25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

Coronavirus In Jharkhand Update : झारखंड में काेरोना से ठीक होने वालों की संख्या में हो रहा इजाफा, सोमवार को 1529 लोग हुए स्वस्थ

Coronavirus In Jharkhand Update : झारखंड में पिछले चार दिनों से नये कोरोना संक्रमितों की संख्या के मुताबिक स्वस्थ होने वालों की संख्या बढ़ने लगी है. सोमवार को राज्य में 1529 लोगों ने कोरोना को मात दी है. वहीं, पिछले 24 घंटे में 1263 नये कोरोना संक्रमित मिले हैं. राज्य में ठीक होने वालों का ग्राफ बढ़ रहा है, जो अच्छा संकेत है. राज्य में अब तक कोरोना संक्रमण से 48,112 लोग ठीक हो चुके हैं. वहीं, कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 62,737 पहुंच गयी है. सोमवार को पूर्वी सिंहभूम जिले में 3 लोगों की मौत कोरोना से हुई है. इस तरह से राज्य में कोरोना से कुल 561 लोगों की मौत हो चुकी है. इस समय राज्य में कोरोना के कुल एक्टिव केस 14,064 है. झारखंड में कोरोना वायरस से जुड़ी खबरों के लिए बने रहिए हमारे साथ...

सोमवार को 1529 लोगों ने कोरोना को दी मात

झारखंड में सोमवार को 1529 लोग कोरोना संक्रमण से स्वस्थ हुए हैं. इसके साथ ही राज्य में 48,112 ने कोरोना को मात दी है. सोमवार को ठीक हुए लोगों में सेबोकारो जिला में 89, देवघर में 63, धनबाद में 31, दुमका में 26, पूर्वी सिंहभूम में 419, गढ़वा में 37, गिरिडीह में 111, गोड्डा में 9, गुमला में 69, हजारीबाग में 36, जामताड़ा में 10, खूंटी में 12, कोडरमा में 42, लातेहार में 34, लोहरदगा में 2, पलामू में 55, रामगढ़ में 64, रांची में 332, सरायकेला में 20, सिमडेगा में 11 और पश्चिमी सिंहभूम जिला में 57 लोगों ने कोरोना को मात दी है.

राज्य में 1263 नये काेरोना संक्रमित मिले

सोमवार को राज्य में 1263 नये कोरोना संक्रमित मिले हैं. इसके तहत बोकारो जिला में 65, चतरा में 40, देवघर में 106, धनबाद में 54, दुमका में 11, पूर्वी सिंहभूम में 151, गढ़वा में 73, गिरिडीह में 107, गोड्डा में 28, गुमला में 46, हजारीबाग में 31, जामताड़ा में 2, खूंटी में 14, कोडरमा में 9, लातेहार में 27, लोहरदगा में 14, पाकुड़ में 2, पलामू में 26, रामगढ़ में 99, रांची में 263, साहिबगंज में 9, सरायकेला में 33, सिमडेगा में 11 और पश्चिमी सिंहभूम जिला में 42 नये कोरोना संक्रमित मिले हैं.

जमशेदपुर सांसद विद्युत बरण महतो कोरोना संक्रमित

जमशेदपुर के भाजपा सांसद विद्युत बरण महतो कोरोना संक्रमित पाये गये हैं. सांसद ने इस बात की जानकारी ट्वीट कर दी है. उन्होंने कहा कि गत 6 सितंबर, 2020 को कोरोना जांच कराया गया था. इस जांच में रिपोर्ट निगेटिव आया. वहीं, संसद के मानसून सत्र में शामिल होने के लिए 13 सितंबर, 2020 को दिल्ली पहुंचा. यहां भी कोरोना जांच कराया, लेकिन रिपोर्ट निगेटिव आया. लेकिन, 14 सितंबर, 2020 की सुबह एक अन्य कोरोना जांच में रिपोर्ट पॉजिटिव आया है. उन्होंने कहा कि आरटी-पीसीआर तकनीक से जांच कराने पर सीटी वैल्यू 37.54 आया है. इस दौरान बताया गया कि एक- दो दिन में एक बार फिर जांच की जायेगी. उन्होंने खुद को पूरी तरह से स्वस्थ होने की बात कही है.

विधायक नीलकंठ मुंडा समेत 12 लोगों ने कोरोना को दी मात

खूंटी विधायक नीलकंठ सिंह मुंडा समेत 12 लोगों ने कोरोना को मात दी है. विधायक श्री मुंडा ने 12 सितंबर को कोरोना टेस्ट कराये थे, जिसमें उनकी रिपोर्ट निगेटिव आयी है. इस बात की जानकारी उन्होंने फेसबुक के माध्यम से दी है. 2 सप्ताह पहले विधायक कोरोना संक्रमित पाये गये थे, लेकिन 12 सितंबर को कोरोना टेस्ट कराने के बाद इनका रिपोर्ट निगेटिव आया है. इसके अलावा जिला में कुल 14 नये कोरोना संक्रमित पाये गये हैं. इसमें खूंटी से 5, अड़की से 6, तोरपा से 2 और मुरहू से एक नये कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं.

रांची में हाउस टू हाउस स्क्रीनिंग अभियान में 7133 लोगों की हुई स्क्रीनिंग

कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम के मद्देनजर रांची जिला प्रशासन ने सोमवार को शहर के अलग-अलग क्षेत्रों में हउास टू हाउस स्क्रीनिंग अभियान चलाया. इसके तहत 1710 घरों में 7133 लोगों की स्क्रीनिंग की गयी. स्क्रीनिंग अभियान रांची शहर के बरियातू, डोरंडा, नामकुम, पुरुलिया रोड, बूटी क्षेत्र, अरगोड़ा एवं अशोक नगर क्षेत्रों में अभियान चला. इस दौरान लोगों से सावधानी बरतने की अपील भी की गयी है. साथ ही मास्क और सोशल डिस्टैंसिंग का पालन करने की अपील की गयी.

सिसई के 3 गांव में चला कोरोना जांच विशेष अभियान

गुमला जिला अंतर्गत सिसई प्रखंड में सोमवार को कोरोना जांच विशेष अभियान चलाया गया. इस दौरान 3 गांव के ग्रामीणों का काेरोना जांच के लिए स्वाब सैंपल लिया गया. इसमें आंगनबाड़ी केंद्र, लकेया में 100 लोगों का सैंपल लिया गया. वहीं, शिशु विद्या मंदिर,लरंगो में 100 और नागफेनी साप्ताहिक हाट में 100 लोगों का स्वाब सैंपल लिया गया. इस
संबंध में बीडीओ प्रवीण कुमार ने बताया कि 3 दिन पूर्व अंचल सह प्रखंड कार्यालय और यूको बैंक के कर्मियों का कोविड 19 जांच रिपोर्ट पॉजिटिव मिलने के कारण दोनों जगहों को आमलोगों के लिए बंद कर दिया गया था. लेकिन, मंगलवार से बैंक और प्रखंड कार्यालय को खोल दिया जायेगा. उक्त दोनों स्थानों में सोमवार को सैनिटाइज किया गया.

झारखंड में कुल 558 की मौत

झारखंड के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में राज्य में 14 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है. इसके साथ ही कोरोना से मौत का आंकड़ा 558 पहुंच गया है.

रैपिड एंटीजन किट से कोरोना जांच

रामगढ़ में कोरोना जांच के लिए विशेष शिविर आयोजित किये गये हैं. इसके तहत जिला अंतर्गत सभी सेंटर्स पर कोरोना जांच अभियान शुरू हुआ. रैपिड एंटीजन किट के माध्यम से कोरोना जांच की जा रही है.


मास्क पहन कर रही निकलें बाहर

कोडरमा में कोरोना संक्रमण के बढ़ते खतरे को देखते हुए जिला प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि सभी अपनी-अपनी जिम्मेदारी समझें. भीड़-भाड़ वाली जगहों में लोगों से 6 फीट की उचित दूरी बना कर रखें. मास्क हमेशा पहन कर रहें.


पूर्वी सिंहभूम से 181 मरीज स्वस्थ

झारखंड के पूर्वी सिंहभूम से 181, सरायकेला से 142, कोडरमा से 95, देवघर से 61, हजारीबाग से 59, प सिंहभूम से 58, पलामू से 45, गिरिडीह 36, सिमडेगा 30, खूंटी 27, चतरा 27, रामगढ़ से 25, गढ़वा से 23, लोहरदगा से 20, जामताड़ा से 15, लातेहार से 10, बोकारो से नौ, गोड्डा से छह एवं पाकुड़ व गुमला से एक-एक संक्रमित मरीज स्वस्थ हुआ है.

रांची से 570 संक्रमित स्वस्थ

झारखंड के लिए राहत भरी खबर ये है कि राज्य में रविवार को 1509 कोरोना संक्रमित स्वस्थ भी हुए हैं. स्वस्थ होने वालों में सबसे ज्यादा रांची के 570 संक्रमित हैं.

झारखंड में 555 संक्रमितों की मौत

झारखंड में रविवार को कोरोना से 11 संक्रमितों की मौत हुई है, जिसमें पश्चिमी सिंहभूम से छह, गोड्डा से दो, पूर्वी सिंहभूम से दो व धनबाद से एक शामिल है. रविवार को राज्य में 11 लोगों की मौत होने से राज्य में कुल मौत की संख्या 555 हो गयी है.

झारखंड में 46583 संक्रमित स्वस्थ

झारखंड में नये कोरोना संक्रमितों के मिलने से संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 61474 हो गयी है. एक्टिव केस 14336 हो गये हैं. स्वस्थ होने वालों की संख्या बढ़कर 46583 पहुंच गयी है.

रांची में 399 नये संक्रमित

झारखंड में रविवार को कोरोना के 1014 नये संक्रमितों के मिलने की पुष्टि हुई है. इसमें रांची से सबसे ज्यादा 399 संक्रमित मिले हैं. पूर्वी सिंहभूम में 115, धनबाद में 68, सरायकेला में 61, पश्चिमी सिंहभूम में 46, हजारीबाग में 36, सिमडेगा में 33, कोडरमा में 26, पलामू में 25, गढ़वा में 24, गुमला में 24, गिरिडीह में 24, लातेहार में 18, रामगढ़ में 16, लोहरदगा में 15, गोड्डा में 13, दुमका में 12, खूंटी में 12, देवघर में 12, पाकुड़ में 10, जामताड़ा में 10, बोकारो में सात, साहिबगंज में छह व चतरा में दो संक्रमित मिले हैं.

1509 संक्रमित हुए स्वस्थ

झारखंड में पिछले 24 घंटे में 1509 कोरोना संक्रमित मरीज स्वस्थ हुए हैं. राज्य में अब तक 46583 संक्रमित स्वस्थ हो चुके हैं. इस समय राज्य में कोरोना के कुल एक्टिव केस 14336 हैं. इनका विभिन्न कोविड अस्पतालों में इलाज चल रहा है.

1014 नये संक्रमित, 11 की मौत

झारखंड में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1014 नये मामलों की पुष्टि हुई है. राज्य में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 61474 हो गयी है. रविवार को 11 संक्रमितों की मौत हो गयी. इसके साथ ही कोरोना से मरनेवालों का आंकड़ा 555 हो गया है.

Posted By : Guru Swarup Mishra

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें