झारखंड: रांची में 27 जनवरी से रचनात्मक लेखन कार्यशाला, आमंत्रित किए गए हैं ये साहित्यकार, फिल्मकार व अनुवादक

डॉ रामदयाल मुंडा जनजातीय कल्याण शोध संस्थान द्वारा रचनात्मक लेखन कार्यशाला रांची में 27 जनवरी से आयोजित है. दो फरवरी तक ये कार्यशाला चलेगी. इसके लिए देश व राज्य से विभिन्न साहित्यकारों, फिल्मकारों व अनुवादकों को आमंत्रित किया गया है. जून 2023 में भी कार्यशाला का आयोजन किया गया था.

By Guru Swarup Mishra | January 26, 2024 7:25 PM

रांची: डॉ रामदयाल मुंडा जनजातीय कल्याण शोध संस्थान (टीआरआई) द्वारा सात दिवसीय ‘रचनात्मक लेखन कार्यशाला’ का आयोजन 27 जनवरी से 02 फरवरी तक किया जा रहा है. इस कार्यशाला का उद्देश्य झारखंड के आदिवासी युवाओं में रचनात्मक लेखन का विकास करना, फिल्म वृत्तचित्र निर्माण एवं अनुवाद की विविध तकनीक से परिचित कराना है. अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति, अल्पसंख्यक एवं अन्य पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग के अपर मुख्य सचिव राजीव अरुण एक्का कार्यशाला का उद्घाटन करेंगे. रचनात्मक लेखन कार्यशाला जून 2023 में भी हुई थी. उसी कड़ी में ये कार्यशाला आयोजित की जा रही है. इन कार्यशालाओं में देश व राज्य से विभिन्न साहित्यकारों, फिल्मकारों व अनुवादकों को आमंत्रित किया गया है.

सात दिवसीय कार्यशाला में झारखंड के युवा आमंत्रित

रचनात्मक लेखन कार्यशाला में भाग लेने के लिए झारखंड के युवाओं को ऑनलाइन आवेदन प्राप्ति के आधार पर आमंत्रित किया गया है. इनमें से अधिकतर ऐसे युवा हैं, जो जून 2023 में आयोजित कार्यशाला में शामिल थे. पिछले चरण की तरह ही इस बार भी सभी प्रतिभागियों के लिए रहने व भोजन की निःशुल्क व्यवस्था की गई है.

Also Read: UPSC के लिए टीआरआई रांची में संताली भाषा की FREE काेचिंग, जनवरी से शुरू होंगे दो और कोर्स

तीन समानांतर कार्यशालाओं का आयोजन

7 दिवसीय कार्यशाला में साहित्य (विषय- कथा और कथेतर साहित्य), फिल्म (विषय-समानांतर सिनेमा) और अनुवाद ( विषय-गद्य साहित्य का अनुवाद) पर तीन समानांतर कार्यशालाओं का आयोजन होगा. साहित्य कार्यशाला में प्रतिदिन 5 सत्र, फिल्म कार्यशाला में प्रतिदिन 4 सत्र और अनुवाद कार्यशाला में प्रतिदिन 3 सत्रों का आयोजन किया जाएगा.

Also Read: Jharkhand Breaking News LIVE: रांची में रचनात्मक लेखन कार्यशाला 27 जनवरी से

साहित्यकारों, फिल्मकारों व अनुवादकों को किया गया है आमंत्रित

रचनात्मक लेखन कार्यशाला में देश व राज्य से विभिन्न साहित्यकारों, फिल्मकारों व अनुवादकों को आमंत्रित किया गया है. व्याख्याताओं में रविभूषण, चौथी राम यादव, विजय बहादुर सिंह, अलका सरावगी, यादवेंद्र, अश्विनी कुमार पंकज, वन्दना टेटे, अनिल यादव, चंदन पाण्डेय, पंकज मित्र, राकेश कुमार सिंह समेत अन्य कई बड़े नाम शामिल हैं. फिल्म कार्यशाला में फिल्म निर्देशक अविनाश दास, मेघनाथ, बीजू टोप्पो, मिथिलेश प्रियदर्शी, संजय जोशी उपस्थित होंगे.

Next Article

Exit mobile version