36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

Coronavirus In Jharkhand Update : झारखंड में कोरोना संक्रमण के 517 नये मामले मिले, 607 हुए ठीक

Coronavirus In Jharkhand Update :झारखंड में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमितों से अधिक ठीक होने वाले की संख्या रही. बुधवार को 607 लोगों ने कोरोना को मात दी है, जबकि एक दिन में राज्य में 517 नये कोरोना संक्रमित मिले हैं. बुधवार को मिले 517 नये काेरोना संक्रमितों की संख्या के साथ अब तक कुल 44,352 कोरोना संक्रमित राज्य में मिल चुके हैं. वहीं, पिछले 24 घंटे में 607 लोगों के कोरोना से ठीक होने के साथ ही राज्य में अब तक 28,971 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं. बुधवार को कोरोना से बोकारो जिला से एक व्यक्ति की मौत की खबर है. झारखंड में कोरोना वायरस से जुड़ी खबरों के लिए बने रहिए हमारे साथ...

लाइव अपडेट

बुधवार को कोरोन के 517 नये मामले मिले

झारखंड में बुधवार को 517 नये कोरोना संक्रमित मिले हैं. इसके साथ ही राज्य में अब तक कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 44,352 पहुंच गयी है. बुधवार को मिले 517 नये मामलों में से बोकारो जिला से 49, चतरा से 31, दुमका से 13, पूर्वी सिंहभूम से 4, गढ़वा से 2, गिरिडीह से 50, गुमला से 9, हजारीबाग से 14, खूंटी से 25, कोडरमा से 37, लातेहार से 10, पाकुड़ से 17, पलामू से 15, रामगढ़ से 34, रांची से 138, साहिबगंज से 19, सरायकेला से 41, सिमडेगा से 4 और पश्चिमी सिंहभूम जिला से 5 नये कोरोना संक्रमित मिले हैं.

एक दिन में 607 नये मामले मिले

राज्य में बुधवार को एक दिन में 607 लोगों ने कोरोना को मात दी है. इसके तहत बोकारो जिला में 44, चतरा में 11, दुमका में 6, गिरिडीह में 44, गढ़वा में 32, गुमला में 20, हजारीबाग में 38, खूंटी में 15, कोडरमा में 42, लातेहार में 13, पाकुड़ में 9, पलामू में 21, रांची में 189, सरायेकला में 36 और सिमडेगा जिला में 19 लोग कोरोना से ठीक हुए हैं. इसके साथ ही राज्य में काेरोना संक्रमण से 28,971 लोग ठीक हुए हैं.

कोडरमा में भवन प्रमंडल के जेई की मौत

कोडरमा में प्रशासनिक एवं स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही से बुधवार को भवन प्रमंडल के एक कनीय अभियंता की कोरोना संक्रमण के कारण मौत हो गयी. गत 31 अगस्त को झुमरीतिलैया ब्लॉक मैदान में लगे जांच शिविर में अपनी कोरोना जांच करायी थी. इस जांच में उन्हें कोरोना संक्रमित पाया गया था. इसके बावजूद उन्हें कोविड केयर अस्पताल में भर्ती करने की जगह उन्हें घर भेज दिया गया. इसी बची जेई की तबीयत खराब होने लगी. परिजनों ने स्वास्थ्य विभाग से संपर्क कर केयर सेंटर में भर्ती को लेकर गुहार लगाते रहे, पर किसी ने सुध नहीं ली. परेशान होकर जेई अपने एक रिश्तेदार के साथ उचित इलाज के लिए रांची जा रहे थे. रास्ते में बरही के पास उनकी मौत हो गयी. इधर, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डाॅ रंजीत कुमार ने कहा कि मृतक पहले से लीवर की समस्या से ग्रसित थे. जांच शिविर में उन्होंने किसी भी तरह की तकलीफ की बात नहीं बतायी.

कोडरमा के दूधीमाटी समेत अन्य वार्ड हुआ सेनेटाइज

वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड-19) से बढ़ते संक्रमण के मद्देनजर कोडरमा जिला प्रशासन इसकी रोकथाम में हरसंभव प्रयास कर रही है. जिला प्रशासन के निर्देशानुसार जिले को सेनेटाइज करने की प्रक्रिया भी लगातार जारी है. बुधवार को नगर पंचायत कोडरमा के द्वारा दूधीमाटी समेत विभिन्न वार्डों का सेनेटाइजिंग स्प्रे मशीन के माध्यम से सेनेटाइज किया गया. इस दौरान लोगों से मास्क, सेनेटाइज और सोशल डिस्टैंसिंग अपनाने की अपील भी की गयी.

कोरोना संक्रमण की रोकथाम को लेकर देवघर डीसी ने की समीक्षा बैठक

देवघर में कोरोना संक्रमण की रोकथाम को लेकर जिला प्रशासन सचेत है. डीसी कमलेश्वर प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में आज समाहरणालय सभागार में नोवल कोरोना वायरस (COVID-19) की रोकथाम को लेकर तैयारियों की समीक्षा बैठक की गयी. बैठक में डीसी द्वारा प्रखंड अंतर्गत कोरोना संक्रमण के मामलों की जानकारी प्राप्त की गयी. वहीं, मास्क, सैनिटाइजर और सोशल डिस्टैंसिंग का हर हाल में पालन सुनिश्चित करने की अपील की गयी.

पांच साल की मासूम की हत्या

जमशेदपुर के सोनारी थाना अंतर्गत कपाली बस्ती की रहने वाली पांच साल की मासूम बच्ची का शव पुलिस ने नदी किनारे जंगल से बरामद किया है. बच्ची का एक हाथ कटा हुआ है, जबकि उसके शरीर पर कई जगह जलने के निशान पाये गये हैं. बच्ची पिछले 3 दिनों से लापता थी. सोनारी थाने में उसके परिजनों ने सनहा दर्ज कराया था.

10 नये संक्रमित, 38 हुए स्वस्थ

खूंटी : खूंटी जिले में मंगलवार को 10 नये कोरोना मरीज मिले हैं. इसके साथ ही जिले में कोरोना मरीजों की संख्या 727 हो गयी है. सीएस ने बताया कि कुल 38 मरीज स्वस्थ हुए हैं. इसके साथ ही जिले में स्वस्थ होनेवाले मरीजों की संख्या 583 हो गयी है. सक्रिय मरीजों की संख्या 189 है.सोमवार को प्रखंड कार्यालय के प्रधान सहायक और मनरेगा के एक जेइ के कोरोना पॉजिटिव होने पर दफ्तर को 72 घंटे के लिए सील कर दिया गया है.

28304 सैंपल की हुई जांच

झारखंड में मंगलवार को कुल 25100 सैंपल लिये गये, जिसमें 28304 सैंपल की जांच हुई है. राज्य में अबतक 961656 सैंपल लिये गये हैं और 950015 सैंपल की जांच हो चुकी है. इस समय बैकलॉग में 11641 सैंपल हो गया है.

जेपीएससी कार्यालय के 10 कर्मी कोरोना पॉजिटिव

रांची : झारखंड लोक सेवा आयोग (जेपीएससी) कार्यालय के 10 कर्मी कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं. इसके बाद एहतियात के तौर पर जेपीएससी कार्यालय को तीन सितंबर तक के लिए बंद कर दिया गया है. कार्यालय को सैनिटाइज किया जा रहा है.

सीआइडी मुख्यालय में 13 कर्मी संक्रमित

रांची : सीआइडी मुख्यालय में पदस्थापित 13 पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित मिले. कुछ कर्मियों की जांच रिपोर्ट आनी बाकी है. इससे अन्य कर्मियों में दहशत है. सीआइडी में लगातार कोरोना संक्रमित मिलने की वजह से कामकाज पर असर पड़ा है.

विधायक अंबा प्रसाद रिम्स में भर्ती

बड़कागांव से कांग्रेस विधायक अंबा प्रसाद प्रसाद मंगलवार की रात को रिम्स में भर्ती हो गयीं. उनको रिम्स के पेइंग वार्ड में भर्ती किया गया है. सोमवार को जांच करने पर वह कोरोना पॉजिटिव पायी गयी थीं.

कोरोना संक्रमित डकरा-केडीएच पीओ का निधन

डकरा व केडीएच पीओ मिथिलेश कुमार का सोमवार रात एक बजे रांची मेडिका अस्पताल में निधन हो गया. उन्हें ब्रेन स्ट्रोक के बाद 22 अगस्त को यहां भर्ती कराया गया था. वे कोरोना पॉजिटिव पाये गये थे. वेंटिलेटर पर तीन दिन रहने के बाद जेनरल वार्ड में उन्हें शिफ्ट कर दिया गया था और वे सामान्य रूप से बच्चों से बातचीत कर रहे थे, लेकिन रात एक बजे हार्ट अटैक आने से उनका निधन हो गया. आपको बता दें कि पहले से बीमार चल रही उनकी पत्नी सुशीला देवी की मौत कोरोना पॉजिटिव होने के बाद 11 अगस्त को इसी अस्पताल में हो गयी थी और 21 दिन बाद इनका भी देहांत हो गया.

मांडू विधायक कोरोना संक्रमित

मांडू के विधायक जयप्रकाश भाई पटेल भी कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं. बड़कागांव की विधायक अंबा प्रसाद को कोरोना पॉजिटिव पाये जाने के बाद रिम्स में शिफ्ट कर दिया गया है.

969 संक्रमित हुए स्वस्थ

झारखंड में मंगलवार को 969 लोग ठीक हुए. इनमें बोकारो से 49, चतरा से 10, देवघर से 38, धनबाद से 58, दुमका से पांच, पूर्वी सिंहभूम से 116, गढ़वा से 32, गोड्डा से 17, गिरिडीह से 194, गुमला से छह, हजारीबाग से 31, जामताड़ा से 15, खूंटी से चार, कोडरमा से 37, लातेहार से 16, लोहरदगा से 45, पलामू से 58, रामगढ़ से 38, रांची से 60, सरायकेला से 60, पश्चिमी सिंहभूम से 73 व सिमडेगा से सात कोरोना संक्रमित स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं.

बोकारो से 203 नये कोरोना संक्रमित

झारखंड में पिछले 24 घंटे में 2064 नये कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. इनमें बोकारो से 203, चतरा से 15, देवघर से 31, धनबाद से 32, दुमका से 18, पूर्वी सिंहभूम से 244, गढ़वा से 19, गिरिडीह से 155, गोड्डा से पांच, गुमला से 25, हजारीबाग से 70, जामताड़ा से 22, खूंटी से 39, कोडरमा से 10, लातेहार से तीन, लोहरदगा से छह, पाकुड़ से 10, पलामू से 31, रामगढ़ से 70, साहिबगंज से 13, सरायकेला से 48, पश्चिमी सिंहभूम से 33 और सिमडेगा से 11 नये संक्रमित मिले हैं.

स्वास्थ्य मंत्री हुए स्वस्थ, मिली छुट्टी

कोरोना संक्रमित स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता स्वस्थ होकर मंगलवार को डिस्चार्ज किये गये हैं. दूसरी ओर मांडू विधायक जयप्रकाश भाई पटेल भी कोरोना पॉजिटिव हो गये हैं. रांची में कुल 951 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. झारखंड में इस समय कुल एक्टिव केस 15256 हैं.

10 संक्रमितों की मौत

कोरोना से पिछले 24 घंटे में 10 मरीजों की मौत हो गयी है. इनमें रांची से चार, जमशेदपुर से तीन, धनबाद, साहिबगंज व पलामू से एक-एक मरीज की मौत हो गयी है. इसके साथ ही कोरोना से अबतक 428 की मौत हो गयी है. वहीं मंगलवार को 2064 पॉजिटिव मिले हैं. अबतक राज्य में 43833 पॉजिटिव मिल चुके हैं, जिनमें 28149 स्वस्थ हो चुके हैं.

2064 नये संक्रमित मरीज

झारखंड में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 2064 नये मरीज मिले हैं. इसके साथ ही कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 43833 हो गयी है. 10 संक्रमितों की मौत हो गयी है. इसके साथ ही कोरोना से मरनेवालों की संख्या बढ़कर 428 हो गयी है. 969 मरीज स्वस्थ हुए. इसके साथ ही राज्य में अब तक 28149 संक्रमित स्वस्थ हो चुके हैं. राज्य में कोरोना के कुल एक्टिव केस 15256 हैं.

Posted By : Guru Swarup Mishra

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें