29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

Coronavirus in Jharkhand Update: झारखंड में कोरोना संक्रमितों की संख्या 30 हजार के पार, 317 लोगों की हुई मौत

coronavirus news, Coronavirus update news Jharkhand: झारखंड में कोरोना संक्रमितों की संख्या 30 हजार के पार हो गयी है. रविवार (23 अगस्त, 2020) तक राज्य में कोरोना के संक्रमण से 317 लोगों की मौत हो चुकी है. इसमें रविवार को हुई 6 मौतें (पूर्वी सिंहभूम में 5 और हजारीबाग में 1) शामिल हैं. राज्य में रविवार को 817 कोरोना संक्रमित मिले. इस तरह राज्य में कोरोना पॉजिटिव केस की संख्या 30,028 हो गयी है. 19,790 लोग ठीक हो चुके हैं और राज्य में कोरोना के कुल 9,921 एक्टिव केस रह गये हैं. झारखंड में कोरोना वायरस से जुड़े तमाम अपडेट्स के लिए बने रहे हमारे साथ…

लाइव अपडेट

झारखंड में कोरोना संक्रमितों की संख्या 30 हजार के पार, 317 लोगों की हुई मौत

झारखंड में कोरोना संक्रमितों की संख्या 30 हजार के पार हो गयी है. रविवार (23 अगस्त, 2020) तक राज्य में कोरोना के संक्रमण से 317 लोगों की मौत हो चुकी है. इसमें रविवार को हुई 6 मौतें (पूर्वी सिंहभूम में 5 और हजारीबाग में 1) शामिल हैं. राज्य में रविवार को 817 कोरोना संक्रमित मिले. इस तरह राज्य में कोरोना पॉजिटिव केस की संख्या 30,028 हो गयी है. 19,790 लोग ठीक हो चुके हैं और राज्य में कोरोना के कुल 9,921 एक्टिव केस रह गये हैं.

झारखंड में 24 घंटे में कोरोना से 6 लोगों की मौत

झारखंड में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस के संक्रमण से 6 लोगों की मौत हो गयी. सबसे ज्यादा 5 लोगों की मौत पूर्वी सिंहभूम जिला में हुई. एक अन्य की मौत हजारीबाग जिला में हुई.

झारखंड में 408 लोगों ने कोरोना को दी मात

झारखंड में रविवार को 408 लोगों ने कोरोना को मात दी. सबसे ज्यादा 63 लोग कोडरमा में स्वस्थ होकर अपने घर गये. बोकारो में 25, चतरा में 41, दुमका में 21, पूर्वी सिंहभूम में 20, गढ़वा में 13, दुमका में 9, गिरिडीह में 21, गोड्डा में 26, हजारीबाग में 3, जामताड़ा में 12, लातेहार में 17, लोहरदगा में 3, पलामू में 18, रामगढ़ में 27, रांची में 41, सरायकेला में 7, सिमडेगा में 7 और पश्चिमी सिंहभूम में 34 कोरोना संक्रमित ठीक हुए और उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी.

रांची में सबसे ज्यादा 170 कोरोना संक्रमित मिले, राज्य में 817

झारखंड में रविवार को रात 8 बजे तक 817 कोरोना संक्रमित मिले. इनमें सबसे ज्यादा 170 रांची में मिले हैं. पूर्वी सिंहभूम में 157, गिरिडीह में 83, देवघर में 64, बोकारो में 62, पलामू में 45, पश्चिमी सिंहभूम में 41, रामगढ़ में 34, गढ़वा में 15, चतरा में 6, दुमका में 4, गोड्डा में 8, हजारीबाग में 31, जामताड़ा में 3, खूंटी में 14, कोडरमा में 19, लातेहार में 27, लोहरदगा में 16, सरायकेला में 10 और सिमडेगा में कोरोना के 8 मामले सामने आये हैं.

झारखंड में 23 अगस्त को मिले 817 कोरोना पॉजिटिव, 6 की मौत

झारखंड में 23 अगस्त को कोरोना के 817 पॉजिटिव केस मिले. पिछले 24 घंटे के दौरान इस वैश्विक महामारी से 6 लोगों की मौत भी हो गयी.

सिमडेगा में 884 कोरोना पॉजिटिव केस, 4 की मौत

सिमडेगा जिला में अब तक 884 कोरोना पॉजिटिव केस मिले हैं. रविवार को 7 संक्रमित स्वस्थ होकर अपने घर गये. ये लोग अभी होम कोरेंटिन में रहेंगे. जिला में कुल 695 लोग स्वस्थ हो चुके हैं. अब तक 4 लोगों की मौत भी हुई है. सिमडेगा जिला में इस वक्त कोरोना के 185 सक्रिय मामले हैं.

सिमडेगा में रविवार को कोरोना से संक्रमित आठ लोग मिले

सिमडेगा जिला में रविवार को कोराना से संक्रमित 8 लोग मिले हैं. उपविकास आयुक्त प्रतापचंद्र किचींगिया ने जिला में 8 कोरोना पॉजिटिव केस मिलने की पुष्टि की है. सोनार टोली में एक, बीरू में तीन, गोतरा नवाटोली में एक, राजगांगपुर ओड़िशा में एक, ठेठईटांगर थाना से एक तथा सामटोली का एक व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव है. सभी संक्रमितों को कोविड अस्पताल में आइसोलेट कर दिया गया.

कोलेबिरा में मास्क नहीं लगाने वालों को कटा चालान

सिमडेगा जिला के कोलेबिरा में प्रशासन ने बिना मास्क पहने घूम रहे एवं काम कर रहे लोगों के चालान काट दिये. रविवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी अखिलेश कुमार एवं थाना प्रभारी रामेश्वर भगत ने कोलेबिरा मुख्य चौक पर दुकान एवं होटल चलाने वालों के 500-500 रुपये के चालान काटे. प्रशासन ने लोगों को सख्त हिदायत दी है कि लोग घर से बाहर निकलें, तो मास्क पहनकर ही निकलें.

रांची में 98 कोरोना पॉजिटिव मिले, झारखंड में 117

रांची में रविवार (23 अगस्त, 2020) को 98 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. इसमें 51 रिम्स के और 47 रांची के हैं. देवघर जिला के 8, रामगढ़ के 7 और खूंटी के 4 लोग कोरोना से संक्रमित पाये गये हैं. रिम्स की जांच रिपोर्ट में यह बात कही गयी है. रविवार को रिम्स में 529 सैंपल की जांच हुई, जिसमें 403 की रिपोर्ट निगेटिव थी.

चंदवा में तीन और बैंककर्मी कोरोना पॉजिटिव, रविवार को 6 मामले सामने आये

लातेहार जिला के चंदवा प्रखंड में कोरोना पॉजिटिव लोगों की संख्या लगातार बढ़ रही है. रविवार को स्थानीय भारतीय स्टेट बैंक शाखा के तीन और कर्मी कोरोना पॉजिटिव पाये गये. कीता गांव से भी तीन लोगों में कोरोना के संक्रमण की पुष्टि हुई है. 21 अगस्त को भारतीय स्टैट बैंक का एक कर्मी कोरोना से संक्रमित पाया गया था. इसके बाद बैंक को बंद कर दिया गया था.

आयुष चिकित्सक हुए कोरोना पॉजिटिव

लातेहार जिला के बालूमाथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के आयुष चिकित्सक कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं. उन्हें बारिखाप आइसोलेशन वार्ड में शिफ्ट कराया गया है.

कोडरमा के झुमरीतिलैया में कल लगेगा कोरोना जांच शिविर

कोडरमा में कोरोना संक्रमण की जांच के लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से सोमवार (24 अगस्त, 2020) को झुमरीतिलैया के अड्डी बंग्ला दुर्गा मंडप के प्रांगण में जांच शिविर का आयोजन किया गया है. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ रंजीत कुमार ने बताया कि दोपहर 12 बजे से आयोजित शिविर में वैसे लोग, जो हाल के दिनों में कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति के संपर्क में आये हैं या पास-पड़ोस के लोग अथवा सर्दी, खांसी व बुखार से पीड़ित लोग जांच करा सकते हैं.

बरही में विशेष 199 लोगों की कोरोना जांच

हजारीबाग जिला के बरही में विशेष कोरोना जांच अभियान के तहत शनिवार व रविवार को शिविर लगाकर 199 लोगों के स्वाब सैंपल लिये गये. बरही अनुमंडलीय अस्पताल में 50 लोगों की जांच हुई, जिनमें 30 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आयी. 20 सैंपल हजारीबाग लैब में जांच के लिए भेजे गये हैं. रालो में लगे विशेष शिविर में आरटीपीसीआर से 42 लोगों के स्वाब सैंपल लिये गये. रविवार को गौरियाकरमा में जांच शिविर लगा, जिसमें 107 लोगों की जांच हुई.

बिशुनपुर में 55 जवानों की हुई कोरोना जांच

बिशुनपुर प्रखंड के बनालात पिकेट के जैप के दो जवानों का कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद स्वास्थ्य विभाग बिशनपुर की टीम ने बनालात पिकेट के 55 जवानों का सैंपल लिया. इस दौरान चिकित्साकर्मियों द्वारा ट्रूनेट एवं रैपिड एंटीजेन किट के माध्यम से जांच की गयी.

दो प्रशिक्षु दरोगा कोरोना पॉजिटिव, सतबरवा थाना सील

पलामू जिला के सतबरवा थाना के दो प्रशिक्षु दारोगा कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं. रविवार को कोरोना के संक्रमण की पुष्टि होने के बाद सतबरवा थाना को दो दिन के लिए सील कर दिया गया है. स्वास्थ्यकर्मियों ने दोनों पीएसआइ को एंबुलेंस से मेदिनीनगर के राजा मेदिनी राय मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल स्थित कोविड सेंटर भेज दिया है.

नेतरहाट सेवा ने गांवों में बांटा मास्क

नेतरहाट सेवा (NOBA GRS) द्वारा ग्राम चाहा और ग्राम फसिआ में ग्रामीणों के बीच मास्क का वितरण किया गया. गांव के लोगों को मास्क के इस्तेमाल और उसके फायदे के बारे में बताया. ग्रामीणों को बताया गया कि कोरोना से सुरक्षा के लिए मास्क कितना जरूरी है.

गांव में मास्क का वितरण

Coronavirus In Jharkhand Update: झारखंड में कोरोना संक्रमितों की संख्या 30 हजार के पार, 317 लोगों की हुई मौत
Coronavirus in jharkhand update: झारखंड में कोरोना संक्रमितों की संख्या 30 हजार के पार, 317 लोगों की हुई मौत 1

नेहरू युवा केंद्र गुमला ने कुलाबीर पंचायत के मंगनटोली गांव में यूथ क्लब न्यू स्टार पाबिया के बीच मास्क का वितरण किया. मोना प्रेरणा सुरेन ने कहा कि वैश्विक महामारी कोरोनावायरस से बचाव के लिए मास्क सबसे जरूरी है.

पालकोट थाना के 8 जवान कोरोना से संक्रमित

गुमला जिला के पालकोट थाना में फिर जैप के 8 जवान कोरोना से संक्रमित पाये गये हैं. पालकोट थाना के कुल 21 जवानों को कोरोना का संक्रमण हो चुका है. रविवार को जैप के 8 जवानों को गुमला के आइसोलेशन होम में ले जाया गया. इससे पहले पालकोट थाना में तैनात जैप के 13 जवानों को गुमला शिफ्ट किया गया था. इसमें एक जिला पुलिस का कुक और एक ग्रामीण पुलिस चौकीदार है.

73 नए केस की पुष्टि

बोकारो जिला में कोविड-19 के 73 नए केस की पुष्टि हुई है.

तीस मुकदमे वापस लिये जायेंगे

कोरोना वायरस महामारी दौरान झारखंड में प्रवासी मजदूरों के विरुद्ध लॉकडाउन के प्रावधानों के उल्लंघन के चलते दर्ज किये गये सभी तीस मुकदमे वापस लिये जायेंगे.

झारखंड में कोरोना से मृत्यु दर है 1.06 फीसदी

झारखंड में कोरोना से मृत्यु दर 1.06 फीसदी है जबकि राष्ट्रीय औसत 1.87 है.

झारखंड में 65.92 फीसदी है रिकवरी दर

रिकवरी रेट के मामले में भी झारखंड राष्ट्रीय औसत से पीछे है. देश में कोरोना मामलों में रिकवरी रेट 74.69 फीसदी है वही झारखंड में कोरोना से रिकवरी दर 65. 92 फीसदी है.

राष्ट्रीय औसत से अधिक है दोगुना होने की दर

झारखंड में कोरोना वायरस के दोगुना होने दर राष्ट्रीय औसत से अधिक है. देश में कोरोना के मामले 29.69 दिन में दोगुने हो रहे हैं जबकि झारखंड में 19.45 दिन में मामले दोगुने हो रहे हैं.

शनिवार को रिम्स से मिले 48 कोरोना संक्रमित

शनिवार को रांची में आये 177 मामलों में से 48 मामले रिम्स से आये हैं. संक्रमितों में रिम्स के डॉक्टर और कर्मचारी शामिल हैं. रिम्स निदेशक कार्यालय का एक सुरक्षाकर्मी भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है.

रांची में शनिवार को ठीक हुए 369 कोरोना संक्रमित

राजधानी रांची में शनिवार को 177 नये कोरोना संक्रमित पाये गये. जबकि 369 लोगों ने संक्रमण को मात दी.वहीं जिनकी रिपोर्ट आने में रात हुई आज उनकी छुट्टी हो जायेगी. जबकि अलग-अलग आइसोलेशन में शामिल संक्रमितों का सैंपल आज लिया जायेगा.

रांची नगर निगम के तीन कर्मचारी पाये गये संक्रमित

रांची नगर निगम की लॉ शाखा में शनिवार को एक कर्मी की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी वही शुक्रवार को भी निगम के दो कर्मी कोरोना पॉजिटिव पाये गये थे. अब तक नगर निगम में 20 से अधिक कर्मचारी पॉजिटिव पाये जा चुके हैं.

राजभवन में तैनात सुरक्षाकर्मियों की हुई कोरोना जांच

राज्यपाल ने राजभवन में तैनात सभी सुरक्षाकर्मियों की कोरोना जांच का आदेश दिया था. इसके बाद सदर अस्पताल रांची के सहयोग से राजभवन में तैनात सभी सुरक्षाकर्मियों की कोरोना जांच हुई.

पूर्वी सिंहभूम में हुई सबसे अधिक मौत

पिछले 24 घंटे में पूर्वी सिंहभूम में कोरोना संक्रमण से सात लोगों की मौत हुई है. जबकि हजारीबाग और रांची में दो-दो मौत हुई है. वही कोडरमा और बोकारो में एक-एक कोरोना संक्रमित की मौत हो गयी य

13 मरीजों की हुई मौत

झारखंड में पिछले 24 घंटे में 13 मरीजों की मौत हो गयी. इसके साथ ही राज्य में अब तक कोरोना संक्रमण के 310 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है.

814 लोग हुए स्वस्थ

झारखंड में पिछले 24 घंटे में 872 नये केस आये हैं जबकि 814 लोगों ने संक्रमण को मात दी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें