34.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

Coronavirus In Jharkhand Update : झारखंड में कोरोना संक्रमण के 591 नये मामले, 3 लोगों की हुई मौत

Coronavirus In Jharkhand Update : झारखंड में पिछले 24 घंटे में 591 नये कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. इसके साथ ही कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 19,469 हो गयी है. वहीं, पिछले 24 घंटे में 682 लोग ठीक भी हुए हैं. इस तरह से अब तक कोरोना संक्रमण से 10,555 लोग ठीक हो चुके हैं. मंगलवार को राज्य में 3 संक्रमितों की मौत के साथ अब तक 194 संक्रमितों की मौत हो चुकी है. राज्य में एक्टिव केस की संख्या 8,720 पहुंच गयी है. झारखंड में कोरोना वायरस से जुड़ी खबरों के लिए बने रहिए हमारे साथ...

लाइव अपडेट

झारखंड में 591 नये मामले, 3 लोगों की हुई मौत

झारखंड में मंगलवार को कोरोना संक्रमण के 591 नये मामले मिले हैं. वहीं 3 लोगों की मौत भी हो गयी है. मंगलवार को मिले 591 नये मामलों में से बोकारो में 10, चतरा में 2, देवघर में 10, धनबाद में 17, दुमका में 4, पूर्वी सिंहभूम में 150, गढ़वा में 8, गिरिडीह में 7, गोड्डा में 8, गुमला में 12, हजारीबाग में 12, खूंटी में 7, कोडरमा में 20, लातेहार में 7, पाकुड़ में 2, पलामू में 128, रामगढ़ में 20, रांची में 103, साहिबगंज में 11, सरायकेला में 13, सिमडेगा में 10 और पश्चिमी सिंहभूम में 30 नये मामले मिले हैं. वहीं, रांची, पश्चिमी सिंहभूम और देवघर में 1-1 व्यक्ति की मौत कोरोना से हुई है.

जामताड़ा में जवान सहित 7 कोरोना संक्रमित मिले

जामताड़ा जिले में मंगलवार को कोरोना संक्रमण के 7 नये मामले सामने आये हैं. इसमें 6 संक्रमित मरीज करमाटांड़ प्रखंड के तेलकियारी गांव का रहने वाला है. सभी एक ही परिवार से हैं. वहीं, उनके परिवार के 2 सदस्य बीते 9 अगस्त को संक्रमित पाये गये थे. जिनका कोविड-19 अस्पताल में इलाज जारी है. इसी परिवार के 3 अन्य सदस्य भी हाईली सस्पेक्टेड है, जिसमें 2 वर्ष की बच्ची भी शामिल है. वहीं, पुलिस लाइन का एक जवान भी कोरोना संक्रमित पाया गया है. जिले में अब एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 41 हो गयी है.

लोहरदगा में 6 नये कोरोना संक्रमित मिले

लोहरदगा जिले में कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है. मंगलवार को जिले में 6 नये कोरोना संक्रमित की पुष्टि सिविल सर्जन ने की है. इसमें 3 पुरुष और 3 महिला हैं. 3 पुरुषों में 15 वर्ष, 40 वर्ष और 50 वर्षीय व्यक्ति कोरोना संक्रमित हुए हैं. वहीं, 3 महिलाओं में 25 वर्ष, 31 वर्ष और 40 वर्ष की है. जिले में कुल कोविड-19 संक्रमितों की संख्या 349 पहुंच गयी है. वहीं, कोरोना संक्रमण से ठीक होने पर 14 लोगों को छुट्टी दी गयी है. अब तक जिले में 238 लोग स्वस्थ हो चुके हैं.

केपुर पंचायत के मुखिया कोरोना संक्रमित, मुखिया का घर हुआ सील

गुमला जिला अंतर्गत रायडीह प्रखंड स्थित केपुर पंचायत के मुखिया कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं. मुखिया के कोरोना संक्रमित होने पर प्रखड प्रशासन एवं स्वस्थ्य विभाग द्वारा मांझाटोली स्थित मुखिया के घर को पूरी तरह से सील कर दिया गया. साथ ही उसके घर में स्थित सारे दुकानों को भी बंद करा दिया गया है.

राज्य में कोरोना के बढ़ते मामलों के प्रति प्रधान सचिव गंभीर, दिये निर्देश

स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग के प्रधान सचिव डॉ नितिन मदन कुलकर्णी ने सभी जिलों के डीसी को पत्र लिखकर अतिरिक्त कोविड केयर सेंटर (CCC), डिस्ट्रिक्ट कोविड हेल्थ सेंटर (DCHC) और डिस्ट्रिक्ट कोविड हॉस्पिटल (DCH) चिह्नित करने का निर्देश दिया है. साथ ही अपने-अपने जिलों में सीसीसी, डसीएचसी अौर डीसीएच चिह्नित करते हुए 3 दिनों के भीतर इसकी सूची सुनिश्चित कराने को कहा गया है. बताया गया कि राज्य में लगातार कोरोना संक्रमण के मामलों में वृद्धि हो रही है. इसलिए यह आवश्यक है कि जिलों में सीसीसी, डीसीएचसी व डीसीएच में प्रयाप्त संख्या में बेड उपलब्ध हो. इसे लेकर विभिन्न जिलों में नये सीसीसी, डीसीएचसी व डीसीएच चिह्नित करने की आवश्कता है.

जेल में 104 कैदियों सहित 212 लोग संक्रमित

रांची की होटवार जेल में 104 कैदियों सहित 212 लोग संक्रमित हो गये हैं. तीन दिनों में सात सौ लोगों की जांच में सभी की रिपोर्ट आने के बाद इतने संक्रमित निकले हैं. इनमें पांच महिला सुरक्षाकर्मी शामिल हैं. उन्हें कोविड-19 सेंटर में भर्ती किया गया हैं, जबकि बाकी लोग जेल के आइसोलेशन वार्ड में इलाजरत हैं.

विधायक कमलेश सिंह का बॉडीगार्ड कोरोना पॉजिटिव

हुसैनाबाद विधायक कमलेश सिंह का बॉडीगार्ड कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. इसकी सूचना मिलते ही विधायक कमलेश सिंह समेत अन्य का सैंपल कोरोना जांच के लिए लिया गया.

रांची में 258 पुलिसकर्मी संक्रमित

रांची जिला में तैनात कुल 258 पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं. इनमें जिला बल के 152 तथा आइआरबी, जैप व अन्य पुलिसकर्मी की संख्या 100 है, वहीं बरियातू थाना प्रभारी सहित 18 पुलिसकर्मी संक्रमित हैं.

जमशेदपुर का रिकवरी रेट 40.43 फीसदी

जमशेदपुर में जुलाई से अब तक कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में वृद्धि होने के कारण जिले का रिकवरी रेट कम होकर 40.43 पर आ गया है. जून के प्रारंभ में जिले का रिकवरी रेट लगभग पचास पर पहुंच गया था और जिला प्रशासन द्वारा इसके और बढ़ने की उम्मीद जतायी गयी थी, लेकिन जुलाई और उसके बाद लगातार मरीजों की संख्या में वृद्धि होने व उसकी तुलना में कम मरीजों के स्वस्थ होकर घर लौटने के कारण जिले का रिकवरी रेट कम होकर 40.43 प्रतिशत पर पहुंच गया.

जमशेदपुर में 75 साल की बुजुर्ग महिला ने दी कोरोना को मात

पूर्वी सिंहभूम जिले में कोरोना के कहर के बीच संक्रमित मरीज स्वस्थ भी हो रहे हैं. हालांकि रिकवरी रेट धीरे-धीरे कम होता जा रहा है. जमशेदपुर में एक 75 साल की बुजुर्ग महिला ने कोरोना को मात दी है. उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी है. एक डीएसपी भी स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं.

कुजू नया बाजारटांड़ माइक्रो कंटेनमेंट जोन घोषित

बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए सोमवार को कुजू नया बाजारटांड को माइक्रो कंटेनमेंट जोन घोषित करते हुए आने-जाने वाले चारों ओर के रास्ते को बंद कर दिया गया. डटमा मोड़ के दशरथ मैरेज पैलेश को भी बंद कर दिया गया. साथ ही कामधेनु पेट्रोल पंप के समीप मिले एक मरीज के घर को भी कंटेनमेंट जोन घोषित कर सील कर दिया गया.

कुजू का बैंक ऑफ इंडिया किया जा रहा सैनिटाइज

रामगढ़ जिले के मांडू प्रखंड के कुजू में पिछले चार-पांच दिनों से कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ता जा रहा है. इससे लोग भयभीत हैं. कोरोना के कहर के कारण कुजू के बैंक ऑफ इंडिया को बंद कर दिया गया है और सैनिटाइज किया जा रहा है. मांडू अंचलाधिकारी राकेश कुमार श्रीवास्तव ने सोमवार को कुजू नयाबाजार टांड़ पहुंचकर कोरोना संक्रमित मरीज के इलाके को सील करते हुए परिवार के सभी सदस्यों को जांच कराने का निर्देश दिया. इस दौरान हल्का कर्मचारी द्वारा मरीज के घर के पास बास व लकड़ी के सहारे घेराबंदी की गयी.

कोरोना के एक्टिव केस 8,849

झारखंड में कोरोना के एक्टिव केस 8,849 हैं. इसके तहत बोकारो जिले में 234, चतरा में 204, देवघर में 241, धनबाद में 444, दुमका में 97, पूर्वी सिंहभूम में 1928, गढ़वा में 207, गिरिडीह में 230, गोड्डा में 369, गुमला में 199, हजारीबाग में 343, जामताड़ा में 56, खूंटी में 289, कोडरमा में 306, लातेहार में 196, लोहरदगा में 85, पाकुड़ में 132, पलामू में 320, रामगढ़ में 188, रांची में 1889, साहिबगंज में 215, सरायकेला में 274, सिमडेगा में 161 और पश्चिमी सिंहभूम जिले में 260 एक्टिव केस हैं.

कुजू ओपी के 8 पुलिसकर्मी संक्रमित

रामगढ़ जिला अंतर्गत कुजू और मांडू क्षेत्र में कोरोना वायरस संक्रमण का मामला हर दिन बढ़ रहा है. सोमवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, मांडू में 43 लोगों का सैंपल प्रभारी चिकित्सा प्रभारी डॉ अशोक राम, लैब टेक्नीशियन रघुवंशी चौधरी और शंभू कुमार महतो ने लिया. केंद्र में कुजू ओपी के 22 पुलिसकर्मियों का एंटीजन टेस्ट किट के माध्यम से सैंपल लिया गया. इसमें कुजू ओपी के 8 पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव पाये गये.

11 कोरोना संक्रमितों ने तोड़ा दम

झारखंड में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण से 11 लोगों की मौत हो चुकी है. इसके साथ ही अब तक राज्य में कोरोना संक्रमण से मौतों की संख्या 189 पहुंच गयी है. सोमवार को हुई 11 लोगों की मौत में पूर्वी सिंहभूम जिले में 5, पश्चिमी सिंहभूम में 2, साहिबगंज में 2, गढ़वा में 1 और देवघर से 1 व्यक्ति की मौत कोरोना से हो गयी है.

पूर्वी सिंहभूम में सर्वाधिक 67 नये संक्रमित

सोमवार को मिले 531 नये मामले में से बोकारो में 29, चतरा में 4, देवघर में 29, धनबाद में 14, दुमका में 8, पूर्वी सिंहभूम में 67, गढ़वा में 39, गिरिडीह में 10, गोड्डा में 3, गुमला में 18, हजारीबाग में 14, जामताड़ा में 2, खूंटी में 7, कोडरमा में 25, लातेहार में 27, लोहरदगा में 6, पाकुड़ में 1, पलामू में 60, रामगढ़ में 33, रांची में 62, साहिबगंज में 15, सरायकेला में 17, सिमडेगा में 29 और पश्चिमी सिंहभूम में 12 नये मामले मिले हैं.

कोरोना के 531 नये मामले

झारखंड में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 531 नये मामले सामने आये हैं. इसके साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या 18,786 हो गयी है. 11 संक्रमितों की मौत हो गयी है. इसके साथ ही राज्य में अब तक 189 कोरोना संक्रमितों ने दम तोड़ दिया है.

रांची में सर्वाधिक 233 संक्रमित स्वस्थ

सोमवार को ठीक हुए लोगों में से बोकारो में 8, चतरा में 38, दुमका में 8, पूर्वी सिंहभूम में 11, गढ़वा में 95, गिरिडीह में 57, गोड्डा में 3, गुमला में 60, हजारीबाग में 28, जामताड़ा में 3, कोडरमा में 6, पाकुड़ में 66, पलामू में 24, रामगढ़ में 27, रांची में 233, साहिबगंज में 5, सरायकेला में 3, सिमडेगा में 7 और पश्चिमी सिंहभूम में 17 लोग ठीक हुए हैं.

राज्य में कुल 9,748 संक्रमित स्वस्थ

सोमवार को नये कोरोना संक्रमितों की संख्या से अधिक ठीक होने वालों की संख्या रही. पिछले 24 घंटे में राज्य में 699 लोग कोरोना से ठीक हुए हैं. इस तरह से अब तक राज्य में 9,748 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं.

699 संक्रमित हुए स्वस्थ

झारखंड में कोरोना वायरस संक्रमण से लोग लगातार ठीक हो रहे हैं. पिछले कुछ दिनों में स्वस्थ हुए लोगों की संख्या में इजाफा हुआ है. सोमवार (10 अगस्त, 2020) को रांची में 233 लोगों ने कोरोना को मात दी है. साथ ही राज्य में 699 लोग कोरोना संक्रमण से ठीक हुए हैं. इसके साथ ही राज्य में 9,748 लोग कोरोना से स्वस्थ हो चुके हैं.

Posted By : Guru Swarup Mishra

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें