Coronavirus In Jharkhand : कोरोना संक्रमित मृतकों के आश्रितों को सरकारी योजनाओं का मिलेगा लाभ, चार सदस्यीय कमेटी गठित

Coronavirus In Jharkhand, रांची न्यूज : कोरोना संक्रमण से अपनी जान गंवा चुके लोगों के आश्रितों को अब सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिलेगा. इस दिशा में रांची जिला प्रशासन ने पहल की है. इसके लिए रांची के उपायुक्त छवि रंजन ने योग्य आश्रितों को लाभ देने के लिए चार सदस्यीय कमेटी का गठन किया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 11, 2021 5:33 PM

Coronavirus In Jharkhand, रांची न्यूज : कोरोना संक्रमण से अपनी जान गंवा चुके लोगों के आश्रितों को अब सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिलेगा. इस दिशा में रांची जिला प्रशासन ने पहल की है. इसके लिए रांची के उपायुक्त छवि रंजन ने योग्य आश्रितों को लाभ देने के लिए चार सदस्यीय कमेटी का गठन किया है.

कोरोना संक्रमित मृतकों के आश्रितों को सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ देने के लिए रांची के उपायुक्त छवि रंजन द्वारा चार सदस्यीय समिति बनायी गयी है. इसमें निदेशक एनईपी रांची को अध्यक्ष जबकि जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, जिला आपूर्ति पदाधिकारी और सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा (रांची) को सदस्य बनाया गया है.

Also Read: Coronavirus In Jharkhand : UP समेत देश के 8 राज्यों को प्राणवायु की आपूर्ति कर रही है BSL, कोरोना योद्धा ऑक्सीजन टैंकर ड्राइवरों और खलासी को करा रही मुफ्त भोजन

रांची जिले से सभी इंसिडेंट कमांडर को कोरोना से संक्रमित मृतकों के आश्रितों के सामाजिक अंकेक्षण के लिए फॉर्मेट दिया गया है. इंसिडेंट कमांडर द्वारा प्रतिवेदन प्राप्त होने के बाद समिति योग्य आश्रितों को विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं जैसे पेंशन योजना, राशन कार्ड आदि का लाभ देने की समीक्षा करेगी.

Also Read: Coronavirus In Jharkhand : हौसले से 81 साल की उम्र में पूर्व विधायक व झारखंड आंदोलनकारी बहादुर उरांव ने दी कोरोना को मात, रांची में नहीं हो सकी थी इलाज की व्यवस्था

रांची के उपायुक्त छवि रंजन ने योग्य आश्रितों का प्रतिवेदन जल्द से जल्द तैयार करने का निर्देश दिया है. उन्होंने अधिकारियों से कहा है कि योग्य आश्रितों को ससमय लाभ सुनिश्चित कराएं.

Also Read: Coronavirus In Jharkhand : कोरोना काल में रेलकर्मियों को अब ऑक्सीजन को लेकर नहीं होगी परेशानी, दक्षिण पूर्व रेलवे के अस्पतालों में लगेगा ऑक्सीजन गैस प्लांट, पढ़िए क्या है प्लान

Posted By : Guru Swarup Mishra

Next Article

Exit mobile version