24.3 C
Ranchi
Friday, March 29, 2024

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Coronavirus In Jharkhand Update : झारखंड में कोविड-19 से 330 लोगों की मौत, कोरोना संक्रमितों की संख्या 31 हजार के पार

Coronavirus In Jharkhand Update : झारखंड में कोरोना के संक्रमण से अब तक 330 लोगों की मौत हो चुकी है. इसमें पिछले 24 घंटे के दौरान हुई 10 मौतें शामिल हैं. अब तक राज्य में 31,005 लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं, जिसमें 20,870 लोग ठीक हो चुके हैं. राज्य में अब 9,805 एक्टिव केस रह गये हैं. इनका अलग-अलग अस्पतालों में इलाज चल रहा है. झारखंड में कोरोना वायरस से जुड़ी खबरों के लिए बने रहिए हमारे साथ...

लाइव अपडेट

कोविड-19 से 330 की मौत, कोरोना संक्रमितों की संख्या 31 हजार के पार

झारखंड में कोरोना के संक्रमण से अब तक 330 लोगों की मौत हो चुकी है. इसमें पिछले 24 घंटे के दौरान हुई 10 मौतें शामिल हैं. अब तक राज्य में 31,005 लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं, जिसमें 20,870 लोग ठीक हो चुके हैं. राज्य में अब 9,805 एक्टिव केस रह गये हैं. इनका अलग-अलग अस्पतालों में इलाज चल रहा है.

चार जिलों में 10 लोगों की मौत

पूर्वी सिंहभूम, धनबाद, दुमका और कोडरमा में 10 लोगों की कोरोना के संक्रमण से मौत हो गयी. पूर्वी सिंहभूम में 6, धनबाद एवं कोडरमा में 1-1 और दुमका में 2 लोगों की कोरोना से मौत हो गयी.

एक दिन में 734 लोग ठीक हुए

झारखंड में एक दिन में 734 लोगों ने कोरोना को मात दी और अपने घर गये. बोकारो में 59, देवघर में 61, धनबाद में 71, दुमका में 1, पूर्वी सिंहभूम में 6, गिरिडीह में 101, गोड्डा में 6, गुमला में 5, हजारीबाग में 38, खूंटी में 7, कोडरमा में 17, लातेहार में 72, पाकुड़ में 12, पलामू में 68, रामगढ़ में 17, रांची में 82, सरायकेला में 40, सिमडेगा में 36, साहिबगंज में 23 और पश्चिमी सिंहभूम में 12 लोग स्वस्थ होकर कोविड केयर सेंटर और कोविड19 अस्पतालों से अपने घर गये.

रांची में 24 घंटे में 129 कोरोना संक्रमित मिले

रांची में पिछले 24 घंटे में 129 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. राज्य में कुल 827 पॉजिटिव केस मिले हैं. बोकारो में 32, चतरा में 5, देवघर में 8, दुमका में 11, धनबाद में 73, पूर्वी सिंहभूम में 160, गढ़वा में 10, गिरिडीह में 73, गोड्डा में 5, गुमला में 11, हजारीबाग में 29, जामताड़ा में 16, खूंटी में 21, कोडरमा में 55, लातेहार में 3, पाकुड़ में 6, पलामू में 16, रामगढ़ में 39, सरायकेला में 16, साहिबगंज में 24, सिमडेगा में 6 और पश्चिमी सिंहभूम में 79 लोग संक्रमित मिले हैं.

झारखंड के 23 जिले में 827 कोरोना पॉजिटिव, सबसे ज्यादा 160 केस पूर्वी सिंहभूम में

झारखंड के 23 जिले में 24 अगस्त को 827 लोगों में कोरोना के संक्रमण की पुष्टि हुई. सबसे ज्यादा 160 केस पूर्वी सिंहभूम में और 126 केस रांची में मिले हैं.

खेलगांव के कोविड केयर सेंटर से बाहर आकर महिला ने दिया जोरदार भाषण

रांची के खेलगांव स्थित मेगा कोविड केयर सेंटर में अपना कोरेंटिन पूरा करने के बाद स्वस्थ होकर निकली महिला ने सोमवार (24 अगस्त, 2020) को जोरदार भाषण दिया. महिला ने सेंटर में कार्यरत मेडिकल स्टाफ और जिला प्रशासन के प्रयासों की सराहना की. जिला प्रशासन का कहना है कि कोरोना को मात देने वाली इस कोरोना वरियर की बातों से कोरोना के खिलाफ लड़ रहे लोगों को संबल मिलता है.

हेमंत सोरेन और उनकी पत्नी कल्पना सोरेन की तीसरी कोरोना रिपोर्ट भी निगेटिव

Coronavirus In Jharkhand Update :   झारखंड में कोविड-19 से 330 लोगों की मौत, कोरोना संक्रमितों की संख्या 31 हजार के पार
Coronavirus in jharkhand update : झारखंड में कोविड-19 से 330 लोगों की मौत, कोरोना संक्रमितों की संख्या 31 हजार के पार 1

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और उनकी पत्नी कल्पना सोरेन की कोरोना जांच रिपोर्ट आ गयी है. दोनों की रिपोर्ट निगेटिव आयी है. यह तीसरा मौका है, जब मुख्यमंत्री और उनकी पत्नी ने कोरोना की जांच करवायी थी. हर बार उनकी रिपोर्ट निगेटिव आयी है.

शिबू सोरेन की तबीयत बिगड़ी, मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया

Coronavirus In Jharkhand Update :   झारखंड में कोविड-19 से 330 लोगों की मौत, कोरोना संक्रमितों की संख्या 31 हजार के पार
Coronavirus in jharkhand update : झारखंड में कोविड-19 से 330 लोगों की मौत, कोरोना संक्रमितों की संख्या 31 हजार के पार 2

झारखंड मुक्ति मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन की तबीयत सोमवार को अचानक बिगड़ गयी. कोरोना से संक्रमित श्री सोरेन को मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

हजारीबाग में एक युवक की गोली मारकर हत्या

हजारीबाग जिले के कटकमसांडी में गोली चलने से युवक की मौत हो गयी है. इससे क्षेत्र में दहशत है. कटकमसांडी थाना क्षेत्र के कासियाडीह गांव के समीप एक 18 वर्षीय युवक निक्की पांडे को अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी. गोली किसने मारी, इसकी जांच पड़ताल चल रही है. मृतक को तीन गोली मारी गयी है. बताया जाता है कि मृतक कटकमसांडी की एक सहिया दीदी का पुत्र था.

शिकायत के लिए थाने में बॉक्स

पलामू जिले के सतबरवा थाना प्रभारी रूपेश कुमार दुबे ने बताया कि सतबरवा थाना के कई कर्मियों का शनिवार को कोरोना टेस्ट कराया गया था. इसमें 2 पीएसआई की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है. उन्होंने बताया कि अगले 2 दिनों के लिए थाना को सील किया गया है. ग्रामीणों को परेशानी से बचाने के लिए थाना के बाहर आवेदन लेने के लिए बॉक्स रखा गया है. थाना परिसर को सैनिटाइज किया जा रहा है.

पलामू का सतबरवा थाना सील

पलामू जिले के सतबरवा थाना के 2 प्रशिक्षु दारोगा कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं. रविवार को कोरोना पॉजिटिव पुष्टि होने के बाद सतबरवा थाना को अगले 2 दिनों के लिए सील कर दिया गया है, दोनों संक्रमितों को एंबुलेंस से मेदिनीनगर के राजा मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल स्थित कोविड सेंटर भेज दिया है.

कोविड अस्पताल में घटिया भोजन देने का आरोप

जामताड़ा के कोविड अस्पताल, उदलबनी में संक्रमित मरीजों ने घटिया भोजन उपलब्ध कराने का आरोप लगाया है. इनका कहना है कि ना तो भोजन की गुणवत्ता सही है और ना ही उचित मात्रा में भोजन दिया जा रहा है. चावल है तो दाल नहीं और बिना नमक का भुजिया मरीजों को परोसा जा रहा है. इस संबंध में जामताड़ा डीसी ने बताया कि इस बात की जानकारी मीडिया के माध्यम से मिली है. सिविल सर्जन से बात कर जल्द व्यवस्था में सुधार किया जायेगा.

कोरोना के एक्टिव केसों की संख्या 9724

झारखंड में फिलहाल कोरोना के कुल एक्टिव केसों की संख्या 9724 हो गयी है. बोकारो जिले में 366, चतरा में 88, देवघर में 155, धनबाद में 753, दुमका में 121, पूर्वी सिंहभूम में 2173, गढ़वा में 116, गिरिडीह में 195, गोड्डा में 58, गुमला में 163, हजारीबाग में 287, जामताड़ा में 82, खूंटी में 204, कोडरमा में 195, लातेहार में 289, लोहरदगा में 118, पाकुड़ में 192, पलामू में 425, रामगढ़ में 340, रांची में 2500, साहिबगंज में 232, सरायकेला में 333, सिमडेगा में 159 और पश्चिमी सिंहभूम जिले में 270 एक्टिव केस हैं.

सात कोरोना संक्रमितों की मौत

पिछले 24 घंटे में झारखंड में सात कोरोना संक्रमितों की मौत हो गयी है. पूर्वी सिंहभूम जिले में 5, धनबाद में 1 और हजारीबाग जिले में 1 व्यक्ति की मौत कोरोना संक्रमण से हुई है. इसके साथ ही राज्य में अब तक कोरोना से 318 लोगों की मौत हो चुकी है.

754 संक्रमित स्वस्थ होकर लौटे घर

पिछले 24 घंटे में राज्य में कोरोना संक्रमण से 754 लोग स्वस्थ हुए. इसके साथ ही राज्य में अब तक कोरोना संक्रमण से 20136 लोग ठीक हो चुके हैं. रविवार को ठीक हुए 754 लोगों में से बोकारो में 25, चतरा में 41, दुमका में 21, धनबाद में 71, दुमका में 9, पूर्वी सिंहभूम में 252, गढ़वा में 13, गिरिडीह में 21, गोड्डा में 26, गुमला में 8, हजारीबाग में 3, जामताड़ा में 12, कोडरमा में 63, लातेहार में 17, लोहरदगा में 3, पाकुड़ में 6, पलामू में 18, रामगढ़ में 27, रांची में 70, सरायकेला में 7, सिमडेगा में 7 और पश्चिमी सिंहभूम जिले में 34 लोग कोरोना से ठीक हुए हैं.

रांची में सर्वाधिक 257 नये केस

झारखंड में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 967 नये मामले आये हैं. इसके साथ ही राज्य में अब तक कोरोना संक्रमण के कुल 30178 मामले आ चुके हैं. रविवार को मिले 967 नये मामलों में से बोकारो जिले में 62, चतरा में 6, देवघर में 64, धनबाद में 46, दुमका में 4, पूर्वी सिंहभूम में 146, गढ़वा में 15, गिरिडीह में 83, गोड्डा में 8, गुमला में 1, हजारीबाग में 31, जामताड़ा में 3, खूंटी में 14, कोडरमा में 19, लातेहार में 27, लोहरदगा में 16, पाकुड़ में 3, पलामू में 45, रामगढ़ में 34, रांची में 257, साहिबगंज में 24, सरायकेला में 10, सिमडेगा में 8 और पश्चिमी सिंहभूम में 41 नये कोरोना मरीज मिले हैं.

967 नये मामले, 7 की मौत

झारखंड में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 967 नये मामले सामने आये हैं. इसके साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 30 हजार पार हो गयी है. 7 संक्रमितों की मौत कोरोना संक्रमण से हो गयी है, जबकि 754 लोग कोरोना संक्रमण से ठीक होकर अपने घर लौट गये हैं.

Posted By : Guru Swarup Mishra

You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें