31.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

Coronavirus in Jharkhand Update: झारखंड में कोरोना से 85 की मौत, 457 नये कोरोना पॉजिटिव केस मिले, कुल आंकड़ा 8 हजार के पार

Coronavirus in Jharkhand Update : झारखंड में कोरोना से अब तक 85 लोगों की मौत हो चुकी है. रविवार (26 जुलाई, 2020) को रांची और कोडरमा में 1-1 व्यक्ति की कोरोना के संक्रमण से मौत हो गयी. वहीं, राज्य के सभी 24 जिलों से कोरोना के कुल 457 नये मामले सामने आये. इनमें सबसे ज्यादा 96 मामले रांची के हैं. चतरा, पूर्वी सिंहभूम से 28-28, गढ़वा से 17, दुमका से 12, गिरिडीह से 14, गोड्डा से 9, गुमला से 38, हजारीबाग से 33, जामताड़ा से 5, खूंटी से 4, कोडरमा से 58, लातेहार से 3, पाकुड़ से 4, पलामू से 5, रामगढ़ से 6, रांची से 96, साहिबगंज से 16, सरायकेला से 8, पश्चिमी सिंहभूम से 34, बोकारो, देवघर से 1-1, धनबाद से 2 नये मामले सामने आये हैं. इसके साथ ही कोरोना से संक्रमित केस 8,349 हो गये हैं.

लाइव अपडेट

झारखंड में 457 नये कोरोना पॉजिटिव मिले, कुल आंकड़ा 8 हजार के पार

झारखंड में कोरोना से अब तक 85 लोगों की मौत हो चुकी है. रविवार (26 जुलाई, 2020) को रांची और कोडरमा में 1-1 व्यक्ति की मौत हो गयी. 24 जिलों से कुल 457 नये मामले सामने आये. चतरा, पूर्वी सिंहभूम से 28-28, गढ़वा से 17, दुमका से 12, गिरिडीह से 14, गोड्डा से 9, गुमला से 38, हजारीबाग से 33, जामताड़ा से 5, खूंटी से 4, कोडरमा से 58, लातेहार से 3, पाकुड़ से 4, पलामू से 5, रामगढ़ से 6, रांची से 96, साहिबगंज से 16, सरायकेला से 8, पश्चिमी सिंहभूम से 34, बोकारो, देवघर से 1-1, धनबाद से 2 नये मामले सामने आये हैं. इसके साथ ही कोरोना से संक्रमित केस 8,349 हो गये हैं.

लालू प्रसाद यादव की कोरोना रिपोर्ट आ गयी

लालू प्रसाद यादव की कोरोना रिपोर्ट आ गयी है. उनकी रिपोर्ट निगेटिव आयी है. शनिवार को उनकी कोरोना जांच के लिए सैंपल लिये गये थे. रिम्स के प्राइवेट वार्ड में उनके एक कर्मचारी के कोरोना पॉजिटिव पाये जाने के बाद लालू समेत सभी लोगों के सैंपल की जांच गयी.

पारस हॉस्पिटल में जैप-2 के जवान की मौत

जैप-2 के सब इंस्पेक्टर का पारस हॉस्पिटल में देहांत हो गया है. सूचना है कि वह कोरोना पॉजिटिव थे. 20 जुलाई को पारस हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था. झारखंड पुलिस एसोसिएशन ने मांग की है कि उनके आश्रितों को 50 लाख रुपये मुआवजा दिया जाये या फिर उग्रवादी हिंसा में शहीद होने वाले जवानों को जो लाभ मिलता है, वह लाभ जवान के परिवार को मिले.

6 अगस्त तक झारखंड हाइकोर्ट में नहीं होगी किसी मामले की सुनवाई

COVID19 के बढ़ते दुष्प्रभाव के मद्देनजर झारखंड हाइकोर्ट में 27 जुलाई से 6 अगस्त तक अवकाश घोषित कर दिया गया है. महानिबंधक ने इसकी अधिसूचना जारी कर दी है. 18 मई से 6 जून तक ग्रीष्मावकाश को स्थगित रखा गया था. उसी के बदले 27 जुलाई से 6 अगस्त तक को वार्षिक अवकाश घोषित किया गया है.

हेमंत सोरेन ने बतायी झारखंड में क्यों बढ़ रही है कोरोना के मरीजों की संख्या

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने रविवार (26 जुलाई, 2020) को बताया कि प्रदेश में कोरोना के मरीजों की संख्या क्यों बढ़ रही है. श्री सोरेन ने होटवार में कोविड केयर सेंटर का निरीक्षण करने के बाद कहा, ‘राज्य में हमने टेस्टिंग की दर पहले से बहुत बढ़ायी है. इसलिए संक्रमित लोगों की संख्या में भी बढ़ोतरी दिख रही है. टेस्टिंग और बढ़ेगी.’ मुख्यमंत्री ने कहा कि बढ़ी टेस्टिंग से मिलने वाली जानकारी से हम बेहतर प्लानिंग कर सकते हैं और कर रहे हैं. सरकार तत्पर है.

रिम्स के डॉक्टर-नर्सों पर मंडराया कोरोना का खतरा

झारखंड के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल राजेंद्र इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (रिम्स) के कैंटीन के तीन कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव निकले हैं. इसकी वजह से उन डॉक्टरों और नर्सों के कोरोना से संक्रमित होने का खतरा बढ़ गया है, जो यहां खाने या चाय-कॉफी पीने आते थे.

हेमंत ने विस्थापित कॉलोनी में बन रहे कोविड वार्ड का जायजा लिया

Coronavirus In Jharkhand Update:  झारखंड में कोरोना से 85 की मौत, 457 नये कोरोना पॉजिटिव केस मिले, कुल आंकड़ा 8 हजार के पार
Coronavirus in jharkhand update: झारखंड में कोरोना से 85 की मौत, 457 नये कोरोना पॉजिटिव केस मिले, कुल आंकड़ा 8 हजार के पार 1

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने रविवार को रांची के कूटे स्थित विस्थापित कॉलोनी के नवनिर्मित आवासों में बनाये जाने वाले कोविड वार्ड के व्यवस्था का जायजा लिया एवं अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये.

गुमला शहर में सेल्फ लॉकडाउन, 31 जुलाई तक बंद रहेंगी दुकानें

Coronavirus In Jharkhand Update:  झारखंड में कोरोना से 85 की मौत, 457 नये कोरोना पॉजिटिव केस मिले, कुल आंकड़ा 8 हजार के पार
Coronavirus in jharkhand update: झारखंड में कोरोना से 85 की मौत, 457 नये कोरोना पॉजिटिव केस मिले, कुल आंकड़ा 8 हजार के पार 2

गुमला शहर में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए चैंबर ऑफ कॉमर्स के सेल्फ लॉकडाउन के फैसले को गुमला के सभी व्यापारियों का भारी समर्थन मिला. रविवार को पूरा शहर स्वत:स्फूर्त बंद रहा. व्यापारियों ने कहा है कि 31 जुलाई तक वे अपने प्रतिष्ठान को बंद रखेंगे.

गुमला के भरनो में कोरोना को हराकर घर लौटा अस्पताल कर्मचारी

भरनो अस्पताल के कोविड केयर सेंटर में इलाजरत कोरोना संक्रमित मरीज को रविवार को छुट्टी दे दी गयी. उसे 14 दिन तक होम कोरेंटिन में रहने के लिए कहा गया. 18 जुलाई को भरनो अस्पताल के एक कर्मचारी की रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर उसे भरनो अस्पताल में भर्ती कराया गया था. शनिवार को उसकी कोरोना जांच हुई. रविवार को रिपोर्ट निगेटिव आयी. इसके बाद उसे अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी.

चतरा में कोरोना के कुल मामले 269

चतरा जिले में कोरोना के कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 269 हो गयी है. इनमें कोरोना के सक्रिय मरीज 99 हैं. 170 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं.

19 नये संक्रमितों की पुष्टि

चतरा : चतरा जिले के उपायुक्त ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि देर रात कोरोना के 19 नये संक्रमित मरीज मिले हैं. इनमें सीआरपीएफ परिसर से 17, 1 पुलिसकर्मी एवं 1 स्वास्थ्यकर्मी शामिल हैं.

जुलाई में बढ़ी कोरोना जांच

30 जून को राज्य में 1,39,991 लोगों की जांच हुई थी. वहीं 25 जुलाई तक राज्य में 2,53,411 लोगों की जांच हो गयी है. इससे यह भी साफ है कि जुलाई में जांच की संख्या भी बढ़ी है.

265 नये संक्रमित, आंकड़ा पहुंचा 7892

झारखंड में पिछले 24 घंटे में कोरोना से 9 संक्रमितों की मौत के साथ मृतकों की संख्या बढ़कर 85 हो गयी है. 265 नये मामले सामने आये हैं. इसके साथ ही कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 7892 पहुंच गया है. 4288 एक्टिव मामले हैं, जबकि अब तक 3521 संक्रमित स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं.

25 दिन में 3.31 फीसदी की दर से बढ़े संक्रमित

झारखंड में जुलाई माह के 25 दिनों में 1,13,420 संक्रमितों की जांच हुई है, जिसमें से 3,672 कोरोना संक्रमित पाये गये हैं. यानी 3.34 फीसदी की दर से कोरोना संक्रमित बढ़े हैं.

वेंटिलेटर पर गंभीर बीमारी से पीड़ित मरीज

रिम्स आइसीयू इंचार्ज डॉ प्रदीप भट्टाचार्य ने बताया कि आइसीयू में जितने लोगों को अभी तक वेंटिलेटर पर रखना पड़ा है, वह सभी किसी न किसी गंभीर बीमारी से पहले से पीड़ित थे.

गंभीर बीमारी वालों को ज्यादा खतरा

झारखंड में बिना लक्षणवालों में भी कुछ दिन बाद कोरोना के लक्षण सामने आने लगे हैं. कोरोना का खतरा सबसे ज्यादा गंभीर बीमारीवालों को है.

लक्षणवालों की बढ़ रही संख्या

रिम्स टास्क फोर्स के डॉक्टर बताते हैं कि पहले झारखंड में सिर्फ बिना लक्षणवाले संक्रमित ही कोविड अस्पताल में भर्ती होते थे, लेकिन अब लक्षण वालों की संख्या बढ़ रही है.

बुखार व गले में होगी समस्या

कोरोना संक्रमितों की संख्या जिस गति बढ़ रही है, उसमें एसिम्टोमैटिक (बिना लक्षणवाले) के साथ-साथ सिम्टम (लक्षणवाले) वालों की संख्या बढ़ जायेगी. बुखार और गले में समस्या के साथ अन्य लक्षण भी दिखायी देने लगेंगे.

बचाव ही है कोरोना का उपाय

विशेषज्ञों की मानें, तो कोरोना संक्रमण की यही रफ्तार रही, तो अगस्त तक एक्टिव केसों की संख्या 10,000 पार कर जायेगी. उनका कहना है कि इससे बचाव के लिए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हो और मास्क का प्रयोग लोग अनिवार्य रूप से करें.

स्वस्थ होने की दर घटी

झारखंड में 25 जुलाई तक कुल संक्रमितों की संख्या 7,886 हो गयी, जिसमें एक्टिव केस 4,237 हैं. स्वस्थ होने की दर भी जुलाई में घट गयी है. जून में जहां करीब 75 फीसदी स्वस्थ होने की दर थी, वह जुलाई में घटकर करीब 44 फीसदी रह गयी है.

जुलाई में बढ़ा संक्रमण

झारखंड में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या बढ़ती जा रही है. जून महीने तक वायरस की गति धीमी थी. जुलाई माह आते ही संक्रमण की रफ्तार भी तेजी से बढ़ रही है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार 30 जून को राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 2,430 थी, जिसमें एक्टिव केस मात्र 566 थे.

167 हुए स्वस्थ

झारखंड में 25 जुलाई को 167 संक्रमित स्वस्थ होकर घर चले गये हैं. इसमें सबसे ज्यादा रांची के 55, पलामू के 40, पूर्वी सिंहभूम से 20, पश्चिमी सिंहभूम से 19, लातेहार व चतरा से आठ-आठ, बोकारो से सात, कोडरमा व दुमका से तीन-तीन, गिरिडीह व सरायकेला से दो-दो शामिल हैं. इसके साथ ही राज्य में अब तक 3521 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं.

रांची से सर्वाधिक 127 नये संक्रमित

झारखंड में 25 जुलाई (शनिवार) को कोरोना के 259 नये संक्रमित मिले हैं. स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, शनिवार को रांची से 127, पूर्वी सिंहभूम से 35, सरायकेला से 32, पलामू से 26, प सिंहभूम से 15, रामगढ़ से छह, हजारीबाग से पांच, गढ़वा व गिरिडीह से चार-चार,धनबाद में तीन, देवघर एवं सिमडेगा से एक-एक संक्रमित मिले हैं.

रांची में दो की मौत

रांची के रिम्स में 25 जुलाई को दो कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है इनमें एक रांची का था, जबकि दूसरा औरंगाबाद का रहनेवाला बताया जा रहा है.

259 नये संक्रमित

झारखंड में 25 जुलाई को 259 नये कोरोना संक्रमितों की पुष्टि हुई है. इसके साथ ही कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 7,886 पहुंच गयी है. इनमें एक्टिव केस 4,237 हैं.

अब तक 85 की मौत

झारखंड में कोरोना संक्रमितों के साथ-साथ मृतकों का भी आंकड़ा बढ़ता जा रहा है. 25 जुलाई को कोरोना से 9 संक्रमितों की मौत हो गयी. इनमें अधिकतर गंभीर रोग से पीड़ित थे. अब तक राज्य में कुल 85 लोगों की मौत हो चुकी है.

जमशेदपुर से सर्वाधिक पांच की मौत

पिछले 24 घंटे में झारखंड में कुल नौ कोरोना संक्रमितों की मौत हो गयी. जमशेदपुर में सर्वाधिक पांच कोरोना संक्रमितों की मौत हो गयी है. रांची के रिम्स में दो, जमशेदपुर में पांच, रामगढ़ व धनबाद के एक-एक संक्रमित की मौत हो गयी.

नौ की मौत

झारखंड में कोरोना संक्रमितों के साथ-साथ मौत का आंकड़ा भी बढ़ता जा रहा है. पिछले 24 घंटे में नौ और संक्रमित मरीजों की जान चली गयी. इसके साथ ही अब तक राज्य में 85 कोरोना मरीजों ने दम तोड़ दिया है.

Posted By : Guru Swarup Mishra

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें