32.1 C
Ranchi
Thursday, March 28, 2024

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Corona Vaccination Update News : कोरोना वैक्सीन की कमी के बीच राहत की खबर, झारखंड को मिला 58 हजार से अधिक का डोज, गुरुवार को फिर शुरू होगा टीकाकरण

Corona Vaccination Update news (रांची) : झारखंड में कोरोना वैक्सीन की कमी के बीच बुधवार को राहत की खबर आयी. राज्य सरकार के आग्रह पर केंद्र सरकार ने 58,590 टीका का डोज भेज दिया है. कोराेना वैक्सीन के आने से अब गुरुवार से राज्य के सभी जिलों में टीकाकरण अभियान शुरू हो जायेगा. वहीं, आगामी 2 जुलाई, 2021 को राज्य में कोविशिल्ड के 6 लाख डोज आने की संभावना है.

Corona Vaccination Update news (रांची) : झारखंड में कोरोना वैक्सीन की कमी के बीच बुधवार को राहत की खबर आयी. राज्य सरकार के आग्रह पर केंद्र सरकार ने 58,590 टीका का डोज भेज दिया है. कोराेना वैक्सीन के आने से अब गुरुवार से राज्य के सभी जिलों में टीकाकरण अभियान शुरू हो जायेगा. वहीं, आगामी 2 जुलाई, 2021 को राज्य में कोविशिल्ड के 6 लाख डोज आने की संभावना है.

झारखंड में कोरोना वैक्सीन की कमी के कारण टीकाकरण अभियान पर असर पड़ने लगा है. वैक्सीन नहीं होने के कारण सोमवार से ही राज्य के कई क्षेत्रों में वैक्सीन सेंटर पर ताले लटके पड़े. इससे लोगों में काफी मायूसी है. राज्य सरकार समेत लोगों ने केंद्र सरकार से आबादी के अनुसार वैक्सीन डोज उपलब्ध कराने की अपील की है.

बता दें कि सोमवार (28 जून, 2021) को वैक्सीन का कुल 82,652 डोज ही बचा था, जिसे मंगलवार (29 जून, 2021) को दे दिया गया. इसके बाद से राज्य में वैक्सीन का डोज नहीं बचने से वैक्सीन सेंटर पर वैक्सीन देने के कार्यक्रम को रोकना पड़ा था. लेकिन, राज्य सरकार के आग्रह पर केंद्र सरकार ने 58,590 टीका का डोज भेजा है. इससे जहां एक जुलाई को दोबारा वैक्सीन अभियान शुरू हो जायेगा, वहीं 2 जुलाई को 6 लाख डोज और आ जायेगा.

Also Read: हजारीबाग के किसान अशोक ने ई-नैम पोर्टल पर 8 लाख का किया व्यापार, तो फुलेश्वर ने 1700 क्विंटल से अधिक बेचे तरबूज, पीएम मोदी गुरुवार को दोनों से जानेंगे सफलता का राज

मंगलवार को राज्य सरकार ने केंद्र सरकार से प्राइवेट हॉस्पिटल को मिलने वाले कोरोना टीका का कोटा कम करने का आग्रह किया है. राज्य में प्राइवेट हॉस्पिटल के लिए तय 25 फीसदी कोटा को कम कर 5 फीसदी करने का अनुरोध किया गया है. वहीं, केंद्र से राज्य को मिलने वाले टीका के 75 फीसदी कोटा को बढ़ा कर 95 फीसदी करने को कहा गया है.

Posted By : Samir Ranjan.

You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें