि निरीक्षण कार्यक्रम के तहत प्रोफेशनल और पारंपरिक विभागों का निरीक्षण किया. प्रोफेशनल विभाग के अंतर्गत कुलपति ने डिपार्टमेंट ऑफ इंग्लिश लैंग्वेज एंड लिटरेचर (इएलएल) गये. वहां उन्होंने कक्षाओं की समय सारिणी, शिक्षकों और विद्यार्थियों की अद्यतन स्थिति की जानकारी समन्वयक डॉ पीयूष बाला से ली. इसके साथ ही विभागीय शिक्षकों के साथ संवाद भी किया. उन्होंने कहा कि जल्द ही इएलएल विभाग के लिए एक अलग पुस्तकालय की व्यवस्था की जायेगी, जहां अकादमिक पुस्तकों के अलावा विषय के साहित्यिक प्रकृति को ध्यान में रखते हुए पत्र-पत्रिकाओं और नियमित अखबारों का संग्रह होगा. इसके बाद कुलपति रसायन शास्त्र विभाग का निरीक्षण किया. इस क्रम में उन्होंने विभागीय अकादमिक स्थिति के साथ प्रायोगिक कक्षाओं और लैब की जानकारी ली. उन्होंने रसायन शास्त्र विभाग के प्रयोगशाला को अद्दतन रखने संबंधी दिशा निर्देश के साथ विवि के स्तर पर आधारभूत संरचना को दुरूस्त करने की बात कही. इसके साथ ही विभागीय शिक्षकों से बात की. इस दौरान विभागाध्यक्ष डॉ खुर्शीद अख्तर, डॉ राजीव रंजन के अलावा सभी शिक्षक मौजूद थे. इसके बाद कुलपति विवि के नये और पुराने अकादमिक भवन में संचालित किये जा रहे कक्षाओं का भी जायजा लिया और विद्यार्थियों से बात की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version